जनपदीय रोवर्स-रेंजर्स समागम 2023 का समापन
भदोही। बुधवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही में चल रहे दो दिवसीय जनपदीय रोवर्स-रेंजर्स समागम का समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि आशीष जायसवाल पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका भदोही और विशिष्ट अतिथि के तौर पर एआरटीओ भदोही, शारदा प्रसाद मिश्र उपस्थित रहे. कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत के साथ हुआ। प्राचार्य डॉक्टर मुरलीधर राम ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया।
मुख्य अतिथि जायसवाल ने कहा कि रोवर्स-रेंजर्स का सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान है। रोवर्स-रेंजर्स के प्रशिक्षण में जो बातें सिखाई जाती हैं उनसे व्यक्तित्व का विकास होता है और समाज का कल्याण. विशिष्ट अतिथि श्री शारदा प्रसाद मिश्र ने बताया कि रोवर्स-रेंजर्स के माध्यम से दया, प्रेम, करुणा, मैत्री, समाज सेवा राष्ट्र सेवा का भाव विकसित किया जाता है जो आपदा और अन्य अवसरों पर अत्यंत मददगार साबित होता है।
समाज में नैतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय मूल्यों का संचार होता है और सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम ने अपने उद्बोधन में बताया कि सेवा भाव सभी मूल्यों में सर्वोपरि है। आत्म नियंत्रित और अनुशासित जीवन ज्ञान, शक्तियों आदतों और आदर्शों को प्राप्त करने में सेवा भाव का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होता है। रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण इस भाव के विकास में योगदान देता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की पत्रिका प्रबोधिनी 2019-20 और 2020-21 का विमोचन भी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। रोवर्स प्रभारी डॉ रुस्तम अली और रेंजर्स प्रभारी डॉ भावना सिंह ने बताया कि आज अंतिम दिन स्किल औ रामा, भारतीय महापुरुषों एवं महान नारियों का रोल प्ले, पांच इंद्रियों द्वारा अवलोकन किंग्स गेम, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, कैंपिंग पूल और टावर, बीपी सिक्स, झांकी इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर की रोवर्स टीम ने लघु नाटक, रोलप्ले, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, क्विज, ध्वज शिष्टाचार और प्राथमिक चिकित्सा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी महाविद्यालय की रेंजर्स टीम ने कैंप फायर, स्किल ओ रामा, प्राथमिक चिकित्सा, सैंड स्टोरी, ध्वज शिष्टाचार, क्विज और मार्च पास्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
केशव प्रसाद मिश्रा राजकीय महिला महाविद्यालय औराई की रेंजर्स टीम ने किम्स गेम, निबंध, पोस्टर, रोलप्ले, भाषण और लघु नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही की रोवर्स टीम ने स्किल ओ रामा, कैंपिंग, पायनियरिंग, कैंप फायर, पोस्टर किम्स गेम, सेंड स्टोरी, वर्दी, दल अभिलेख आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी महाविद्यालय की रेंजर्स टीम ने कैंपिंग, कलर पार्टी, पायनियरिंग, वर्दी दल, अभिलेख और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुरियावा से आई हुई घनश्याम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रोवर्स टीम ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय की रेंजर्स टीम और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही की रोवर्स टीम को चैंपियन घोषित किया गया. प्राचार्य ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिखा तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर भावना सिंह और डॉक्टर आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने दिया. रोवर्स प्रभारी डॉक्टर रुस्तम अली ने दो दिनों तक चले इस समागम की आख्या प्रस्तुत की. इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Feb 23 2023, 11:40