आजमगढ़: यूजीसी के विरोध में रणबीर सेना ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
आजमगढ़। यू जी सी लागूं होने से सवर्ण समाज आक्रोषित है। उसका गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रणबीर सेना यू जी सी के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर इस बिल को वापस किए जाने की मांग किया। बुधवार को रणबीर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर पाठक के नेतृत्व में सामान्य वर्ग के लोगों ने यू जी सी के विरोध में प्रदर्शन किया और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और यू जी सी को काला कानून बताया। और इसे वापस लेने की मांग किया। रणबीर सेना के राष्ट्रीय महासचिव दुर्गा प्रसाद चौवे ने कहा कि यू जी सी सामान्य वर्ग के हित में नहीं है।इसे काला कानून बताया कहा की इससे सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं का कैरियर खराब होगा। चेतावनी दिया की अगर काला कानून वापस नहीं होता है तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर कृष्ण माधव, अभिषेक अमन, सत्यम, सौरभ संतोष ,विशाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: निजामाबाद में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, तहसील प्रशासन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

आज़मगढ । निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की तथा तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। निजामाबाद तहसील में बुधवार को दी बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता भवन में बैठक किया है और तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। कि जब तक उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह और नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हों जाता तब तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य का विरत रहेंगे। इसकी जानकारी जिला बार एसोसिएशन को भी दी गयी। बृहस्पतिवार को सुबह बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के साथ नव सदस्यीय अधिवक्ताओं कि टीम जिला अधिकारी आजमगढ़ से मुलाकात उक्त प्रकरण कि जानकारी दी जायेगी।उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद होकर उनके कोर्ट कर रहे थे। उसी बात को लेकर आज वार्ता कर रहे थे। इसी बीच कुछ उत्साहित अधिवक्ता आकर नारेबाजी करने लगे हैं। और वार्तालाप का वहिष्कार कर चले गए हैं। इस अवसर पर दी बार एसोसिएशन निजामाबाद मंत्री कमलेश यादव, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष खालीकुज्जमा अंसारी, पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमार, देवेंद्र राय उर्फ दीपू,अनिल कुमार, महेन्द्र पांडेय, इशरत हुसैन, सचिन पाण्डेय, मोहनलाल, लालमन यादव, जयहिंद यादव ,विनोद यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
आजमगढ़: बुद्ध ज्योति संघ की बैठक 24 को, रविदास जयंती मनाये जाने पर बनेगी रणनीति
आजमगढ़। बुद्ध ज्योति संघ के तत्वावधान में 24 जनवरी को शाम तीन बजे से आतापुर जनईगंज बाजार स्थित डाक्टर भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय हाल में एक बैठक आहूत किया गया है। जिसमें संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनाये जाने पर चर्चा किया जायेगा।संघ के कोषाध्यक्ष शेर बहादुर त्यागी ने संघ के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों से बैठक में भाग लेने की अपील किया है।
आजमगढ़:सर्राफा दुकान से चोरों ने उड़ाई सोने की चेन, CCTV में कैद हुआ वारदात , जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
आजमगढ़। अहरौला बाजार में थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े सर्राफा की दुकान से सोने की चेन चोरी होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बाइक सवार दो अज्ञात चोर 10 ग्राम से अधिक वजन की सोने की चेन लेकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद सोनी पुत्र राजेंद्र प्रसाद सोनी, निवासी ग्राम भोगईचा, अहरौला बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास किराए के मकान में सर्राफा की दुकान लेकर अपना व्यवसाय करते हैं। रोज की तरह मंगलवार को भी वह अपनी दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान करीब 3:15 बजे बिना नंबर प्लेट की होंडा साइन बाइक से दो युवक दुकान पर पहुंचे और सोने-चांदी के आभूषण दिखाने को कहा। मौका पाकर दोनों युवक दुकान से 10 ग्राम से अधिक की सोने की चेन उठा ले गए और फरार हो गए। चोरी का एहसास होते ही अरविंद सोनी ने उनका पीछा भी किया, लेकिन सब्जी मंडी क्षेत्र में मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर चोर भाग निकले। घटना की सूचना तत्काल थाना अहरौला पुलिस को दी गई। पीड़ित द्वारा CCTV फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है, जिसमें पूरी घटना कैद बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई। गौरतलब है कि सब्जी मंडी क्षेत्र होने के कारण यहां हमेशा भारी भीड़ रहती है। इसके बावजूद थाने के इतने नजदीक हुई चोरी की इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है ।
आजमगढ़: समाज में हिन्दू एकता को मजबूत करने एवं सनातन संस्कृति को संरक्षण के लिए हुआ हिन्दू सम्मेलन
जमगढ़। समाज में हिंदू एकता को मजबूत करने और सनातन संस्कृति के संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तहबरपुर ब्लाक के बैरमपुर में स्थित एक मैरिज हाल के परिसर में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके हुआ। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह रामविलास जी रहे। मुख्य वक्ता ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है की सनातन संस्कृति की रक्षा तभी संभव है जब हिंदू समाज जागरूक संगठित और सक्रिय रहेगा। जब जब हिंदू समाज बटा है तब तब विभाजनकारी शक्तियों ने अवसर का लाभ उठाकर भारतीय संस्कृति को चोट पहुंचयी है। मुगलों, अंग्रेजों के पश्चात आजाद भारत में भी किस प्रकार सुनियोजित योजना के तहत भारतीय शिक्षा एवं संस्कृति को चोट पहुंचाई गई उसका परिणाम अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने धारा 370, राम मंदिर वक्फ बोर्ड जैसे तमाम उदाहरण प्रस्तुत कर हिंदू जनमानस को संगठित रहने एवं सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता महोदय ने समाज परिवर्तन के तहत समाज में समरसता, पर्यावरण के अनुकूल जीवनयापन, पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए कुटुंब प्रबोधन, जीवन के हर पक्ष में नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता पर जोर दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता रामदरश यादव ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख सतीश, सह जिला कार्यवाह बृजेश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश सोनकर, प्रधान शशिकांत राय, प्रधान पूजा यादव, प्रधान अजय, बृजेश शर्मा, सतीश, पंकज राय, कमलाकान्त, प्रभात सोनी, आशुतोष,रजनीश, शुभम, शिव गौड़ आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़: पंडित यज्ञनाथ मिश्र की के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत, अस्सी मैरेज हाल में मनाई गई पुण्यतिथि
जमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले बड़ागांव स्थित अस्सी मैरेज हाल में सोमवार को शिक्षाविद, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं प्रख्यात समाजसेवी पंडित यज्ञनाथ मिश्र की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गयी। पुण्यतिथि में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। पुण्यतिथि में भाजपा से विधानसभा के प्रत्याशी रहे मनोज यादव रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मुहम्मद पुर विजय विश्वकर्मा ने किया। 250 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया । ठंड में कम्बल पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि मनोज यादव ने कहा कि पंडित यज्ञनाथ मिश्र बहुगुणी प्रतिभा के धनी थे । उन्होंने ब्रिटिश शासनकाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश का नाम रोशन किया। ब्रिटिश सरकार से अनेक पुरस्कार भी प्राप्त किया। उन्होंने ने शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा । जो हमारे लिए गौरव की बात है। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। पंडित यज्ञनाथ मिश्र लालगंज, चंडेश्वर एवं निजामाबाद सहित कई विद्यालयों के फाउंडर मेंबर रहे । अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक विजय कुमार विश्वकर्मा ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित यज्ञनाथ मिश्र पूरे क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय थे। उनके द्वारा किए गए सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों को लोग सदैव याद रखेंगे। उन्होंने बताया कि करीब तीन दशक निवर्तमान विधायक चंद्रबली ब्रह्मचारी के प्रतिनिधि भी रहे । उन्हें लोग स्नेह पूर्वक “जग्गी बाबू” के नाम से जानते थे। इनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर हमेशा देश हित निरंतर कार्य करने की जरूरत है। यही बाबू जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम का संचालन मनोज राय उर्फ रणविजय राय एडवोकेट ने किया । अवसर पर बी डी ओ रानी कि सराय राज किशोर सिंह भाजपा नेता शेर बहादुर सिंह, रानी कि सराय चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मनीष त्रिपाठी, , प्रवीण सिंह, संघी लाल सोनकर, देवेंद्र राय, महाप्रधान गुलाब चंद, राकेश पाठक, सर्वेश तिवारी, पंकज पाण्डेय, विजय विश्वकर्मा, मुन्ना,रंजीत चौहान, प्रेम दुबे, डॉक्टर शलमान फैजी,रवी पाठक जयहिंद यादव,लालमन यादव, ओमप्रकाश मिश्र, अजेंद्र नाथ मिश्रा धीरज तिवारी , गणेश प्रजापति दिनेश चंद्र मिश्र, , अबुजर आजमी, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के संयोजक पंडित यज्ञनाथ के सुपुत्र क्षेत्र पंचायत सदस्य वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने लोगों का आभार व्यक्त किया
आजमगढ़:अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में सुभासपा का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
आजमगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) द्वारा नवनिर्मित राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना के लिए अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खजुरी में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक, शैक्षणिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाना बताया गया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान शामिल युवाओं को पारंपरिक प्रशिक्षण उपकरण के रूप में डंडा (सोंटा) प्रदान किया गया, जिसे लेकर पत्रकारों द्वारा बिना लाइसेंस हथियार वितरण से जुड़े सवाल उठाए गए। इस पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया कि यह किसी भी प्रकार का अवैध हथियार नहीं है, बल्कि प्रशिक्षण का एक हिस्सा मात्र है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना से युवाओं को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य उन्हें जागरूक, अनुशासित और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि आज के समय में इंटरमीडिएट तक पढ़ाई के बाद कई युवा अपने भविष्य की दिशा तय नहीं कर पाते और भटक जाते हैं। संगठन के माध्यम से युवाओं को शैक्षणिक मार्गदर्शन, शारीरिक प्रशिक्षण एवं मानसिक मजबूती प्रदान की जा रही है। बिना लाइसेंस हथियार वितरण के सवाल पर मंत्री ने कहा, “यह केवल सोंटा है, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। यदि समाज संगठित होकर खड़ा होगा तो अपराधी स्वतः भयभीत होंगे और अपराध पर अंकुश लगेगा।” वहीं मणिकर्णिका घाट के सुंदरीकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि विकास के लिए कभी-कभी तोड़फोड़ जरूरी होती है। उन्होंने कहा, “जब तक पुराना नहीं टूटेगा, नया कैसे बनेगा। विकास कार्य निरंतर चल रहा है, लेकिन विपक्ष इसे पचा नहीं पा रहा और राजनीति कर रहा है।” कार्यक्रम का संचालन अरविंद राजभर ने किया। प्रशिक्षण शिविर में सेना से सेवानिवृत्त जवानों द्वारा युवाओं को अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बेदीराम (विधायक),दीपक सिंह, कुलदीप राजभर, हरिबदन प्रजापति, अशोक प्रजापति एवं अशोक गौड़ सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़: “सपा जहाँ जाती है, वहाँ भाजपा की जीत तय” — ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर तीखा प्रहर
आज़मगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए बड़ा राजनीतिक दावा किया है। अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन वर्ष 2047 तक सत्ता में बना रहेगा, क्योंकि विपक्ष जनता का भरोसा खो चुका है। सपा के प्रचार पर कसा तंज राजभर ने महाराष्ट्र के हालिया चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि वहाँ समाजवादी पार्टी के सांसदों और विधायकों ने जमकर प्रचार किया, लेकिन पार्टी को एक भी सीट नसीब नहीं हुई। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा— “समाजवादी पार्टी जहाँ-जहाँ जाती है, वहाँ भाजपा की जीत तय हो जाती है। चाहे राजस्थान हो, हरियाणा हो या महाराष्ट्र—सपा की मौजूदगी भाजपा के लिए फायदेमंद साबित होती है।” मुस्लिम वोट बैंक और ओवैसी पर टिप्पणी महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में AIMIM की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा कि अब मुस्लिम समाज केवल वोट देने की मशीन बनकर नहीं रहना चाहता। उन्होंने कहा कि मुस्लिम मतदाता अब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर सोच-समझकर निर्णय ले रहा है, इसी कारण ओवैसी को समर्थन मिला। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों ने बार-बार सपा को सत्ता सौंपी, लेकिन बदले में उन्हें अपेक्षित लाभ नहीं मिला। 2027 नहीं, 2047 तक एनडीए की सरकार का दावा विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने स्पष्ट शब्दों में कहा— “सिर्फ 2027 ही नहीं, बल्कि 2047 तक उत्तर प्रदेश में एनडीए की सरकार रहेगी। अब जनता जाति या भावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि विकास और काम के आधार पर मतदान कर रही है।” आरक्षण और परिवारवाद पर सफाई दी पार्टी में परिवारवाद के आरोपों पर राजभर ने कहा कि जो भी पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करता है, वही उनका परिवार है। उन्होंने बताया कि दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के आरक्षण को लेकर वे गंभीर हैं और इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इन वर्गों के लिए सीटें सुरक्षित करने की मांग कर चुके हैं। विवादित बयान से मचा राजनीतिक बवाल प्रेस वार्ता के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। एक सवाल के जवाब में राजभर द्वारा यह कहे जाने का दावा किया गया कि 18 जनवरी (रविवार) को खजूरी स्थित विश्ववाणी जूनियर हाई स्कूल के मैदान में बिना लाइसेंस के हथियार बांटे जाएंगे—जिसे जरूरत हो, वह आकर ले जाए। इस कथन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर संज्ञान लिए जाने की संभावना जताई जा रही है, वहीं विपक्ष ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
आजमगढ़: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार, जाने कहां का है मामला
आजमगढ़। जिले के तहबरपुुुुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त को किशुनदास पुर अंडर पास के पास से गिरफ़्तार चालान कर दिया। तहबरपुुुुर पुलिस ने 16 जनवरी को पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर एक अभियुक्त द्वारा शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध स्थापित करने तथा बाद में शादी से इनकार करने व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुकदमे में नामित अभियुक्त को किशुनदासपुर अंडरपास के पास से तौफीक पुत्र असरफ को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
आजमगढ़: पटखौली गांव में गूंजी रामचरित मानस की चौपाइयां,हवन पूजन जयकारों से गुंजायमान हुई दिशाएं
आजमगढ़। शहर से सटे पठखौली गांव के श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के विश्राम के दूसरे दिन बुधवार को रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन किया गया, तो पूरा गांव और आसपास के लोगों में भागीदारी की होड़ सी मची रही। सुबह नौ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक चले हवन में यज्ञाचार्य पंडित अरविंद के नेतृत्व में मुख्य यजमान विष्णु सहाय पाठक ने पत्नी आभा पाठक के साथ भागीदारी की, तो रिपुंजय वर्मा, सोनम, अजय मिश्रा, कुसुम मिश्रा, अनुराग पाठक, बागेश्वर पांडेय, देवेंद्र पाठक, प्रमोद कुमार पाठक, राजेश पाठक, हरिद्वार उपाध्याय, हेमंत पाठक, विनीत पाठक, श्यामदत्त पाठक आदि ने भी रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन कुंड में आहुति दी। इस दौरान रामायण और सुंदकांड की चौपाइयां गूंज रही थीं तो वहीं हवन कुंड के धुएं से पूरा गांव सुवासित हो रहा था। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पठखौली के अलावा हाफिजपुर, बलरामपुर, शेखपुरा, आहोपट्टी, हर्रा की चुंगी, लक्षिरामपुर, अहियायी आदि कई गांवों के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की तैयारी सुबह शुरू हुई तो राम काज में हाथ बंटाने की होड़ सी लग गई। प्रसाद तो भोजन कारीगर बना रहे थे, लेकिन गांव के लोगों में कोई सब्जी काटने तो कोई आटा गूथने के लिए पहुंच गया था। घरों में रहने वाली महिलाओं ने बाहर निकलना तो उचित नहीं समझा, लेकिन घर के अंदर से ही पूड़ी बेलने में राम की कृपा प्राप्त करने में पीछे नहीं रहीं। भंडारे के दौरान मौजूद कथावाचक सर्वेश जी महराज ने सबके मंगल की कामना के साथ भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।