राहुल के कैंब्रिज वाले बयान को जेपी नड्डा ने बताया देश विरोधी टूलकिट का हिस्सा, कहा-माफी मांगनी होगी
#jpnaddascathingattackonrahulgandhi
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ब्रिटेन में दिए गए बयानों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी 'एंटी नेशनलिस्ट टूलकिट' का स्थायी हिस्सा बन चुके हैं।एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में नड्डा ने लंदन में दिए गये कथित देशविरोधी बयान को लेकर उन्होंने कहा, राहुल गांधी को देश और संसद से माफी मांगनी ही होगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है। देश द्वारा कई बार नकारे जाने के बाद राहुल गांधी अब देश विरोधी टूलकिट का स्थायी हिस्सा बन गए हैं। जब देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जी20 की बैठकें भारत में हो रही हैं तो राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं।
नड्डा ने पूछा राहुल के इरादा क्या है?
भारत के आंतरिक मामले में बाहरी देशों के दखल की मांग करने पर' भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गांधी के इरादे पर सवाल उठाए। नड्डा ने पूछा, 'भारत के आंतरिक मामलों में जब आप बाहरी देशों के दखल की मांग करते हैं, तो आपका इरादा क्या होता है? नड्डा ने कहा कि कभी किसी नेता ने विदेशी जमीन पर जाकर ऐसी बात नहीं की जैसा कि राहुल गांधी ने की है। उन्हें माफी जरूर मांगनी चाहिए।
विदेश में 130 करोड़ भारतीयों का अपमान
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, राहुल गांधी का एक निर्वाचित बहुमत वाली सरकार के खिलाफ देशविरोधी बातें कहना भारत के 130 करोड़ भारतीयों का अपमान है। उन्होंने कहा, विदेशी धरती पर राहुल गांधी का ये कहना कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और इस पर यूरोप-अमेरिका को हस्तक्षेप करना चाहिए, भारत जैसे देश के लिए इससे अधिक शर्मनाक बात क्या हो सकती है।
जॉर्ज सोरोस, राहुल गांधी की भाषा एक
जेपी नड्डा ने कहा कि जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी एक जैसी भाषा क्यों बोलते हैं? पाकिस्तान और कांग्रेस भी एक जैसी बातें क्यों करते हैं? इटली के प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री मोदी को सबसे प्यारा प्रधानमंत्री बताते हैं। विश्व बैंक से आईएमएफ तक सभी भारत के विकास की तारीफ कर रहे हैं। जर्मन चांसलर ने कहा कि भारत का विकास अतुलनीय है। ऑस्ट्रेलिया, यूएई और सऊदी अरब भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ कर रहे हैं लेकिन राहुल गांधी देश का अपमान कर रहे हैं।
लगातार माफी की मांग कर रही बीजेपी
बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी अपनी लंदन यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि 'भारतीय लोकतंत्र खतरे में है। ऐसे में पश्चिमी देशों को लोकतंत्र बहाल कराने में दखल देना चाहिए।' राहुल के बयान पर भाजपा हमलावर है। भाजपा चाहती है कि अपने बयान के लिए राहुल संसद में आकर देश से माफी मांगें।
Mar 17 2023, 13:44