राहुल गांधी का केन्द्र पर जोरदार हमला, बोले- अडानी मुद्दे से भटकाने के लिए सरकार ने खड़ा किया ‘तमाशा’
#rahulgandhipress_confrence
भाजपा के आरोपों के बीच कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर अपनी बातत रखी।उन्होंने इस दौरान अडानी मुद्दे पर भाजपा और केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला।
उम्मीद है कि कल मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि आज सुबह संसद गया। मैंने स्पीकर से कहा कि मैं अपनी बात रखना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर विदेश में लोकतंत्र को बदनाम करने का आरोप लगाया है। इसलिए मेरा हक है कि मैं संसद में अपनी बात रखूं। लेकिन महज एक मिनट में सदन को स्थगित कर दिया गया। मैं आशावान हूं कि कल शुक्रवार को बोलने दिया जाएगा। क्योंकि मैं अपनी बात रखना चाहता हूं।
मेरी पहली जिम्मेदारी संसद में जवाब देने की-राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि मैं सांसद हूं तो मेरी पहली जिम्मेदारी संसद में जवाब देने की है। इसलिए पहले मैं संसद में जवाब दूंगा, उसके बाद ही आपसे रूबरू होऊंगा और विस्तार से बात करूंगा। राहुल गांधी ने कहा कि जैसा कि संसद में आरोप लगाए गए हैं, ऐसे में बोलने का अवसर मिलना मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है। अगर भारतीय लोकतंत्र काम कर रहा होता तो मैं संसद में बोल पाता। वास्तव में आप जो देख रहे हैं वह भारतीय लोकतंत्र की परीक्षा है।
राहुल ने पूछा- मोदीजी और अडानीजी के बीच क्या संबंध ?
राहुल ने आगे कहा, कुछ दिन पहले मैंने पीएम मोदी और गौतम अडानी पर सवाल उठाते हुए सदन में भाषण दिया था, वह भाषण हटा दिया गया था। भाषण में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसे मैंने सार्वजनिक रिकॉर्ड से न निकाला हो। राहुल गांधी ने आगे कहा, सरकार और प्रधानमंत्री मोदी, अडानी मामले से डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने यह तमाशा खड़ा किया है। मुझे लगता है कि मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा, मेरा सीधा सा सवाल है कि मोदीजी और अडानीजी के बीच क्या संबंध ?
Mar 16 2023, 18:53