दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, इन 10 राज्यों में अलर्ट, आंधी और ओलावृष्टि के आसार
#weather_updates
दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है।शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और तेलंगाना समेत देश के विभिन्न भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक देश के अधिकतर भागों में हल्की बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक करीब 10 राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। कुछ राज्यों में तो ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है।
दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज हवाएं चलने की संभावना है। इनमें से कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने के पूर्वानुमान की संभावना है। इसको लेकर राज्य में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के अलग-अलग इलाकों में आंधी और बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के मुताबिक पश्चिम और मध्य भारत के गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 18-19 मार्च के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर 18 मार्च को ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 18-19 मार्च के दौरान उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर 18-19 मार्च के दौरान भारी बारिश की संभावना है। जबकि तेलंगाना में आज कई जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है।
इधर बारिश ने किसानों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। कृषि विभाग ने खड़ी फसल में सिंचाई न करने को कहा है। जहां बारिश नहीं हुई और सरसों पक गई है वहां फसल की कटाई तत्काल करने की सलाह दी है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि ओलावृष्टि हो गई गेहूं, सरसों आदि सभी फसलें ज्यादा प्रभावित हो जाएंगी। यदि फसल 15 से 20 फीसदी क्षतिग्रस्त हो गई हो तो साफ आसमान में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा कटी फसल को पॉलीथिन से ढकने को कहा गया है।
Mar 18 2023, 12:05