आजमगढ़: “सपा जहाँ जाती है, वहाँ भाजपा की जीत तय” — ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर तीखा प्रहर
आज़मगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए बड़ा राजनीतिक दावा किया है। अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन वर्ष 2047 तक सत्ता में बना रहेगा, क्योंकि विपक्ष जनता का भरोसा खो चुका है। सपा के प्रचार पर कसा तंज राजभर ने महाराष्ट्र के हालिया चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि वहाँ समाजवादी पार्टी के सांसदों और विधायकों ने जमकर प्रचार किया, लेकिन पार्टी को एक भी सीट नसीब नहीं हुई। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा— “समाजवादी पार्टी जहाँ-जहाँ जाती है, वहाँ भाजपा की जीत तय हो जाती है। चाहे राजस्थान हो, हरियाणा हो या महाराष्ट्र—सपा की मौजूदगी भाजपा के लिए फायदेमंद साबित होती है।” मुस्लिम वोट बैंक और ओवैसी पर टिप्पणी महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में AIMIM की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा कि अब मुस्लिम समाज केवल वोट देने की मशीन बनकर नहीं रहना चाहता। उन्होंने कहा कि मुस्लिम मतदाता अब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर सोच-समझकर निर्णय ले रहा है, इसी कारण ओवैसी को समर्थन मिला। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों ने बार-बार सपा को सत्ता सौंपी, लेकिन बदले में उन्हें अपेक्षित लाभ नहीं मिला। 2027 नहीं, 2047 तक एनडीए की सरकार का दावा विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने स्पष्ट शब्दों में कहा— “सिर्फ 2027 ही नहीं, बल्कि 2047 तक उत्तर प्रदेश में एनडीए की सरकार रहेगी। अब जनता जाति या भावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि विकास और काम के आधार पर मतदान कर रही है।” आरक्षण और परिवारवाद पर सफाई दी पार्टी में परिवारवाद के आरोपों पर राजभर ने कहा कि जो भी पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करता है, वही उनका परिवार है। उन्होंने बताया कि दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के आरक्षण को लेकर वे गंभीर हैं और इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इन वर्गों के लिए सीटें सुरक्षित करने की मांग कर चुके हैं। विवादित बयान से मचा राजनीतिक बवाल प्रेस वार्ता के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। एक सवाल के जवाब में राजभर द्वारा यह कहे जाने का दावा किया गया कि 18 जनवरी (रविवार) को खजूरी स्थित विश्ववाणी जूनियर हाई स्कूल के मैदान में बिना लाइसेंस के हथियार बांटे जाएंगे—जिसे जरूरत हो, वह आकर ले जाए। इस कथन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर संज्ञान लिए जाने की संभावना जताई जा रही है, वहीं विपक्ष ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
आजमगढ़: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार, जाने कहां का है मामला
आजमगढ़। जिले के तहबरपुुुुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त को किशुनदास पुर अंडर पास के पास से गिरफ़्तार चालान कर दिया। तहबरपुुुुर पुलिस ने 16 जनवरी को पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर एक अभियुक्त द्वारा शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध स्थापित करने तथा बाद में शादी से इनकार करने व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुकदमे में नामित अभियुक्त को किशुनदासपुर अंडरपास के पास से तौफीक पुत्र असरफ को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
आजमगढ़: पटखौली गांव में गूंजी रामचरित मानस की चौपाइयां,हवन पूजन जयकारों से गुंजायमान हुई दिशाएं
आजमगढ़। शहर से सटे पठखौली गांव के श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के विश्राम के दूसरे दिन बुधवार को रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन किया गया, तो पूरा गांव और आसपास के लोगों में भागीदारी की होड़ सी मची रही। सुबह नौ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक चले हवन में यज्ञाचार्य पंडित अरविंद के नेतृत्व में मुख्य यजमान विष्णु सहाय पाठक ने पत्नी आभा पाठक के साथ भागीदारी की, तो रिपुंजय वर्मा, सोनम, अजय मिश्रा, कुसुम मिश्रा, अनुराग पाठक, बागेश्वर पांडेय, देवेंद्र पाठक, प्रमोद कुमार पाठक, राजेश पाठक, हरिद्वार उपाध्याय, हेमंत पाठक, विनीत पाठक, श्यामदत्त पाठक आदि ने भी रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन कुंड में आहुति दी। इस दौरान रामायण और सुंदकांड की चौपाइयां गूंज रही थीं तो वहीं हवन कुंड के धुएं से पूरा गांव सुवासित हो रहा था। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पठखौली के अलावा हाफिजपुर, बलरामपुर, शेखपुरा, आहोपट्टी, हर्रा की चुंगी, लक्षिरामपुर, अहियायी आदि कई गांवों के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की तैयारी सुबह शुरू हुई तो राम काज में हाथ बंटाने की होड़ सी लग गई। प्रसाद तो भोजन कारीगर बना रहे थे, लेकिन गांव के लोगों में कोई सब्जी काटने तो कोई आटा गूथने के लिए पहुंच गया था। घरों में रहने वाली महिलाओं ने बाहर निकलना तो उचित नहीं समझा, लेकिन घर के अंदर से ही पूड़ी बेलने में राम की कृपा प्राप्त करने में पीछे नहीं रहीं। भंडारे के दौरान मौजूद कथावाचक सर्वेश जी महराज ने सबके मंगल की कामना के साथ भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।
आजमगढ़: कूबां पी जी कॉलेज में बड़े हर्षोल्लास के स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई।
आजमगढ़। सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप मे बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ कूबा पीजी कॉलेज दरियापुर नेवादा, आजमगढ़ में छात्र-छात्राओं के साथ मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभिमन्यु यादव ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया तथा अपने उदबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के प्रति समर्पित रहा और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए युवाओं को खेलकूद में अभिरुचि रखनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेंद्र प्रताप रघुवंशी ने विवेकानंद की जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। रितेश वर्मा, पंकज कुमार सिंह, डॉ राणा प्रताप सिंह डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ सुरेंद्र पांडे, डॉअजय विक्रम सिंह, यशपाल सिंह एवं अन्य प्राध्यापक कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रहे ।
आजमगढ़: शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर , परिजनों को दिया शांतवना
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को अहरौला थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। सबसे पहले मंत्री ओमप्रकाश राजभर अहरौला क्षेत्र के हाशापुर कला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय रामजीत प्रजापति के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया। स्व. रामजीत प्रजापति का बीते 9 जनवरी को हार्ट अटैक के कारण लगभग 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। इसके बाद कैबिनेट मंत्री अहरौला ब्लॉक के अंतर्गत बेंदुई एवं खजुरी गांव पहुंचे। बेंदुई गांव में उन्होंने स्वर्गीय जियालाल प्रजापति के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। बताया गया कि जियालाल प्रजापति लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया। वहीं खजुरी गांव निवासी दुष्यंत की बीती रात सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर उनके आवास पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हैं तथा ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आजमगढ़: बड़ा गांव स्थित अस्सी मैरैज लान में 19 को मनाईं जायेगी पं यज्ञनाथ मिश्र की पुण्यतिथि
आजमगढ़ ।जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागांव में 19 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, शिक्षाविद समाजसेवी पंडित यज्ञनाथ मिश्र उर्फ ‘जग्गी बाऊ’ की सातवीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम काशी मैरेज हॉल में आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रानी की सराय विपिन सिंह करेंगे। पं. यज्ञनाथ मिश्र के पुत्र, भारतीय पत्रकार संघ आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र नाथ मिश्र ने वीरेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुण्यतिथि समारोह अस्सी मैरेज हॉल में आयोजित किया जा रहा है ।उन्होने बताया कि पं. यज्ञनाथ मिश्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटिश सरकार में हॉकी के खिलाड़ी रहे । इसके साथ ही वे शिक्षा जगत से भी गहराई से जुड़े थे ।उन्होंने श्रीकृष्ण डिग्री कॉलेज एवं इंटर कॉलेज, श्री दुर्गा जी डिग्री कॉलेज चंदेश्वर तथा जनता इंटर कॉलेज निजामाबाद की फाउंडर कमेटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इसके अतिरिक्त वे निजामाबाद के पूर्व विधायक चंद्रबली ब्रह्मचारी के प्रतिनिधि भी रहे पं. यज्ञनाथ मिश्र के सामाजिक, शैक्षिक और खेल जगत में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, खिलाड़ी एवं समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
जाति धर्म मज़हब से उपर उठकर हिन्दू राष्ट्र के नव निर्माण में जुट जाएं - योगी रामानंद जी महराज
जमगढ़ ।तहबरपुुुुर के महुआर स्थित एक मैरेज हाल में भव्य हिन्दू महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ‌ मुख्य अतिथि श्री श्री श्री योगी रामानंद जी महराज ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। उन्होंने ने कहा कि हमें हिन्दू राष्ट्र बनाना है।सब कुछ के बावजूद हम बोल नहीं पा रहे है। स्वतंत्रत चेतना के बावजूद हम अपने देश में मजबूर हैं। क्योंकि हमें तोड़ने के लिए बाहरी मिशनरियां लगीं हुएं हैं। हम विभिन्न जाति पांति में बटे हुए हैं । हिन्दू कभी पतित अधम अछूत नहीं होता । अन्याय अत्याचार का विरोध करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि भीमराव को अम्बेडकर उपनाम ब्राह्मण ने दिया। उन्होंने ने मंदिर में जाने के लिए आंदोलन छेड़ा। जब मंदिर में जाने से रोका गया तो उन्होंने ईसाई मुसलमान धर्म स्वीकार नहीं किया और बौद्ध धम्म स्वीकार कर।हमें महामना मदनमोहन मालवीय के परम्परा को अपना होगा। जो सबको गले लगाया। जब बाबू जगजीवन राम से पूछा गया कि आप दुसरे धर्म क्यों नहीं गये तो उन्होंने कहा कि मालवीय जी नहीं होते तो हम भी बौद्ध धम्म स्वीकार कर लिए होते।हम किसी भी राजनीतिक पार्टी में हो लेकिन हमे अपने देश राष्ट्र धर्म को नहीं छोड़ना हैं। उन्होंने ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने दीवार में चुनना मंजूर किया लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा । सम्मेलन का समापन मां भारती 'आरती भारत माता की,जगत के भाग्य विधाता की, से हुआ। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। सम्मेलन को आर एस एस फूलपुर के जिला प्रचारक राज कुमार, डाक्टर रोहन, प्रकाश रंजन राय, अरविंद तिवारी, हरिहर तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री हरिश्चंद्र नाथ व संचालन शतीष राय ने किया। संयोजक आशुतोष राय पंकज सह संयोजक बृजेश कुमार शर्मा, बृजेश कुमार राय रहें। आयोजक आशुतोष राय पंकज ने सबका आभार व्यक्त किया।
जाति धर्म मज़हब से उपर उठकर हिन्दू राष्ट्र के नव निर्माण में जुट जाएं - योगी रामानंद जी महराज
आजमगढ़ ।तहबरपुुुुर के महुआर स्थित एक मैरेज हाल में भव्य हिन्दू महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ‌ मुख्य अतिथि श्री श्री श्री योगी रामानंद जी महराज ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। उन्होंने ने कहा कि हमें हिन्दू राष्ट्र बनाना है।सब कुछ के बावजूद हम बोल नहीं पा रहे है। स्वतंत्रत चेतना के बावजूद हम अपने देश में मजबूर हैं। क्योंकि हमें तोड़ने के लिए बाहरी मिशनरियां लगीं हुएं हैं। हम विभिन्न जाति पांति में बटे हुए हैं । हिन्दू कभी पतित अधम अछूत नहीं होता । अन्याय अत्याचार का विरोध करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि भीमराव को अम्बेडकर उपनाम ब्राह्मण ने दिया। उन्होंने ने मंदिर में जाने के लिए आंदोलन छेड़ा। जब मंदिर में जाने से रोका गया तो उन्होंने ईसाई मुसलमान धर्म स्वीकार नहीं किया और बौद्ध धम्म स्वीकार कर।हमें महामना मदनमोहन मालवीय के परम्परा को अपना होगा। जो सबको गले लगाया। जब बाबू जगजीवन राम से पूछा गया कि आप दुसरे धर्म क्यों नहीं गये तो उन्होंने कहा कि मालवीय जी नहीं होते तो हम भी बौद्ध धम्म स्वीकार कर लिए होते।हम किसी भी राजनीतिक पार्टी में हो लेकिन हमे अपने देश राष्ट्र धर्म को नहीं छोड़ना हैं। उन्होंने ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने दीवार में चुनना मंजूर किया लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा । सम्मेलन का समापन मां भारती 'आरती भारत माता की,जगत के भाग्य विधाता की, से हुआ। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। सम्मेलन को आर एस एस फूलपुर के जिला प्रचारक राज कुमार, डाक्टर रोहन, प्रकाश रंजन राय, अरविंद तिवारी, हरिहर तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री हरिश्चंद्र नाथ व संचालन शतीष राय ने किया। संयोजक आशुतोष राय पंकज सह संयोजक बृजेश कुमार शर्मा, बृजेश कुमार राय रहें। आयोजक आशुतोष राय पंकज ने सबका आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़: आंगनबाड़ी कार्यकत्री 12 जनवरी को जिला मुख्यालय देंगी धरना, जाने क्या क्या मामला
आजमगढ़। आंगनबाड़ी एवं सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर आंगन बाड़ी कार्य कत्री 12 जनवरी जिला मुख्यालय पर धरना देगींऔर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। आंगन बाड़ी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आजमगढ़ की जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने र्जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 12 जनवरी को अपनी मांगों को लेकर जिलामुख्यालय पर प्रदर्शन एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने की जानकारी दी। ज्ञापन कहा है कि धरना प्रदर्शन ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अपनी सुविधाओं की मांग की गयी। किन्तु सरकार द्वारा हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया। केंद्र सरकार 25 में जो बजट पेश किया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निराशा हाथ लगी। जिससे हम सब दुःखी हैं।संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर 12 जनवरी को धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिये जाने का निर्णय लिया गया है। ज्ञापन देने वालों में श्रीमती मंजू यादव, अनीता वर्मा , सुमन पाण्डेय अनीता यादव आदि मौजूद रहीं।
आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से टायर फटने से कंटेनर नीचे गिरा,चालक खलासी बाल बाल बचे
आजमगढ़ । पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से एक कंटेनर पटना के लिए जा रहा था। 205 पर कन्टेनर का टायर फट गया।टायर फटने के फलस्वरूप कंटेनर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे पलट गया। जो अहरौला थाना क्षेत्र के सजनी गांव में पड़ता है। संयोग अच्छा था कि छाड्राइवर और कंडक्टर दोनों बाल बाल बच गए ।कंटेनर का अगला टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में कोई बड़ी घटना नहीं हुई । कंटेनर चालक द्वारा बताया गया की हरियाणा से वह पटना माल लोड करने जा रहा था।  अगला टायर कमजोर होने की वजह से टायर फट गया। घटना सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस के साथ पहुंच गयी।