भारत में बढ़ने लगा कोरोना का खौफ, तेजी से फैला रहा कोविड-19 का ये सब-वेरिएंट
#newcovidvariantcouldbebehindfreshspikein_india
भारत में एकबार फिर कोरोना का खौफ बढ़ने लगा है।पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 796 नए मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 5,026 मामले हैं।कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 6 हफ्तों से देखी जा रही है।
क्या है XBB.1.16 सब वेरिएंट?
कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी के पीछे इसके सब-वैरिएंट XBB 1.16 और XBB 1.15 के होने की संभावना जताई हैं।एक्सपर्ट्स का कहना है कि XBB.1.16 कोरोना के वेरिएंट, XBB का सब वेरिएंट है। इसका सीधा असर इम्यूनिटी पर पड़ता है। इससे गले में खराश, सर्दी जुकाम, दर्द और बुखार जैसे लक्षण सामने आए हैं। हालांकि कुछ लोगों ने थकान, सिरदर्द, नाक बहने मांस पेशी में दर्द की शिकायत भी की है।
कमजोर इम्युनिटी वालों के लिए खतरा
कोरोना संक्रमण मामलों पर नजर रखने वाले इंटरनेशनल प्लेटफार्म के मुताबिक, भारत में सब-वैरिएंट XBB 1.16 के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। बाकी देशों में भी केस मिले हैं जिनमें अमेरिका में 15 जबकि सिंगापुर में 14 केस सामने आए हैं। भारत में इनकी संख्या 48 हो चुकी है। सब-वैरिएंट XBB 1.16 के बारे में एक्सपर्ट बताते हैं कि पहले ओमिक्रॉन दुनिया भर में फैला था, लेकिन अब सब वैरिएंट XBB 1.16 के कारण महामारी फैलने की आशंका है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिनकी इम्युनिटी कमजोर है उन लोगों पर खतरा बना हुआ है।
24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 796 नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 796 नए केस सामने आए।इसके साथ ही देश में अभी तक कोरोना संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,93,506 हो गई है। स दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 5 व्यक्ति की मौत की खबर है। वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 403 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5026 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 388 की तेजी दर्ज की गई है। 109 दिन बाद ऐसा हुआ है जब देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5000 के ऊपर पहुंची हैं।
Mar 18 2023, 10:40