मानव बम तैयार कर था खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह, खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
#separatist_leader_used_rehab_centres_to_recruit_human_bombs_says_report
खालिस्तानी नेता और वारिस दे पंजाब के प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर जांच एजेंसी ने बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमृतपाल मानव बम तैयार कर रहा था।खालिस्तान समर्थक उपदेशक अमृतपाल सिंह हथियारों को जमा करने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों और एक गुरुद्वारे का इस्तेमाल कर रहा था। इसके साथ ही आत्मघाती हमले के लिए युवाओं को तैयार कर रहा था। खुफिया सूचना के हवाले से अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
आईएसआई और खालिस्तान समर्थकों के कहने पर भारत लौटा
विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के साथ तैयार किए गए एक डोजियर में दावा है कि जांच एजेंसियों में कहा गया है कि पाकिस्तान अमृतपाल सिंह जैसे लोगों को सक्रिय कर भारत में ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। अमृतपाल सिंह पिछले साल कथित रूप से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और विदेशों में रहने वाले खालिस्तान के हमदर्दों के कहने पर दुबई से भारत लौटा था। उसके ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के खिलाफ शनिवार को पंजाब सरकार की ओर से की गई कार्रवाई के बाद से ही स्वयंभू कट्टरपंथी उपदेशक फरार है। इस कार्रवाई के तहत संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।
युवाओं को ‘बंदूक की संस्कृति’ की ओर धकेला जा रहा
जांच के दौरान पुलिस ने अमृतपाल सिंह की कार से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए। इसके अलावा कुछ वर्दियां और जैकेट भी मिले। जिस कार से ये सब सामान जब्त किए गए, उस पर एकेएफ लिखा हुआ था। अधिकारियों ने कहा कि ‘वारिस पंजाब दे’ द्वारा संचालित कई नशा-मुक्ति केंद्रों और अमृतसर के एक गुरुद्वार में हथियारों को अवैध रूप से जमा किया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार नशा-मुक्ति केंद्रों में भर्ती होने वाले युवाओं को गुमराह किया जाता और उन्हें ‘बंदूक की संस्कृति’ की ओर धकेला जाता था।
अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात
बता दें कि खालिस्तानी नेता अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब की पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है। राज्यों के सीमा को सील कर दिया गया है।वह शुक्रवार को जलंधर से पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। इसके बाद से वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और वारिस पंजाब दे के 100 से अधिक समर्थकों को अब तक गिरफ्तार कर चुका है। वहीं, इस बीच खबर है कि अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया लेकिन खालिस्तानी नेता अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
Mar 20 2023, 11:18