गोण्डा में “ऑपरेशन रक्षा” अभियान के तहत स्पा और मसाज पार्लरों में विशेष जांच, कोई अवांछनीय गतिविधि नहीं मिली

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल के निर्देशन में मानव तस्करी की रोकथाम, महिलाओं और बालिकाओं के संरक्षण, रेस्क्यू और पीड़ितों के पुनर्वास के उद्देश्य से चलाए जा रहे 15 दिवसीय “ऑपरेशन रक्षा” अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के स्पा सेंटरों, मसाज पार्लरों और होटलों में विशेष जांच की गई।

जांच के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछनीय या अवैध गतिविधि सामने नहीं आई। संबंधित संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि भविष्य में किसी भी शिकायत या गैरकानूनी गतिविधि पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान में एएचटीयू प्रभारी लाल बिहारी मय टीम, एसजेपीयू प्रभारी श्रीमती प्रियंका मिश्रा, आरक्षी अखिलेश यादव, अपराजिता सामाजिक संगठन से आत्रेय त्रिपाठी और चाइल्ड लाइन गोण्डा से  हितेश भारद्वाज उपस्थित रहे।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशी साहू ने बाजी मारी


गोण्डा, 21 जनवरी। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में आज युवा उत्सव पखवाड़े के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों मे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने  के उद्देश्य से 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा' विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।  आयोजित प्रतियोगिता में 433 छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग़ किया।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. चमन कौर ने बताया आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सड़क सुरक्षा हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, क्योंकि हर साल लाखों लोग लापरवाही एवं जागरूकता की कमी के कारण सड़क दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं, इसलिए हमें हेलमेट, सीट बेल्ट, ज़ेबरा क्रॉसिंग और ट्रैफिक संकेत का पालन करना चाहिए और शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना चाहिए; क्योंकि खुद सुरक्षित रहना और औरों को सुरक्षित रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।

समारोह अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर साल भारत में लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओ में अपनी जान गवाते हैं या गंभीर रूप से घायल होते हैं। इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण अक्सर हमारी लापरवाही, नियमों की अनदेखी और जागरूकता की कमी है।
प्रियांशी साहू एमएससी थर्ड सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, पिंकी गुप्ता बी.एड. प्रथम वर्ष एवं मेहविश मेराज एमएससी प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान एवं खुशी कौशल बीए थर्ड ईयर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. शशिवाला और डॉ. रेखा शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सहसंयोजक डॉ अरुण कुमार और राम भरोसे की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

संपूर्ण प्रतियोगिता प्राचार्य प्रो बी पी सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित की गई। प्रो. राव, प्रो. राजीव अग्रवाल, प्रो. अरविंद कुमार शर्मा प्रो. मंशाराम वर्मा प्रो. ममता शर्मा, प्रो. जे. बी. पाल, प्रो. जय शंकर तिवारी, डॉ. अवधेश वर्मा, डॉ नीरज यादव, डॉ. लोहांस कल्याणी, डॉ. परवेज आलम, डॉ. पूजा यादव, डॉ. अभिक सिंह, डॉ. अच्युत शुक्ला, डॉ. अमित शुक्ला आदि प्राध्यापकों की उपस्थिति ने छात्रों को अभिप्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो युवतियां घायल

लड़कियों को बचाने के प्रयास में बाइक पलटी

गोंडा।जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में देर शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई,यह घटना करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर बैकुंठ नाथ महाविद्यालय के पास हुई।बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क पार कर रही लड़कियों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गये।मृतकों की पहचान फरमान (22) और आलम (24) के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया, जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।दोनों युवक करनैलगंज बाजार से अपने गांव बरबटपुर जा रहे थे।इस हादसे में सड़क पार कर रही मुस्कान(18) और हर्षवि (17) भी घायल हो गईं।उन्हे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज में भर्ती कराया गया है।सूचना मिलने पर करनैलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे और सड़क पार कर रही दो लड़कियों को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उनकी मौत हो गई।घायल लड़कियों की हालत सामान्य बताई जा रही है और मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
जनपद में टेढ़ी नदियों के साफ-सफाई, पुनर्जीवन, जीर्णोद्धार तथा सुरक्षित क्षेत्रफल सुनिश्चित किए जाने के संबंध में आयोजित की गई बैठक


*नदियों के पुनर्जीवन एवं जीर्णोद्धार पर विशेष बल देते हुए नदियों के पुराने प्रवाह मार्गों की पहचान कर उन्हें पुनः सक्रिय किया जाय--जिलाधिकारी*


*नदियों के संरक्षण से न केवल जल संसाधनों में वृद्धि होगी, बल्कि कृषि, पर्यावरण एवं जनस्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव--जिलाधिकारी*

*गोण्डा 20 जनवरी,2025*।
जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जनपद की टेढ़ी नदियों के साफ-सफाई, पुनर्जीवन, जीर्णोद्धार तथा सुरक्षित क्षेत्रफल सुनिश्चित किए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित तहसीलों के उपजिलाधिकारीगण, नदियों से जुड़े क्षेत्रों के राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि टेढ़ी नदियां जनपद की प्राकृतिक धरोहर हैं, जिनका संरक्षण एवं संवर्धन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नदियों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जल प्रवाह बाधित न हो और पर्यावरण संतुलन बना रहे। साथ ही नदियों में हो रहे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए चिन्हांकन कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने पुनर्जीवन एवं जीर्णोद्धार कार्यों पर विशेष बल देते हुए कहा कि नदियों के पुराने प्रवाह मार्गों की पहचान कर उन्हें पुनः सक्रिय किया जाए। इसके लिए संबंधित राजस्व अभिलेखों का गहन अध्ययन कर सुरक्षित क्षेत्रफल का निर्धारण किया जाए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार का अवैध निर्माण या अतिक्रमण न हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समयसीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में यह भी कहा गया कि नदियों के किनारे स्थित ग्रामों में जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नदियों के महत्व, स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों के संरक्षण से न केवल जल संसाधनों में वृद्धि होगी, बल्कि कृषि, पर्यावरण एवं जनस्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक अपने क्षेत्रों में नदियों से संबंधित समस्त जानकारी अद्यतन रखें और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को तत्काल अवगत कराएं।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि जनपद की टेढ़ी नदियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं पुनर्जीवित करने के लिए पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए इन प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

टेढ़ी नदियों के समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा, उप जिलाधिकारी करनैलगंज तथा उप जिलाधिकारी तरबगंज, डीसी मनरेगा तथा डीसी एनआरएलएम आदि सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर वसूली, विभागीय कार्यों एवं सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की
*बैठक में संतोषजनक प्रगति न मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश-डीएम*

*गोण्डा, 20 जनवरी, 2026*।
जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में कर-करेत्तर वसूली, विभागीय कार्यों की प्रगति तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दर्ज आंकड़ों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व वसूली से संबंधित विभाग अपने लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। उन्होंने तहसीलवार बकाया वसूली की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि लंबित वसूली को प्राथमिकता पर लिया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में लापरवाही या शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि वे पोर्टल पर अद्यतन डेटा अपलोड करें और योजनाओं के भौतिक व वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाता है, अतः इसमें दर्ज आंकड़ों की प्रमाणिकता एवं समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला कल्याण, ग्राम्य विकास, कृषि, सिंचाई, और विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान कर एवं निबंधन विभाग, आबकारी, नगर निकायों, जल निगम तथा अन्य राजस्व से संबंधित विभागों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे लक्ष्य के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें और उच्चाधिकारियों को नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों में गति लाना और जनता को योजनाओं का लाभ समय पर दिलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे समर्पण और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें, ताकि जनहितकारी योजनाएं धरातल पर प्रभावी रूप से लागू हो सकें।
समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग की प्रगति असंतोषजनक मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला आबकारी अधिकारी को लक्ष्य पूरा करने हेतु चेतावनी निर्गत करने के लिए निर्देश दिए हैं।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा, कर्नलगंज, तरबगंज तथा मनकापुर अपर उपजिलाधिकारी विशाल कुमार,  अपर उपजिलाधिकारी जितेंद्र गौतम, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
इंडियन बैंक आवास विकास शाखा के नव सुसज्जित परिसर का लोकार्पण

*इंडियन बैंक आवास विकास शाखा के नव सुसज्जित परिसर का लोकार्पण*

*जिलाधिकारी ने किया इंडियन बैंक आवास विकास शाखा का उद्घाटन*

*आधुनिक सुविधाओं के साथ इंडियन बैंक आवास विकास शाखा का नया परिसर शुरू*

*गोण्डा 20 जनवरी 2026* । -  देश के प्रमुख राष्ट्रीयकृत एवं जिले के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक की आवास विकास शाखा, गोण्डा के नव सुसज्जित परिसर का लोकार्पण मंगलवार को जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में इंडियन बैंक गोण्डा के अंचल प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक राजेश बडोरिया, उप अंचल प्रमुख संदीप कुमार सिन्हा, अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद कुमार तिवारी सहित विशिष्ट ग्राहक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अंचल प्रमुख राजेश बडोरिया ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि जिले का अग्रणी बैंक होने के नाते इंडियन बैंक का दायित्व है कि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने बताया कि सभी शाखाओं में तकनीकी आधारित सेवाओं के विस्तार एवं साज-सज्जा को और अधिक बेहतर करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि इंडियन बैंक ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है और आवास विकास शाखा का यह नया परिसर इसका उदाहरण है। उन्होंने ग्राहक संतुष्टि, सामाजिक दायित्वों की पूर्ति तथा वित्तीय और साइबर जागरूकता के प्रसार पर विशेष जोर दिया।

इस दौरान सहायक महाप्रबंधक राजेश बडोरिया ने बताया कि शाखा में ग्राहकों की सुविधा के लिए आधुनिक ग्राहक लॉबी का भी निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन इसी अवसर पर किया गया।

अंत में शाखा प्रबंधक अमन श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अरुण कुमार, अमर सिंह मौर्य, आलोक कुमार, आशीष कुमार सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट परिसर के साइकिल स्टैंड के संचालन हेतु 28 को सार्वजनिक नीलामी


*कलेक्ट्रेट साइकिल स्टैंड के लिए 28 को होगी नीलामी*


*शेष अवधि के लिए कलेक्ट्रेट साइकिल स्टैंड की नीलामी 28 को*


*गोण्डा 20 जनवरी 2026*।  -  कलेक्ट्रेट परिसर के गेट संख्या 1 व 2 के मध्य जिला परिषद कार्यालय की बाउंड्रीवाल के बगल में स्थित साइकिल स्टैंड के संचालन के लिए सार्वजनिक नीलामी आयोजित की जाएगी। यह नीलामी वित्तीय वर्ष 2025-26 की शेष अवधि के लिए निर्धारित की गई है।

नीलामी दिनांक 28 जनवरी 2026 को अपराह्न 2 बजे मुख्य राजस्व अधिकारी प्रभारी अधिकारी नजारत, नीलामी अधिकारी के कक्ष में नियत नीलाम शर्तों के अधीन संपन्न होगी। नीलामी में भाग लेने वाले प्रत्येक इच्छुक बोलीकर्ता को अपना पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा (पांच हजार रुपये मात्र) बतौर जमानत राशि नगद जमा करनी होगी। अधिकतम दो बोलीकर्ताओं की जमानत राशि रोककर शेष बोलीकर्ताओं की जमानत राशि नीलामी समाप्ति के पश्चात उसी दिन वापस कर दी जाएगी।

अधिकतम बोली लगाने वाले बोलीकर्ता को बोली की संपूर्ण धनराशि तत्काल जमा करनी होगी। साथ ही यह अनुबंध करना होगा कि साइकिल के लिए अधिकतम ₹5, मोटर साइकिल के लिए ₹10 तथा चार पहिया वाहन के लिए ₹20 से अधिक शुल्क नहीं लिया जाएगा। कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं के लिए दरों का निर्धारण पृथक से किया जाएगा।

नीलामी को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अंतिम अधिकार जिलाधिकारी गोण्डा के पास सुरक्षित रहेगा।
बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान जारी,25 पदों के लिए 333 प्रत्याशी मैदान में
जिले के दो अधिवक्ता भी चुनावी समर में आजमा रहे हैं किस्मत

गोंडा।जिले में मंगलवार सुबह से ही बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान जारी है।जहाँ 2796 अधिवक्ता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।प्रदेश भर में इन 25 पदों के लिए कुल 333 प्रत्याशी मैदान में हैं।जिले में अधिवक्ता मतदाता सूची में अपना नाम देखकर और वोट की पर्ची लेकर मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश कर रहे हैं।विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा बनाए गये काउंटरों पर भी भीड़ देखी जा रही है।मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इन 333 प्रत्याशियों में जिले के दो अधिवक्ता क्रमशः अजय शंकर श्रीवास्तव बंटी व सुरेश चंद्र तिवारी शामिल हैं।जिले में दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है,जबकि बाहरी प्रत्याशियों को अपेक्षाकृत कम समर्थन मिलता दिख रहा है।ज्ञातव्य हो कि पिछली बार हुए चुनाव में भी यह दोनों प्रत्याशी मैदान में थे।सदस्य पद के प्रत्याशी सुरेश चंद्र तिवारी ने अधिवक्ताओं से अपील किया कि अधिवक्ता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी का चुनाव करें।उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा।वहीं सिविल बार के वरिष्ठ अधिवक्ता जगदंबा प्रसाद पाण्डेय ने भी सभी अधिवक्ताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात करें तो भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार नजर रखी जा रही है।इसके साथ ही साथ अधिवक्ताओं के परिचय पत्र को देखकर ही मतदान केंद्र के अंदर मतदान करने की अनुमति दी जा रही है।आज और कल दो दिन तक जिले में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए चुनाव होगा।किसी भी अधिवक्ता को दिक्कत न हो इसको लेकर के अलग अलग डेस्क भी बनाया गया है।
सड़क हादसे में घायल मेडिकल स्टूडेंट की मौत,मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान तोड़ा दम

तेज रफ्तार कार गड्ढे में पलट गई थी

गोंडा।जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मेडिकल छात्र अंकित सोनकर (20) की इलाज के दौरान मौत हो गयी।हादसा 19 जनवरी को दर शाम विकास खंड कटरा बाज़ार के तिलका मोड़ के पास हुआ,जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।दुर्घटना में कार सवार अंकित सोनकर पुत्र विजय शंकर को गंभीर चोटें आई थीं।हादसे के तत्काल बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार ले जाया गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर गोंडा मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान बीती रात अंकित की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।कार में अंकित के साथ दो अन्य लोग भी सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,कार काफी तेज रफ्तार में थी,जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे खाई में जा गिरी।परिजनों ने बताया कि अंकित सोनकर मेडिकल का छात्र था।उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ अग्रिम कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है।
50 हजार के इनामी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

*दो माह से कप्तान को तलाश रही थी एसओजी

गोंडा।जिले में पिछले दो महीने से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी भूपेन्द्र सिंह उर्फ कप्तान सिंह ने पुलिस को चकमा देते हुए न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।बताते चलें कि जिले की एसओजी टीम, नगर कोतवाली पुलिस और यूपी एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी।न्यायालय ने आरोपी भूपेंद्र सिंह उर्फ़ कप्तान सिंह को वर्ष 2023 में नगर कोतवाली क्षेत्र में हुए मारपीट के एक मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।आरोपी कप्तान सिंह पर पहले से ही जिले के कौड़िया थाने से 25 हजार रूपए का इनाम घोषित था।जब उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई तो पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल अमित कुमार पाठक ने बीते 10 नवंबर को उसके ऊपर 50 हजार रूपए का इनाम घोषित किया।50 हजार रुपए का इनाम घोषित होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ को भी लगाया गया था।जिले की एसओजी टीम और नगर कोतवाली पुलिस भी लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी।भूपेन्द्र सिंह उर्फ कप्तान सिंह नगर कोतवाली और खरगूपुर थाने में दर्ज कई अन्य मुकदमों में फरार चल रहा था।उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों  में तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं,जिनमें लूट, डकैती, मारपीट और गोली मारने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।उसे जिले का एक कुख्यात बदमाश माना जाता है,जो जेल से छूटने के बाद लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है।फिलहाल गोंडा पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी आनन्द राय ने बताया कि आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।वर्ष 2023 में नगर कोतवाली में दर्ज एक मुकदमे में उसने आत्मसमर्पण किया है और फिलहाल जिले की नगर कोतवाली व खरगूपुर थाने की पुलिस भी फरार चल रहे मुकदमे में पूरे मामले को देखते हैं लेकर के जांच कर रही है।