भेटौरा पंचायत में यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
![]()
गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत में विश्व यक्ष्मा दिवस पर शुक्रवार को मुखिया अनिता देवी, उप मुखिया धीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रो द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में भेटौरा उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डा. शशिमा पटेल, सभी वार्ड सदस्य, समाज सेवी दिलीप प्रसाद यादव, आशा कार्यकर्ता,जीविका सीएम, ग्रामीण जनता शामील होकर लोगो को यक्ष्मा रोग से बचाव एवं चिकित्सा के बारे में बताया गया।
छात्रो ने स्लोगन बोलकर ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली भेटौरा मध्य विद्यालय से शुरू कर भेटौरा गांव का सभी गली होते हुए पंचायत सरकार भवन तक आकर समाप्त किया गया। चिकित्सक लोगो के दरवाजे तक जाकर यक्ष्मा रोग कैसे होता है। यक्ष्मा रोग होने पर क्या करना चाहिए।
यक्ष्मा रोगी को मिलने वाली निशुल्क सरकारी सुविधा आदि की जानकारी दिया गया। चिकित्सक ने लोगो को यह भी बताया यक्ष्मा रोगी का इलाज मुफ्त में सभी सरकारी अस्पतालों में की जाती है। इसका लाभ यक्ष्मा रोगी अवश्य ले।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।



गया। शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मण्डप में भारतीय जनता पार्टी नगर प्रखण्ड दक्षिणी मण्डल के आठ शक्ति केन्द्र प्रमुखो की बैठक हुआ। जिसमें बूथ कमिटी के सत्यापन एवं पन्ना प्रमुखों का सत्यापन किया गया
गया। बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समेकित जाँच चौकी डोभी पर अवैध वसूली करने वाले दो होमगार्ड जवान समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।


गया/गुरुआ। गुरुआ-दरियापुर मुख्य मार्ग बैजू धाम मोड़ के पास शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गया/फतेहपुर। फतेहपुर में इन दिनों ईट-भठ्ठा संचालक द्वारा नियम को दरकिनार कर बेखौफ होकर नदी एवं खेत से मिट्टी-रेत की अवैध ढुलाई धड़ल्ले से की जा रही है। इस अवैध कार्य के प्रति प्रसाशन बिल्कुल अनभिग्य बनी बैठी है। इसकी जानकरी प्रसाशन को नहीं है। प्रसाशन की ढील के कारण मिट्टी-रेत आदि की अवैध ढुलाई का धंधा फल फूल रहा है। कोई भी मिट्टी या रेत की ढुलाई के लिए स्थानीय सीओ से आदेश निर्गत कराना पड़ता है।
गया। जिलाधिकारी द्वारा आज महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया के बगल में निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे एजेंसी को निर्देश दिया कि मई 2023 के अंत तक कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी लेने पर एजेंसी के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 7 मंजिला राज्य अतिथि गृह बनाया जा रहा है।
गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता में कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय विशिष्ट शिविर में "विश्व यक्ष्मा दिवस" के अवसर पर समाज में ट्यूबरकुलोसिस बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों ने 'पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता' के तहत रंग-बिरंगे पोस्टर्स बनाये।
Mar 24 2023, 21:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.7k