बीबीसी ऑफिस में रेड के बीच सरकार और विपक्ष आमने-सामने, बीजेपी ने बताया दुनिया की सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉर्पोरेशन, विपक्ष ने भी किया वार
#itraidatbbcsofficesbjpandcongresslashoutateach_other
बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स रेड के बीच देश की सियासत गरमा गई है।कांग्रेस और विपक्षी दल बीबीसी पर एक्शन को लेकर मोदी सरकार पर सवाल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने बीबीसी पर हमला बोला है।
बीबीसी पर नियमानुसार और संविधान के मुताबिक कार्रवाई-गौरव भाटिया
बीजेपी ने बीबीसी को सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन बताया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि बीबीसी पूरे विश्व की सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन हो गई है। उन्होंने कहा कि बीबीसी भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने का टूल बन गया है। इसका इतिहास द्वेष के साथ भारत के लिए काम करने का रहा है। भाटिया ने कहा, बीबीसी पर आयकर विभाग नियमानुसार और संविधान के मुताबिक कार्रवाई कर रहा है। इसे लेकर जिस तरह से राजनीतिक प्रतिक्रिया कांग्रेस की ओर से आ रही है, वह हर भारतीय के लिए चिंता का विषय है। पहले तो कांग्रेस को समझना होगा कि भारत संविधान और कानून के हिसाब से चलता है। यहां चाहें कोई भी एजेंसी हो, ये पिंजरे का तोता नहीं रहीं। ये एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। भाटिया ने कहा कि बीबीसी का प्रोपगेंडा और कांग्रेस का अजेंडा मेल खाता है।
जयराम रमेश ने इसे अघोषित आपातकाल बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 2002 के गुजरात दंगों को लेकर डॉक्यूमेंट्री बनाने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से हुई इस कार्रवाई को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस से लेकर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा तक ने सरकार पर तंज कसा है।बीबीसी ऑफिस पर छापे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे अघोषित आपातकाल बताया है।उन्होंने कहा कि हम अडानी मामले पर जेपीसी की मांग कर रहे हैं और सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी है. उन्होंने छापे को ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’ करार दिया है।
महुआ मोइत्रा का सरकार पर तंज
तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने ट्विटर के जरिए सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, बीबीसी के दिल्ली दफ्तर पर छापेमारी की खबर मिली है। क्या सच में? इसकी तो उम्मीद ही नहीं थी...इस बीच अदाणी की फरसान सेवा (अदाणी को गुजराती व्यंजन मिलेंगे) होगी, जब वे सेबी प्रमुख से बातचीत के लिए पहुंचेंगे।
भारत सरकार सच बोलने वालों के पीछे पड़ी है-महबूबा मुफ्ती
दूसरी तरफ पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, बीबीसी के दफ्तर पर छापेमारी की वजह साफ है। भारत सरकार सच बोलने वालों के पीछे पड़ी है। फिर चाहे वह नेता हों, मीडिया हो या कार्यकर्ता हो या कोई और है।
Feb 14 2023, 16:21