आजमगढ़: पटखौली गांव में गूंजी रामचरित मानस की चौपाइयां,हवन पूजन जयकारों से गुंजायमान हुई दिशाएं
![]()
आजमगढ़। शहर से सटे पठखौली गांव के श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के विश्राम के दूसरे दिन बुधवार को रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन किया गया, तो पूरा गांव और आसपास के लोगों में भागीदारी की होड़ सी मची रही। सुबह नौ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक चले हवन में यज्ञाचार्य पंडित अरविंद के नेतृत्व में मुख्य यजमान विष्णु सहाय पाठक ने पत्नी आभा पाठक के साथ भागीदारी की, तो रिपुंजय वर्मा, सोनम, अजय मिश्रा, कुसुम मिश्रा, अनुराग पाठक, बागेश्वर पांडेय, देवेंद्र पाठक, प्रमोद कुमार पाठक, राजेश पाठक, हरिद्वार उपाध्याय, हेमंत पाठक, विनीत पाठक, श्यामदत्त पाठक आदि ने भी रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन कुंड में आहुति दी। इस दौरान रामायण और सुंदकांड की चौपाइयां गूंज रही थीं तो वहीं हवन कुंड के धुएं से पूरा गांव सुवासित हो रहा था। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पठखौली के अलावा हाफिजपुर, बलरामपुर, शेखपुरा, आहोपट्टी, हर्रा की चुंगी, लक्षिरामपुर, अहियायी आदि कई गांवों के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की तैयारी सुबह शुरू हुई तो राम काज में हाथ बंटाने की होड़ सी लग गई। प्रसाद तो भोजन कारीगर बना रहे थे, लेकिन गांव के लोगों में कोई सब्जी काटने तो कोई आटा गूथने के लिए पहुंच गया था। घरों में रहने वाली महिलाओं ने बाहर निकलना तो उचित नहीं समझा, लेकिन घर के अंदर से ही पूड़ी बेलने में राम की कृपा प्राप्त करने में पीछे नहीं रहीं। भंडारे के दौरान मौजूद कथावाचक सर्वेश जी महराज ने सबके मंगल की कामना के साथ भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।


आजमगढ़। शहर से सटे पठखौली गांव के श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के विश्राम के दूसरे दिन बुधवार को रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन किया गया, तो पूरा गांव और आसपास के लोगों में भागीदारी की होड़ सी मची रही। सुबह नौ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक चले हवन में यज्ञाचार्य पंडित अरविंद के नेतृत्व में मुख्य यजमान विष्णु सहाय पाठक ने पत्नी आभा पाठक के साथ भागीदारी की, तो रिपुंजय वर्मा, सोनम, अजय मिश्रा, कुसुम मिश्रा, अनुराग पाठक, बागेश्वर पांडेय, देवेंद्र पाठक, प्रमोद कुमार पाठक, राजेश पाठक, हरिद्वार उपाध्याय, हेमंत पाठक, विनीत पाठक, श्यामदत्त पाठक आदि ने भी रामायण और सुंदरकांड की चौपाइयों के साथ हवन कुंड में आहुति दी। इस दौरान रामायण और सुंदकांड की चौपाइयां गूंज रही थीं तो वहीं हवन कुंड के धुएं से पूरा गांव सुवासित हो रहा था। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पठखौली के अलावा हाफिजपुर, बलरामपुर, शेखपुरा, आहोपट्टी, हर्रा की चुंगी, लक्षिरामपुर, अहियायी आदि कई गांवों के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की तैयारी सुबह शुरू हुई तो राम काज में हाथ बंटाने की होड़ सी लग गई। प्रसाद तो भोजन कारीगर बना रहे थे, लेकिन गांव के लोगों में कोई सब्जी काटने तो कोई आटा गूथने के लिए पहुंच गया था। घरों में रहने वाली महिलाओं ने बाहर निकलना तो उचित नहीं समझा, लेकिन घर के अंदर से ही पूड़ी बेलने में राम की कृपा प्राप्त करने में पीछे नहीं रहीं। भंडारे के दौरान मौजूद कथावाचक सर्वेश जी महराज ने सबके मंगल की कामना के साथ भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।


आजमगढ़। सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप मे बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ कूबा पीजी कॉलेज दरियापुर नेवादा, आजमगढ़ में छात्र-छात्राओं के साथ मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभिमन्यु यादव ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई किया तथा अपने उदबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के प्रति समर्पित रहा और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए युवाओं को खेलकूद में अभिरुचि रखनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेंद्र प्रताप रघुवंशी ने विवेकानंद की जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। रितेश वर्मा, पंकज कुमार सिंह, डॉ राणा प्रताप सिंह डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ सुरेंद्र पांडे, डॉअजय विक्रम सिंह, यशपाल सिंह एवं अन्य प्राध्यापक कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रहे ।
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को अहरौला थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। सबसे पहले मंत्री ओमप्रकाश राजभर अहरौला क्षेत्र के हाशापुर कला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय रामजीत प्रजापति के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया। स्व. रामजीत प्रजापति का बीते 9 जनवरी को हार्ट अटैक के कारण लगभग 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। इसके बाद कैबिनेट मंत्री अहरौला ब्लॉक के अंतर्गत बेंदुई एवं खजुरी गांव पहुंचे। बेंदुई गांव में उन्होंने स्वर्गीय जियालाल प्रजापति के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। बताया गया कि जियालाल प्रजापति लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया। वहीं खजुरी गांव निवासी दुष्यंत की बीती रात सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर उनके आवास पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हैं तथा ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आ
जमगढ़ ।तहबरपुुुुर के महुआर स्थित एक मैरेज हाल में भव्य हिन्दू महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री श्री श्री योगी रामानंद जी महराज ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। उन्होंने ने कहा कि हमें हिन्दू राष्ट्र बनाना है।सब कुछ के बावजूद हम बोल नहीं पा रहे है। स्वतंत्रत चेतना के बावजूद हम अपने देश में मजबूर हैं। क्योंकि हमें तोड़ने के लिए बाहरी मिशनरियां लगीं हुएं हैं। हम विभिन्न जाति पांति में बटे हुए हैं । हिन्दू कभी पतित अधम अछूत नहीं होता । अन्याय अत्याचार का विरोध करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि भीमराव को अम्बेडकर उपनाम ब्राह्मण ने दिया। उन्होंने ने मंदिर में जाने के लिए आंदोलन छेड़ा। जब मंदिर में जाने से रोका गया तो उन्होंने ईसाई मुसलमान धर्म स्वीकार नहीं किया और बौद्ध धम्म स्वीकार कर।हमें महामना मदनमोहन मालवीय के परम्परा को अपना होगा। जो सबको गले लगाया। जब बाबू जगजीवन राम से पूछा गया कि आप दुसरे धर्म क्यों नहीं गये तो उन्होंने कहा कि मालवीय जी नहीं होते तो हम भी बौद्ध धम्म स्वीकार कर लिए होते।हम किसी भी राजनीतिक पार्टी में हो लेकिन हमे अपने देश राष्ट्र धर्म को नहीं छोड़ना हैं। उन्होंने ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने दीवार में चुनना मंजूर किया लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा । सम्मेलन का समापन मां भारती 'आरती भारत माता की,जगत के भाग्य विधाता की, से हुआ। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। सम्मेलन को आर एस एस फूलपुर के जिला प्रचारक राज कुमार, डाक्टर रोहन, प्रकाश रंजन राय, अरविंद तिवारी, हरिहर तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री हरिश्चंद्र नाथ व संचालन शतीष राय ने किया। संयोजक आशुतोष राय पंकज सह संयोजक बृजेश कुमार शर्मा, बृजेश कुमार राय रहें। आयोजक आशुतोष राय पंकज ने सबका आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़ । पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से एक कंटेनर पटना के लिए जा रहा था। 205 पर कन्टेनर का टायर फट गया।टायर फटने के फलस्वरूप कंटेनर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे पलट गया। जो अहरौला थाना क्षेत्र के सजनी गांव में पड़ता है। संयोग अच्छा था कि छाड्राइवर और कंडक्टर दोनों बाल बाल बच गए ।कंटेनर का अगला टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में कोई बड़ी घटना नहीं हुई । कंटेनर चालक द्वारा बताया गया की हरियाणा से वह पटना माल लोड करने जा रहा था। अगला टायर कमजोर होने की वजह से टायर फट गया। घटना सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस के साथ पहुंच गयी।
1 hour and 40 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k