518 दिन बाद भी नहीं हुआ रुणा देवी हत्याकांड का खुलासा, न्याय नहीं मिला तो केस के वादी शहर छोड़ने को हो गए मजबूर
गया। ज़िले के बोधगया थाना अंतर्गत ग्राम नेवतापुर की रहने वाली एक अधेड़ महिला रुणा देवी पति स्वर्गीय दुर्गा पांडेय की हत्या हुए आज बीत चुके हैं पूरे 518 दिन अभी तक स्थानीय पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी है। वहीं मृतिका के पुत्र ह्रदय कांत पांडेय उर्फ झटपट पांडेय ने अपनी माता की हत्या को लेकर साजिशकर्ता समेत हत्यारों के नाम दिए थे उसके बाद भी कथित आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
![]()
जिसके बाद मृतिका के पुत्र ह्रदय कांत पांडेय ने देखा कि मां के हत्यारों और साजिशकर्ताओं को पुलिस नहीं पकड़ रही और उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब वे मजबूरन दूसरे शहर में रहने चले गए। फ़िर भी मां के हत्यारों की गिरफ्तारी और न्याय की आस में आज भी मृतिका रुणा देवी के बेटे ह्रदय कांत पांडेय हैं। अब देखना यह क्या बोधगया पुलिस प्रशासन 415/21 रुणा देवी के हत्यारों को गिरफ्तार कर केस के वादी ह्रदय कांत पांडेय को न्याय दिला पाती है या नहीं। ग़ौरतलब है कि रूणा देवी पूर्व में ही अपनी हत्या कर देने की आशंका को लेकर अपने ही गांव के अपराधी प्रवृत्ति के रहे राहुल पांडेय समेत अन्य के विरुद्ध न्यायालय में इनफॉर्मेटिव पिटिशन दिया था।
रुणा देवी द्वारा न्यायालय में दिए गए पिटिशन में मुख्य आरोपी राहुल पांडेय पिता धर्मेन्द्र पांडेय को बनाया गया था तथा इसके अलावे नागमणी पांडेय पिता स्वर्गीय दुर्गा पांडेय, रोहित कुमार पिता गौरी शंकर पांडेय उर्फ किट्टू पांडेय के द्वारा मेरे साथ कभी भी किसी प्रकार का अप्रिय घटना या मेरी हत्या कर या करा सकते हैं। विदित हो कि इस पिटिशन के बाद ही रुणा देवी की हत्या बोधगया थाना के अम्मा ठोकर के समीप 23 अक्टूबर 2021 की संध्या 5:00 से 6:00 के बीच हथियारबंद दो अपराधियों के द्वारा गोली मारकर कर दी गई। इस घटना को घटित होने के बाद मृतिका के पुत्र हृदय कांत पांडेय उर्फ झटपट पांडेय के द्वारा बोधगया थाना की पुलिस को राहुल पांडेय समेत पकंज पांडेय एवं अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया
था और इस मामले में बोधगया पुलिस ने 415/21 दर्ज किया था। लेकिन इस हत्याकांड में मृतिका के पुत्र पीड़ित वादी ह्रदय कांत पांडेय को न्याय नहीं मिला तो वह भी शहर छोड़कर चले गए। उनके अनुसार स्थानीय पुलिस ने इस मामले में काफी स्थिरता बरतने के साथ इस हत्याकांड में अब तक सफल उद्भेदन या खुलासा नहीं कर सकी है।




गया/गुरुआ। गुरुआ-दरियापुर मुख्य मार्ग बैजू धाम मोड़ के पास शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गया/फतेहपुर। फतेहपुर में इन दिनों ईट-भठ्ठा संचालक द्वारा नियम को दरकिनार कर बेखौफ होकर नदी एवं खेत से मिट्टी-रेत की अवैध ढुलाई धड़ल्ले से की जा रही है। इस अवैध कार्य के प्रति प्रसाशन बिल्कुल अनभिग्य बनी बैठी है। इसकी जानकरी प्रसाशन को नहीं है। प्रसाशन की ढील के कारण मिट्टी-रेत आदि की अवैध ढुलाई का धंधा फल फूल रहा है। कोई भी मिट्टी या रेत की ढुलाई के लिए स्थानीय सीओ से आदेश निर्गत कराना पड़ता है।
गया। जिलाधिकारी द्वारा आज महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया के बगल में निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे एजेंसी को निर्देश दिया कि मई 2023 के अंत तक कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी लेने पर एजेंसी के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 7 मंजिला राज्य अतिथि गृह बनाया जा रहा है।
गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ जावैद अशरफ़ की अध्यक्षता में कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय विशिष्ट शिविर में "विश्व यक्ष्मा दिवस" के अवसर पर समाज में ट्यूबरकुलोसिस बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों ने 'पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता' के तहत रंग-बिरंगे पोस्टर्स बनाये।
गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के समर्थित एमएलसी उम्मीदवार जीवन कुमार को लेकर क्षेत्र में कई तरह का चर्चा है। सहयोगी टीम ने गया जिले के विभिन्न कॉलेज एवं विद्यालय में जाकर दौरा किया है और हर समाज के शिक्षकों ने समर्थन देने का वादा किया है। साथ ही चर्चा यह भी है कि बिहार में बीजेपी की पहचान एक अगड़ी जाति की वोटरों के साथ जोड़ा जाता है और बीजेपी के वोटर भी अगड़ी जाति के लोग हैं लेकिन उसके बावजूद पिछले जाति से आने वाले जीवन कुमार को भाजपा ने अपना गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में रामनवमी, चैती छठ एवं रमजान के अवसर पर संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस लम्बे समय से फरार एक मुजरिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी लम्बे समय से तलाश थी। शेरघाटी थाना के मुताबिक रंजीत कुमार नामक एक फ्रॉड को गिरफ्तार किया गया है।
Mar 24 2023, 19:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
71.0k