बिहार के गया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : समेकित जाँच चौकी डोभी पर अवैध वसूली करने वाले दो होमगार्ड जवान समेत चार गिरफ्तार
गया। बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समेकित जाँच चौकी डोभी पर अवैध वसूली करने वाले दो होमगार्ड जवान समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डोभी चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों, होमगार्ड के जवान तथा प्राईवेट व्यक्तियों द्वारा अवैध राशि वसूली की शिकायत मिल रही थी। जिसके आलोक में शेरघाटी सहायक पुलिस अधीक्षक, बाराचट्टी थाना अध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद करवाई के क्रम में चालक निशानदेही पर दलाल राकेश कुमार, पिता अजय कुमार केसरी उर्फ अज्जु लाल ग्राम रटनी थाना बाराचट्टी को पकड़ा गया, परंतु कुछ दलाल भागने में सफल रहा। चालक के लिखित आवेदन के आधार पर बाराचट्टी थाना कांड सं0-307 / 23, दि० - 23.03.2023, धारा-341/323/386/387/ 34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार से पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपना अवैध वसूली की संलिप्तता को स्वीकारा और बताया की वह और उनके साथी गाड़ी को साईड लगाते हैं और चालक को चालान कटाने के लिए खिड़की पर भेजते हैं जो चालक चालान नहीं कटाना चाहते हैं। उससे नाजायज राशी वसूली करते है। नहीं देने पर रंगदारी पूर्वक मारपीट एवं धमकी देकर राशि वसूली करते है तथा इसे वहां पर काउण्टर पर डाटा ऑपरेटर सुमन कुमार एवं अन्य ऑपरेटर रखे हैं और उक्त कार्य के लिए उसे एवं अन्य लोगों को राशि देते हैं। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि छापामारी के क्रम में दक्षिणी लेन में काउण्टर रूम में चौकी पर बिछे चादर के नीचे से 6,270 बरामद किया गया तथा काउण्टर पर कुल राशि 1,70,600 मिला जो चालान की राशि बतायी गयी, जिसे वापस कर दिया गया और इसकी जॉच जारी है।
बेड के नीचे बरामद 6,270 रूपया के विषय में डाटा ऑपरेटर सुमन कुमार के द्वारा बताया गया कि वह रूपया चालान का नहीं है। कुछ देर पहले गृहरक्षक के सिपाही ब्रजेश यादव एवं गृहरक्षक शंभुनाथ पाण्डे इस रूम आये थे और उनके द्वारा यहां पर पैसा रख दिया गया था, लेकिन इस बारे डाटा ऑपरेटर द्वारा बाराचट्टी पुलिस को सूचना नहीं दिया गया। इन्होने गृहरक्षक द्वारा पैसा रखने की बात को स्वीकार है। घटना के विषय में डाटा ऑपरेटर सुमन कुमार से पूछताछ किया गया, लेकिन इनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। इससे प्रतीत होता है कि इस रंगदारी एवं अवैध उगाही के घटना में इनकी भी संलिप्ता है। जिसके बाद इन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही इस घटना में संलिप्त लोगों की पहचान किया जा रहा है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समेकित जाँच चौकी डोभी पर अवैध वसूली करने वाले दो होमगार्ड जवान समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।



गया/गुरुआ। गुरुआ-दरियापुर मुख्य मार्ग बैजू धाम मोड़ के पास शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गया/फतेहपुर। फतेहपुर में इन दिनों ईट-भठ्ठा संचालक द्वारा नियम को दरकिनार कर बेखौफ होकर नदी एवं खेत से मिट्टी-रेत की अवैध ढुलाई धड़ल्ले से की जा रही है। इस अवैध कार्य के प्रति प्रसाशन बिल्कुल अनभिग्य बनी बैठी है। इसकी जानकरी प्रसाशन को नहीं है। प्रसाशन की ढील के कारण मिट्टी-रेत आदि की अवैध ढुलाई का धंधा फल फूल रहा है। कोई भी मिट्टी या रेत की ढुलाई के लिए स्थानीय सीओ से आदेश निर्गत कराना पड़ता है।
गया। जिलाधिकारी द्वारा आज महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया के बगल में निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे एजेंसी को निर्देश दिया कि मई 2023 के अंत तक कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी लेने पर एजेंसी के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 7 मंजिला राज्य अतिथि गृह बनाया जा रहा है।
गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता में कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय विशिष्ट शिविर में "विश्व यक्ष्मा दिवस" के अवसर पर समाज में ट्यूबरकुलोसिस बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों ने 'पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता' के तहत रंग-बिरंगे पोस्टर्स बनाये।
गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के समर्थित एमएलसी उम्मीदवार जीवन कुमार को लेकर क्षेत्र में कई तरह का चर्चा है। सहयोगी टीम ने गया जिले के विभिन्न कॉलेज एवं विद्यालय में जाकर दौरा किया है और हर समाज के शिक्षकों ने समर्थन देने का वादा किया है। साथ ही चर्चा यह भी है कि बिहार में बीजेपी की पहचान एक अगड़ी जाति की वोटरों के साथ जोड़ा जाता है और बीजेपी के वोटर भी अगड़ी जाति के लोग हैं लेकिन उसके बावजूद पिछले जाति से आने वाले जीवन कुमार को भाजपा ने अपना गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में रामनवमी, चैती छठ एवं रमजान के अवसर पर संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई।
Mar 24 2023, 20:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.8k