मिशन वात्सल्य की बैठक में डीएम ने वात्सल्यो को दिलाई शपथ, घरों को छोड़कर रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को पुनर्वास भेजने का कार्य करें अधिकारी

फर्रुखाबाद।”मिशन वात्सल्यं“ के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जिला टास्क फोर्स की बैठक, बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स, जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l ”मिशन वात्सल्य“ के अन्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक।

बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्ड स्तर एवं ग्राम स्तर पर समितियों की बैठक रोस्टर जारी कर प्रत्येक त्रैमास में ही सम्पन्न करायी जायें l साथ ही ग्राम चैपाल के एजेण्डा में शामिल किया जाये। साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारी ब्लाॅक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठकों को 01 वर्ष के रोस्टर के अनुसार नियमित रूप से सम्पन्न करायें।जिलाधिकारी द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ भी दिलायी गयी।


जनपद के होटल/ढाबों/कारखानों पर श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिकों के सम्बन्ध में निरन्तर अभियान चलाया जाये। ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि गम्भीरता और सघनता के साथ अभियान चलाकर जनपद में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा स्कूटी/किसी भी प्रकार वाहन एवं ई-रिक्शा चलाते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रत्येक माह एक गोष्ठी का आयोजन किया जाये एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक किया जाये। बाल विवाह को रोकने हेतु चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, इमरजेंसी नम्बर 112 अथवा विभागीय सी0यू0जी0 नम्बर 7518024057 पर सूचना दें। अपर पुलिस अधीक्षक को बाल विवाह की रोकथाम हेतु एक सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिये गये

। 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु जनपद के समस्त विद्यालयों/कालेजों के शिक्षकों द्वारा अनिवार्य रूप से पोर्टल पर ऑनलाइन शपथ लेने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया ।

जनपद स्तर पर कठिन परिस्थितियों में सड़क पर मिलने वाले अनाथ, परित्यक्त या आपात स्थिति में रह रहे लोगों के सम्बन्ध में उनके पुनर्वासन की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों की एक संयुक्त समिति द्वारा औचक ड्राइव का संचालन किया जाये। रेस्क्यू के दौरान मिलने वाले बच्चों एवं महिलाओं को यथासम्भव परिवार में पुनर्वासित कराने अथवा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थाओं एवं महिला आश्रय गृहों में आवासित कराने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार गौड़, मुख्य विकास अधिकारी अवनीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रजनीकान्त सी0ओ0 सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
23 जनवरी को ब्लैक आउट के साथ मार्क ड्रिल, नहीं चलेंगे वाहन डीएम
फर्रुखाबाद l 23 जनवरी को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 23 जनवरी को शाम 06 बजे  02 मिनिट के लिये ब्लैक आउट होगा,ब्लैक आउट के दौरान चिन्हित एरिया में सभी लाईट बंद रहेगी, वाहन नही चलेंगे व वाहनों की लाइट बंद रहेगी, इसके बाद अग्निशमन कार्यालय में हवाई हमले की स्थिति में उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर आग बुझाने, घायलों को निकालने व अस्पताल पहुचाने की मॉकड्रिल की जायेगी, शाम 05 बजे सभी लोग अग्निशमन केंद्र पर एकत्र होंगे।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि जनपद की आपातकालीन रेस्पॉन्स टीम को क्रियाशील रखे, सभी महत्त्वपूर्ण जगह का चिन्हांकन करा लिया जाए, सभी अस्पताल अग्निशमन केंद्र फायर हाइड्रेंट को चिन्हित कर लिया जाये, नगर क्षेत्रो मे लगे सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम को क्रियाशील किया जाये, एन0सी0सी0  एन0एस0एस0,नेहरू युवा केंद्र, स्काउट गाइड के माध्यम से स्कूल व कॉलेज में बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण  दिया जाये, ब्लैक आउट क्या होता है और इसमें क्या करना होता है इसके बारे में जनता को जागरूक किया जाये, सम्बंधित सभी विभाग आपातकालीन स्थिति से निपटने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ले ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्या चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी सदर व आपदा विषेशज्ञ व सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रेलवे रोड निर्माण को लेकर महिला जिला अध्यक्ष का शुरू हुआ धरना, नहीं शामिल हुए अन्य व्यापारिक संगठन
फर्रुखाबाद। सोमवार को दोपहर से चौक बाजार में रेलवे रोड का निर्माण शुरू कराने के लिए महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला के नेतृत्व में धरना शुरू हुआ । धरने पर बैठने के लिए चौक बाजार रेलवे रोड पर मुस्तफा इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान के निकट टेंट लगाया गया l व्यापार मंडल की महिला जिला अध्यक्ष के साथ सिर्फ़ व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव सौरभ शुक्ला, संडे व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन गुप्ता केशव पांडे मुन्ना भाई रामू कश्यप श्यामू शर्मा आशु भारद्वाज निहाल मोहक अग्रवाल आदि धरने पर बैठे। धरना स्थल पर बैनर लगाया गया जिस पर सिर्फ़ सोनी शुक्ला अंकुर श्रीवास्तव एवं राकेश सक्सेना के फोटो लगाए गए हैं l जन्माष्टमी व्यापारी नेता धरना स्थल पर व्यापारी नेता साधारण शुक्ला सदानंद शुक्ला की कमेटी का कोई भी पदाधिकारी धरने में शामिल नहीं हुआ है इससे साफ जाहिर होता है कि व्यापारियों में  गुटबाजी के चलते कोई सम्मिलित नहीं हुआ है।

इनसेट
मानक बताओ रोड बनाओ
धरना प्रर्दशन के बैनर पर लिखा है कि मानक बताओ रोड बनाओ। व्यापारी नेता सौरभ शुक्ला जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सदानंद शुक्ला की कमेटी के मीडिया प्रभारी सौरभ शुक्ला सिर्फ़ नेतागिरी करते अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं । धरना में जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला सहित उनकी कमेटी का कोई भी पदाधिकारी धरने में नहीं बैठा जबकि धरना स्थल से चंद कदम पर ही जिला अध्यक्ष का प्रतिष्ठान है। पूर्व एमएलसी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने देर रात बैठक की तो सदानंद शुक्ला एवं फेडरेशन व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा सहित कई व्यापारी शामिल हुए ।
रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग पर सीमेंट से लदा ट्रैक्टर चढ़ा , बाल-बाल बचा चालक, बड़ा हादसा टला
फर्रुखाबाद | सोमवार की सुबह शकुरुल्लापुर गांव स्थित में रेलवे ओवरब्रिज पर सीमेंट से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और ट्रैक्टर नीचे गिर ने से बच गया l साथ ही चालक भी सुरक्षित बाहर निकल आया और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

सोमवार को सुबह  फिरोजाबाद के सुदामा नगर निवासी चालक टिंकू मलावन से ट्रैक्टर-ट्रॉली में 400 बोरी सीमेंट लादकर फर्रुखाबाद निवासी विकास के यहाँ ले जा रही थी तभी रास्ते में शकुरुल्लापुर रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़ते समय ही अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर सीधे रेलिंग पर चढ़कर लटक गया। जबकि घटना के समय पुल पर वाहन नहीं आ जा रहे थे बरना स्थिति खराब हो सकती थी।

चालक ने घटना की जानकारी दी और बाद में चालक टिंकू सुरक्षित बाहर निकल आया । उन्होंने बताया कि वाहन के अचानक अनियंत्रित होने के कारण वह संतुलन नहीं बना सका । घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक को फोन पर सूचना दी गई है l
चाइनीस मांझा को लेकर निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज ने दुकानदारों को दी कड़ी चेतावनी, बेचना और खरीदना करें बंद
फर्रुखाबाद l  चाइनीज मांझा को लेकर सोमवार को अपर जिला जज संजय  कुमार और सदर कोतवाल दर्शन सिंह के साथ नगर में चाइनीज माझा के खिलाफ  पतग़ के व्यापारियों से अनुरोध किया कि  चाइनीज माझा बेचना और खरीदना दोनों  अपराध है l उन्होंने कहा कि इस का उपयोग न करे बल्कि इस का बहिष्कार करें l इस दौरान साथ में व्यापार मंडल के शिवाशीष तिवारी, जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, मनोज मिश्रा अध्यक्ष , हिन्दू महा सभा के विमलेश पांडेय , विशाल भाई , रोहन मिश्रा, आर्यन वर्मा और रेड क्रॉस सोसायटी के जिला अध्यक्ष शीश मल्होत्रा आदि लोग उपस्थित रहे। इस दौरान एनसीसी और स्काउट के साथ ही एनएकेपी डिग्री कॉलेज के छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
मांझा के खिलाफ रेड क्रॉस रैली को डीएम ने दी हरी झंडी
फर्रूखाबाद l इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी फर्रुखाबाद द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ आयोजित जनजागरूकता रैली को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिषर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस दौरान  रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी व आमजन मौजूद रहे।
जिले भर के मतदान स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण करने के बाद बूथ लेवल अधिकारियों को दिए उपस्थित रहने के निर्देश
फर्रुखाबाद lजिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 18 जनवरी को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जा रहा है, उनके पास पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6, 7 तथा 8 उपलब्ध है। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं व सभी ERO, AERO, बीएलओ सुपरवाइजर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है तथा भ्रमण कर कार्यक्रम की निगरानी की जा रही है। विशेष अभियान के अंतर्गत आज जनपद में बूथ लेवल अधिकारी सायं 4 बजे तक अपने-अपने बूथों पर मौजूद है। उनके पास बूथ की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट और नाम कटे हुए वोटरों की सूची उपलब्ध है। मतदाताओं के लिए पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6 और फॉर्म 8 भी उपलब्ध है। मतदाता अपने बूथ पर पहुंच कर अपनी वोटर लिस्ट में नाम और विवरण की जांच कर रहे  हैं। यदि नाम नहीं है, तो मतदाता फॉर्म 6 भर रहे हैं और यदि नाम है लेकिन विवरण गलत है, तो मतदाता फॉर्म 8 भर कर बूथ लेवल अधिकारी को दे रहे हैं।
मेला रामनगरिया मेंआपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद l मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में लोकतंत्र सेनानी सम्मलेन/गंगा प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सुधीर बालियान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी  मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने की।
गोष्ठी के प्रारंभ में दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धाजलि अर्पित की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सुधीर बालियान ने कहा कि लोकतंत्रिक अधिकारों की अहमियत लोकतंत्र सेनानियों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को अनेकों प्रकार की अमानवीय यातनाए देकर आन्दोलन को कमजोर करने का प्रयास किया, किन्तु लोकतंत्र सेनानियों ने तानाशाह को उखाड़ के ही दम लिया। सत्ता के दमन के आगे न झुकने वाले लोकतंत्र सेनानी आज कि पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम संयोजक ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने कहा कि 25 जून 1975 को आजाद भारत एक बार फिर आंतरिक गुलामी की बेडियों में जकड़ गया था। उन्होंने कहा तानाशाही सरकार ने "न अपील, न वकील, न दलील के सिद्धांत पर आपातकाल का विरोध करने वाले समस्त राजनेताओ, विद्याथियो को जेल की काल कोठरियों में डाल दिया किन्तु 7 तालों के भीतर कुम्भकरणी नींद सोयी सरकार को उखाड़ फेकने की कसम खा चुके लोकतंत्र रक्षक "हटे नहीं, डिगे नहीं, डटे रहे"। गंगा में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों द्वारा छोड़े जाने वाला औद्योगिक कचरा प्रदूषण के मुख्य कारण है जिन पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंभीर प्रदूषण फैलाने वाले जिन उद्योगों की पहचान की है उनपर सरकार को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने यह सिद्ध कर दिया कि संविधान केवल कागज नहीं बल्कि जनता कि चेतना है और ऐसे कार्यक्रमों से लोकतान्त्रिक मूल्यों को मजबूती मिलती है। उन्होंने माँ गंगा के जल कि शुद्धता को लेकर कहा कि भारत में अनादिकाल से ही गंगा जीवनदायिनी और मोक्ष दायिनी रही है, माँ गंगा भारतीय संस्कृति, सभ्यता और अस्मिता की प्रतीक रही हैं। माँ गंगा की स्वच्छता को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लगातर कड़े कदम उठा रही है फलस्वरूप गंगा जल की शुद्धता में दिनोदिन सुधार हो रहा है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय शारीरिक प्रमुख सर्वेश जी ने कहा कि अहिंसक आन्दोलन कर जेल जाने वाले लोगों को रात-रात भर बर्फ की सिल्लियों से बाँध कर लिटाना, नाखूनों में कील ठोकना, पंखो से उल्टा लटकाने जैसी ना जाने कितनी ही अमानवीय यातनाए लोकनायक जयप्रकाश तथा अन्य अनेको लोकतंत्र समर्थक राजनैतिक बंदियों को आपातकालीन अवधि में दी गई।
कार्यक्रम को आर एस एस के विभाग प्रचारक राहुल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के दौरान जेल कि सलाखों के पीछे भी लोकतंत्र कि लौ को बुझने नहीं दिया। नई पीढ़ी के लिए यह जानना जरुरी है कि आज जो स्वतंत्रताएं सहज लगती है वे संघर्ष और बलिदान से मिली है और यदि हम सजग नहीं रहे तो लोकतंत्र पुनः खतरे में पड़ सकता है।
गंगा प्रदूषण निवारण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष बाजपेयी ने कहा कि गंगा जी की अविरल और निर्मल सतत् धारा के बिना भारतीय संस्कृति की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए माँ गंगा की स्वच्छता सबका सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी राम सनेही कनौजिया (जिलाध्यक्ष कन्नौज), मधु राठौर (जिलाउपाध्यक्ष कन्नौज), राम लखन मिश्रा, राजेंद्र त्रिपाठी, चंद्रशेखर कटियार, वीरेंद्र कटियार, अरुण कटियार, राम सिंह बाथम, विजय वर्मा, आशा दुबे, दुरुपा बाथम, मकबूल बेग, सतीश शुक्ला, मनोरमा मिश्रा, लाल मोहम्मद, रवि मिश्रा, राहुल मिश्रा, रजनीश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित भी किया गया।
कथित पत्रकार की निशानदेही पर छात्र-छात्राओं में वितरित होने वाले चोरी गए 131 मोबाइल फोन बरामद, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
फर्रुखाबाद। पुलिस ने सरकारी योजना के लिए छात्र छात्राओं को वितरण के लिए आए 131 चोरी के मोबाइल फोन सहित कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन सभागार में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी वीर प्रताप सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह जनपद औरैया थाना बिधूना के ग्राम ऐली का रहने वाला है। फतेहगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी रणविजय सिंह ने कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर चोरी के 131 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि यह  स्मार्ट मोबाइल फोन स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत छात्रों के वितरण के लिए आए थे। कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ गोडाउन से 802 स्मार्टफोन व 5 टैबलेट गायब होने के सम्बन्ध में वर्तमान ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर क्लेक्ट्रेट आशीष वर्मा 13 जनवरी को पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्रीन-1 रोहता जनपद आगरा के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभियुक्त वीर प्रताप सिंह कलेक्ट्रेट में स्वान नेटवर्किंग का कार्य करता था। इसका सम्पर्क पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान से हो गया था। जांच के दौरान 18 जनवरी को अभियुक्त वीर प्रताप सिंह (तथाकथित पत्रकार) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लावा कंपनी के गहरे नीले रंग के 131 मोबाइल (स्मार्ट फोन) बरामद करने के बाद कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि चौहान ने गोदाम से मोबाइल चुराकर बेचने के लिए वीर प्रताप सिंह को दिए थे। वीर प्रताप सिंह ने अनेकों मोबाइल फोन बेच दिए हैं।
मतदाता बूथ पर जाकर अपनी मतदाता सूची में नाम सही करा सकते


फर्रुखाबाद।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियी प्राप्त करने की अवधि 6 फरवरी 2020 तक है। आयोग द्वारा दावे और आपत्तियों प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गयी है जो यभावत है- 18 से 31 जनवरी 2026 और एक फरवरी 2026 आयोग के निर्देशानुसार उक्त विशेष अभियान तिथियों पर जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रात 10.30 बजे से साय 0430 बजे तक अपने संबधित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली तथा गणना।अवधि के दौरान अपर्याप्त Uncollectable श्रेणी में मार्क किये गये निर्वाचकों की सूची तथा अनुपस्थित / शिफ्टेड / मृतक / डुप्लीकेट की सूची को पढ़कर सुनाया जायेगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी चूक या गलती का पता बते तो उसके सबभ ने सुधारात्मक कार्यवाही की जायेगी।

आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथिया निर्धारित की गयी है। एतत्दारा दावे और आपत्तिया प्रापा करने की उपरोक्त अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 2020. 01 जुलाई, 2026 व 01 अक्टूबर, 2025 को अहं हो रहे हैं. तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 (अनुलग्नक-IV), नाम अपमार्जित कराने हेतु प्रारूप-7 तथा निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने / मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन / दिव्याग मतदाताओं के चिन्हांकन करने/ निवास परिवर्तन हो जाने के सबंध मे फार्म-8 एवं घोषणा पत्र भरकर सम्बन्धित यूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकता है।

आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर जनपद के समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के अध्यक्ष / सचिव के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठके आयोजित की जाती रही है। जिलाधिकारी  द्वारा जनपद के समस्त राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया गया कि उनके द्वारा नामित बूथ लेविल ऐजेण्ट के माध्यम से  विशेष अभियान की तिथियों में अधिक से अधिक सख्या में प्रारूप 6 भरवाने में सहयोग प्रदान करे।

मतदाता सूची में पंजीकरण कराने या किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में राशोधन इत्यादि के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोग के ऐप Voter Helpline App एप वेपसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6, फार्म-7 व कार्म-8 घोषणा-पत्र सहित सम्पिट किया जा सकता है।