10 फरवरी को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी डीएम

फर्रुखाबाद l राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपदस्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 10 फरवरी को 01 बर्ष से 19 बर्ष तक के बच्चों व किशोरों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी, सभी कार्य टाइमलाइन के अनुसार हो रहे है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि 05 फरवरी तक सभी जगह दवा पहुँचा दे, आंगनवाड़ी, ए0एन0एम0 बी0आर0सी0के माध्यम से सभी स्कूलों में नोडल बनाकर दवा उपलब्ध करा दे, सभी कार्यो की रिपोर्टिंग पोर्टल पर टाइमलाइन के अनुसार करे।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, व संवंधित मौजूद रहे।
कांग्रेस ने की बिना किसी ठोस कारण के फॉर्म-6 वं फॉर्म-7 जमा किए जाएं,फॉर्म-6, 7 एवं 8 की संकलित सूची उपलब्ध कराए जाने की मांग की
फर्रुखाबाद l जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शकुंतला ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  विभिन्न राज्यों/कद्रशासित प्रदेशों सहित हमारे क्षेत्र में भी निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण आरंभ किया गया है।

प्रारुप निर्वाचक नामावली प्रकाशित की जा चुकी है तथा दास एवं आपत्तियों दाखिल करने की अवधि अब समाप्ति की ओर है। इस अवधि के दौरान मतदाता एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत बूथ लेवल एजेंट (BLA-2) द्वारा फॉर्म-6 (नाम सम्मिलन), फॉर्म-7 (आपत्ति/विलोपन) तथा फॉर्म-8 (संशोधन) विधिवत सत्यापन एवं आवश्यक पोषणाओं के अधीन प्रस्तुत किए जाने का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि आपके अधिकार क्षेत्र में एसडीएम ईआरओ बीएलओ के समक्ष कई हजार फॉर्म-6 एवं फॉर्म-7 आवेदन जमा किए गए हैं। इनमें से अधिकांश फॉर्म पूर्व-मुद्रित हैं, जिनमें मतदाताओं का विवरण टाइप किया गया है तथा आपत्तिकर्ताओं का विवरण अस्पष्ट/अपठनीय है। यह भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। संबंधित अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर पूछताछ एवं इन कार्यालयों के भौतिक निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि इन फ़मों का एक बड़ा हिस्सा बिना सत्यापन के व्यक्तियों द्वारा जमा किया गया है। इन आवेदनों में गंभीर कमिया पाई गई है, जैसे आपत्तिकर्ता की पहचान का प्रमाण न होना, मोबाइल नंबर का अभाव, आपत्ति के लिए कोई विशिष्ट कारण या विवरण न दिया जाना, तथा जहाँ नाम हो वहाँ BLA-2 द्वारा आबस्यक पोषण/ का अभाव। तात्कालिक कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं। गांव सिकन्दरपुर नहरोसा नबावगंज के सभी प्रस्तुत फॉमों की जांच सुनिश्चित की जाए, जिसमें BLA-2 के हस्ताक्षरों का अभिलेखों से मिलान तथा व्यक्तिगत आपत्तिकर्ताओं की पहचान संपर्क विवरण का सत्यापन शामिल हो।
विधि द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना, संबंधित मतदाताओं को नोटिस एवं सुनवाई का आवसर दिए बिना, किसी भी मतदाता का नाम न हटाया जाए।
आवश्यक विवरणों से रहित हजारों अपूर्ण फॉर्म स्वीकार किए जाने के संबंध में तत्काल जांच कराई जाए।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों को प्रास सभी फॉर्म-6, 7 एवं 8 की संकलित कर तत्काल उपलब्ध कराए जाए।

यह सही कदम है और वास्तविक मतदाताओं के होने से बचाने तथा अंतिम निर्माती की पवित्रता एवं विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए मूल्यों के प्रति पूर्णतः प्रतिवद्ध है और यह निश्चित करने के लिए कार्रवाई कर का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो l
अग्निशमन केंद्र परिसर में ब्लैक आउट मार्क ड्रिल का होगा आयोजन
फर्रूखाबाद l  नागरिक सुरक्षा अनुभाग के निर्देश पर 23 जनवरी 2026 को सांय 6.00 बजें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर जनपद में कार्यालय अग्निशमन केन्द्र, फतेहगढ परिसर में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान
मॉकड्रिल की कार्यवाही की जायेगी हवाई हमलें की चेतावनी हेतु 02 मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन ध्वनित किया जायेगा। सायरन ध्वनित होते ही कार्यालय अग्निशमन केन्द्र,फतेहगढ के आस पास क्षेत्रों की विधुत व्यवस्था बाधित कर ब्लैक आउट किया जायेगा।

सायरन ध्वनित होने पर नागरिकों द्वारा सुरक्षित स्थान पर शरण लिया जायेगा। हवाई हमला का खतरा समाप्त होने पर आल क्लियर ध्वनि में 02 मिनट तक ऊंची आवाज में सायरन ध्वनित किया जायेगा।हवाई हमलें की चेतावनी समाप्त होने के उपरान्त नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों द्वारा छोटी आग बुझानें हेतु फायर एक्सटिंगुशर का प्रयोग तथा फायर सर्विस द्वारा बडी आग बुझाने हेतु फायर टेंडर वेहिकल का प्रयोग किया जायेगा।

हमलें के दौरान घायल हुए लोगों को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जायेगी।ध्वस्त/क्षतिग्रस्त बिल्डिंगों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जायेगा। गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहॅूचाया जायेगा। मॉक ड्रिल समाप्ति की घोषणा की जायेगी।
स्वच्छ भारत मिशन के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद l स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (शहरी) के अंतर्गत जिलाधिकारी अशोक कुमार द्विवेदी ने शमशाबाद पहुंचकर जलनिगम शहरी द्वारा निर्मित किये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया।अधिशासी अभियंता जलनिगम शहरी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरी के अंतर्गत 05 एम0एल0डी0 का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है, शमसाबाद में 02 नाले है जिनका पानी इस प्लांट में आयेगा, प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 3.2 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाएगी, ड्राइंग तैयार हो गई है,, पम्पिंग स्टेशन का कार्य शुरू हो गया है,अभी कस्बे का डिस्चार्ज 4.8 एम0एल0डी0 है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रोजेक्ट का कार्य समय से पूरा करे, गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखे, जो सड़के खोदी जाये उन्हे पाइप डालने के तुरंत बाद मोटरेबिल किया जाये, खोदी गई सड़को पर साइनेज लगाए जाए।इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशाषी अभियंता जलनिगम शहरी व संवंधित मौजूद रहे।
जायद, दलहन बीज के चयनित लाभार्थियों को दी गई मिनीकिट

फर्रुखाबाद।कृषि विभाग द्वारा जायद दलहन बीज (उर्द, मॅूग)
मिनीकिट जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वितरण किये जाने के लिए लाभार्थियों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूर्ण की गयी।वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग के द्वारा संचालित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत दलहन बीज(उर्द लक्ष्य संख्या 160 के सापेक्ष बुकिंग संख्या 176) एवं (मूॅग लक्ष्य संख्या 160 के सापेक्ष बुकिंग संख्या 205) का जिलधिकारी की अध्यक्षता में  मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से कृषकों का लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति करते हुए लाभार्थियों का चयन किया गया।

जायद उर्द, मूॅग मिनीकिट में चयनित लाभार्थी कृषकों को राजकीय कृषि बीज भण्डारों के माध्यम से निःशुल्क उर्द, मूॅग मिनीकिट बीज का वितरण पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। सम्बन्धित कृषक अपने से सम्बन्धित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर संम्पर्क कर उर्द, मूॅग मिनीकिट बीज प्राप्त करे।
मिशन वात्सल्य की बैठक में डीएम ने वात्सल्यो को दिलाई शपथ, घरों को छोड़कर रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को पुनर्वास भेजने का कार्य करें अधिकारी

फर्रुखाबाद।”मिशन वात्सल्यं“ के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जिला टास्क फोर्स की बैठक, बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स, जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l ”मिशन वात्सल्य“ के अन्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक।

बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्ड स्तर एवं ग्राम स्तर पर समितियों की बैठक रोस्टर जारी कर प्रत्येक त्रैमास में ही सम्पन्न करायी जायें l साथ ही ग्राम चैपाल के एजेण्डा में शामिल किया जाये। साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारी ब्लाॅक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठकों को 01 वर्ष के रोस्टर के अनुसार नियमित रूप से सम्पन्न करायें।जिलाधिकारी द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ भी दिलायी गयी।


जनपद के होटल/ढाबों/कारखानों पर श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिकों के सम्बन्ध में निरन्तर अभियान चलाया जाये। ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि गम्भीरता और सघनता के साथ अभियान चलाकर जनपद में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा स्कूटी/किसी भी प्रकार वाहन एवं ई-रिक्शा चलाते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रत्येक माह एक गोष्ठी का आयोजन किया जाये एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक किया जाये। बाल विवाह को रोकने हेतु चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, इमरजेंसी नम्बर 112 अथवा विभागीय सी0यू0जी0 नम्बर 7518024057 पर सूचना दें। अपर पुलिस अधीक्षक को बाल विवाह की रोकथाम हेतु एक सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिये गये

। 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु जनपद के समस्त विद्यालयों/कालेजों के शिक्षकों द्वारा अनिवार्य रूप से पोर्टल पर ऑनलाइन शपथ लेने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया ।

जनपद स्तर पर कठिन परिस्थितियों में सड़क पर मिलने वाले अनाथ, परित्यक्त या आपात स्थिति में रह रहे लोगों के सम्बन्ध में उनके पुनर्वासन की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों की एक संयुक्त समिति द्वारा औचक ड्राइव का संचालन किया जाये। रेस्क्यू के दौरान मिलने वाले बच्चों एवं महिलाओं को यथासम्भव परिवार में पुनर्वासित कराने अथवा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थाओं एवं महिला आश्रय गृहों में आवासित कराने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार गौड़, मुख्य विकास अधिकारी अवनीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रजनीकान्त सी0ओ0 सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
23 जनवरी को ब्लैक आउट के साथ मार्क ड्रिल, नहीं चलेंगे वाहन डीएम
फर्रुखाबाद l 23 जनवरी को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 23 जनवरी को शाम 06 बजे  02 मिनिट के लिये ब्लैक आउट होगा,ब्लैक आउट के दौरान चिन्हित एरिया में सभी लाईट बंद रहेगी, वाहन नही चलेंगे व वाहनों की लाइट बंद रहेगी, इसके बाद अग्निशमन कार्यालय में हवाई हमले की स्थिति में उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर आग बुझाने, घायलों को निकालने व अस्पताल पहुचाने की मॉकड्रिल की जायेगी, शाम 05 बजे सभी लोग अग्निशमन केंद्र पर एकत्र होंगे।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि जनपद की आपातकालीन रेस्पॉन्स टीम को क्रियाशील रखे, सभी महत्त्वपूर्ण जगह का चिन्हांकन करा लिया जाए, सभी अस्पताल अग्निशमन केंद्र फायर हाइड्रेंट को चिन्हित कर लिया जाये, नगर क्षेत्रो मे लगे सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम को क्रियाशील किया जाये, एन0सी0सी0  एन0एस0एस0,नेहरू युवा केंद्र, स्काउट गाइड के माध्यम से स्कूल व कॉलेज में बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण  दिया जाये, ब्लैक आउट क्या होता है और इसमें क्या करना होता है इसके बारे में जनता को जागरूक किया जाये, सम्बंधित सभी विभाग आपातकालीन स्थिति से निपटने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ले ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्या चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी सदर व आपदा विषेशज्ञ व सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रेलवे रोड निर्माण को लेकर महिला जिला अध्यक्ष का शुरू हुआ धरना, नहीं शामिल हुए अन्य व्यापारिक संगठन
फर्रुखाबाद। सोमवार को दोपहर से चौक बाजार में रेलवे रोड का निर्माण शुरू कराने के लिए महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला के नेतृत्व में धरना शुरू हुआ । धरने पर बैठने के लिए चौक बाजार रेलवे रोड पर मुस्तफा इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान के निकट टेंट लगाया गया l व्यापार मंडल की महिला जिला अध्यक्ष के साथ सिर्फ़ व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव सौरभ शुक्ला, संडे व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन गुप्ता केशव पांडे मुन्ना भाई रामू कश्यप श्यामू शर्मा आशु भारद्वाज निहाल मोहक अग्रवाल आदि धरने पर बैठे। धरना स्थल पर बैनर लगाया गया जिस पर सिर्फ़ सोनी शुक्ला अंकुर श्रीवास्तव एवं राकेश सक्सेना के फोटो लगाए गए हैं l जन्माष्टमी व्यापारी नेता धरना स्थल पर व्यापारी नेता साधारण शुक्ला सदानंद शुक्ला की कमेटी का कोई भी पदाधिकारी धरने में शामिल नहीं हुआ है इससे साफ जाहिर होता है कि व्यापारियों में  गुटबाजी के चलते कोई सम्मिलित नहीं हुआ है।

इनसेट
मानक बताओ रोड बनाओ
धरना प्रर्दशन के बैनर पर लिखा है कि मानक बताओ रोड बनाओ। व्यापारी नेता सौरभ शुक्ला जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सदानंद शुक्ला की कमेटी के मीडिया प्रभारी सौरभ शुक्ला सिर्फ़ नेतागिरी करते अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं । धरना में जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला सहित उनकी कमेटी का कोई भी पदाधिकारी धरने में नहीं बैठा जबकि धरना स्थल से चंद कदम पर ही जिला अध्यक्ष का प्रतिष्ठान है। पूर्व एमएलसी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने देर रात बैठक की तो सदानंद शुक्ला एवं फेडरेशन व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा सहित कई व्यापारी शामिल हुए ।
रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग पर सीमेंट से लदा ट्रैक्टर चढ़ा , बाल-बाल बचा चालक, बड़ा हादसा टला
फर्रुखाबाद | सोमवार की सुबह शकुरुल्लापुर गांव स्थित में रेलवे ओवरब्रिज पर सीमेंट से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और ट्रैक्टर नीचे गिर ने से बच गया l साथ ही चालक भी सुरक्षित बाहर निकल आया और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

सोमवार को सुबह  फिरोजाबाद के सुदामा नगर निवासी चालक टिंकू मलावन से ट्रैक्टर-ट्रॉली में 400 बोरी सीमेंट लादकर फर्रुखाबाद निवासी विकास के यहाँ ले जा रही थी तभी रास्ते में शकुरुल्लापुर रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़ते समय ही अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर सीधे रेलिंग पर चढ़कर लटक गया। जबकि घटना के समय पुल पर वाहन नहीं आ जा रहे थे बरना स्थिति खराब हो सकती थी।

चालक ने घटना की जानकारी दी और बाद में चालक टिंकू सुरक्षित बाहर निकल आया । उन्होंने बताया कि वाहन के अचानक अनियंत्रित होने के कारण वह संतुलन नहीं बना सका । घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक को फोन पर सूचना दी गई है l
चाइनीस मांझा को लेकर निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज ने दुकानदारों को दी कड़ी चेतावनी, बेचना और खरीदना करें बंद
फर्रुखाबाद l  चाइनीज मांझा को लेकर सोमवार को अपर जिला जज संजय  कुमार और सदर कोतवाल दर्शन सिंह के साथ नगर में चाइनीज माझा के खिलाफ  पतग़ के व्यापारियों से अनुरोध किया कि  चाइनीज माझा बेचना और खरीदना दोनों  अपराध है l उन्होंने कहा कि इस का उपयोग न करे बल्कि इस का बहिष्कार करें l इस दौरान साथ में व्यापार मंडल के शिवाशीष तिवारी, जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, मनोज मिश्रा अध्यक्ष , हिन्दू महा सभा के विमलेश पांडेय , विशाल भाई , रोहन मिश्रा, आर्यन वर्मा और रेड क्रॉस सोसायटी के जिला अध्यक्ष शीश मल्होत्रा आदि लोग उपस्थित रहे। इस दौरान एनसीसी और स्काउट के साथ ही एनएकेपी डिग्री कॉलेज के छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।