23 जनवरी को ब्लैक आउट के साथ मार्क ड्रिल, नहीं चलेंगे वाहन डीएम
फर्रुखाबाद l 23 जनवरी को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 23 जनवरी को शाम 06 बजे 02 मिनिट के लिये ब्लैक आउट होगा,ब्लैक आउट के दौरान चिन्हित एरिया में सभी लाईट बंद रहेगी, वाहन नही चलेंगे व वाहनों की लाइट बंद रहेगी, इसके बाद अग्निशमन कार्यालय में हवाई हमले की स्थिति में उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर आग बुझाने, घायलों को निकालने व अस्पताल पहुचाने की मॉकड्रिल की जायेगी, शाम 05 बजे सभी लोग अग्निशमन केंद्र पर एकत्र होंगे।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि जनपद की आपातकालीन रेस्पॉन्स टीम को क्रियाशील रखे, सभी महत्त्वपूर्ण जगह का चिन्हांकन करा लिया जाए, सभी अस्पताल अग्निशमन केंद्र फायर हाइड्रेंट को चिन्हित कर लिया जाये, नगर क्षेत्रो मे लगे सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम को क्रियाशील किया जाये, एन0सी0सी0 एन0एस0एस0,नेहरू युवा केंद्र, स्काउट गाइड के माध्यम से स्कूल व कॉलेज में बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाये, ब्लैक आउट क्या होता है और इसमें क्या करना होता है इसके बारे में जनता को जागरूक किया जाये, सम्बंधित सभी विभाग आपातकालीन स्थिति से निपटने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ले ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्या चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी सदर व आपदा विषेशज्ञ व सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
1 hour and 34 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1