अब्दुल ग़फ़ूर सलामी डे पर छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, शिक्षाविदों ने किया योगदान का स्मरण
Sambhal ।जनपद सम्भल के थाना हयातनगर क्षेत्र सरायतरीन स्थित फ़ैज़ गर्ल्स इंटर कॉलेज में वार्षिक कार्यक्रम स्थापना दिवस एवं अब्दुल ग़फ़ूर सलामी डे अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा हम्द और नात से हुई, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम.जी.एम. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर योगेन्द्र सिंह रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन, शैक्षिक वातावरण और निरंतर प्रगति की सराहना की। स्थापना दिवस के अवसर पर छात्राओं ने कव्वाली, देशभक्ति गीत और एक्शन सांग्स की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। नन्ही छात्राओं के एक्शन सांग्स ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं, जबकि कव्वाली की सुरीली प्रस्तुति ने पूरे पंडाल को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज और शिक्षा के क्षेत्र में अब्दुल ग़फ़ूर सलामी के अतुलनीय योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के प्रसार में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। कार्यक्रम में चौधरी अशरफ़ अली, सैयद हुसैन अफ़सर, मुख्तार हुसैन, ज़ियाउरहमान, नवाब हसन और नसीम अहमद ने भी अपने विचार रखे और छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक कलीम अशरफ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। अंत में प्रधानाचार्या जहाँआरा तबस्सुम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आलिया और रुश्दा ने संयुक्त रूप से किया, जबकि अध्यक्षता सैयद हुसैन अफ़सर ने की।
1 hour and 49 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1