*बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आज कादीपुर में पुतला दहन किया गया* बांग्लादेश पर लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज सुल
![]()
![]()
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग* पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने चलाया तबादला एक्सप्रेस।सुल्तानपुर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एसपी ने तीन दर्ज
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने चलाया तबादला एक्सप्रेस।सुल्तानपुर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एसपी ने तीन दर्जन मुख्य आरक्षियों को लाइन से हटाकर विभिन्न थानों पर नई तैनाती दे दी है।इसके साथ ही जिले में कई चौकी इंचार्जों के प्रभार भी बदले गए।अचानक हुए इस तबादले से पुलिस विभाग में हलचल तेज,वहीं जिम्मेदारी मिलने पर कई अधिकारियों के चेहरों पर दिखा उत्साह।एसपी का यह कदम कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में माना जा रहा है।![]()
नगर कोतवाल दो हफ्ते से खंगाल रहे थे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज, चोरों ने फिर दिया अदम्य साहस का परिचय!* *पुलिस चौकी के बगल दुकान में दोबारा हुई च
नगर कोतवाल दो हफ्ते से खंगाल रहे थे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज, चोरों ने फिर दिया अदम्य साहस का परिचय!
*पुलिस चौकी के बगल दुकान में दोबारा हुई चोरी*
सुल्तानपुर।नगर के शाहगंज पुलिस चौकी के बगल मोबाइल की दुकान की छत के रास्ते चोर मंगलवार रात फिर से माल पार कर दिया। इससे पहले इसी दुकान में बीते 19 नबम्बर को हुई थी चोरी।इस बार भी दुकान में रखी नकदी और कई मोबाइल लेकर चलते बने।
मंगलवार सुबह पहुंचे प्रोपराइटर ने दुकान पर पहुँचे तो उन्हें फिर से चोरी की जानकारी हुई। आपको बता दें कि
शाहगंज पुलिस चौकी के परिसर से सटी घरहा खुर्द के रहने वाले राशिदुल इस्लाम की मोबाइल की दुकान है। वह मोबाइलों की बिक्री/मरम्मत का काम करते हैं। दुकानदार के कहे को सच मानें तो चोर छत में सेंध लगाकर
दुकान के अंदर घुसे और पूरी दुकान को खंगाला,
इसके अलावा मोबाइल के चार्जरों को भी उठा ले गए। आज मंगलवार को दुकानदार राशिदुल इस्लाम शटर खोलकर अंदर गए तो छत में एक बार फिर सेंध लगा देखा, सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे, इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। आसपास के व्यापारी भी इकट्ठा हो गए ।आपको बता दें कि पिछली बार 11 नवम्बर को नगर कोतवाल धीरज कुमार ने दावा किया था कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे।एक कैमरे में एक चोर भी दिखा है! जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा!लेकिन उन्हें क्या पता था कि महज 15 दिन में ही चोर फिर से अदम्य साहस का परिचय देगा!
*पुलिस लाइन में रिक्रूट्स का शौर्य चमका,तीन दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न* सुलतानपुर।पुलिस लाइन सुलतानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स के
*पुलिस लाइन में रिक्रूट्स का शौर्य चमका,तीन दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न*
सुलतानपुर।पुलिस लाइन सुलतानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स के लिए आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता एकता और शौर्य रविवार को उत्साह के साथ संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में हुए इस आयोजन में रिक्रूट्स ने एथलेटिक्स, कोर्ट गेम्स और टीम खेलों में दमखम दिखाया।एसपी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और रिक्रूट्स को खेलों के माध्यम से टीम भावना, अनुशासन और निर्णय क्षमता को मजबूत करने का संदेश दिया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में 1600 मीटर दौड़, रिले, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकसी और चेस जैसे मुकाबलों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।खेलों के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी और समस्त आरटीसी स्टाफ मौजूद रहा। अधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके प्रदर्शन की सराहना की।बैडमिंटन में टोली नंबर 02 के मनोज सिंह चेस्ट 47 व अशोक धाकड़ चेस्ट 46 विजेता रहे, जबकि टोली 09 के रितिक चंदेल चेस्ट 255 व साहिल यादव चेस्ट 261 उपविजेता बने।टेबल टेनिस में टोली नंबर 01 से साहिल यादव चेस्ट 261 और रितिक चंदेल चेस्ट 255 विजेता रहे, वहीं टोली 02 के शशांक कुमार चेस्ट 157 व सतेन्द्र कुमार चेस्ट 175 उपविजेता रहे।
कादीपुर । SIR कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ सम्मानित । उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने SIR अभियान में बेहतरीन कार्य करने वाल
कादीपुर ।
SIR कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ सम्मानित ।
उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने SIR अभियान में बेहतरीन कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ऊषा देवी (बूथ 261) पैर टूटने के बावजूद कार्य पूरा कर बनाया अद्भुत उदाहरण।
विजय लक्ष्मी सिंह (बूथ 56) – समय से पहले कार्य पूर्ण।
सावित्री देवी (बूथ 80) – जिम्मेदारी का उत्कृष्ट निर्वहन।
हरिशंकर सिंह (बूथ 132) – व्यवस्थित व समयबद्ध कार्य।
कमिश्नर कुमार सिंह (बूथ 241) – पूरे समर्पण से लक्ष्य समयपूर्व हासिल।
बूथ 270 हरहुआ बभनपुर – पूरे बूथ का कार्य निर्धारित समय से पहले पूर्ण।
एसडीएम ने सभी के समर्पण, निष्ठा और कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए कहा
“ऐसा कार्य लोकतंत्र को और मजबूत करता है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा कादीपुर सुलतानपुर अखिल भारती ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी और सदस्यों ने
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा
कादीपुर सुलतानपुर
अखिल भारती ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी और सदस्यों ने मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए आज कादीपुर मेउप जिला अधिकारी कादीपुर कार्यालय के सामने सैकड़ो की संख्या में
पहुंचकर ब्राह्मण समाज ने जोरदार विरोध दर्ज किया और आई ऐएस संतोष वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र उप जिलाधिकारी उत्तम तिवारी को दिया गया। समाज के प्रमुख मांगे अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त किया जाए आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए लोक सेवा नियमावली का उल्लंघन किया है उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए सामाजिक सौहार्द बिगाडने का कार्य किया है। ब्राह्मण समुदाय की भावनाएं गंभीर रूप से आहत हुई है सरकार तत्काल कार्रवाई कर उसे जेल भेजें। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सीताराम मिश्रा राष्ट्रीय संयोजक विश्वनाथ मिश्र राष्ट्रीय महासचिव रमेश त्रिपाठी एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे एडवोकेट जिला अध्यक्ष राम नायक तिवारी तहसील अध्यक्ष रामसहाय दुबे विधिक सलाहकार जय कृष्ण पांडे एडवोकेट प्रेम शंकर पांडे सुनील दुबे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय पांडे बाबा हृदय नारायण शुक्ला हरि पांडे कुंमभज तिवारी एडवोकेट अरुण तिवारी अंकित पांडे ए राजेश तिवारी प्रवीण शुक्ला उमेश मिश्रा विकास शुक्ला मनीष मिश्रा बृजेश शुक्ला दिलीप मिश्रा पंडित केशव प्रसाद मिश्रा घनश्याम मिश्रा सूर्य प्रकाश तिवारी अजय तिवारी मित्रसेन उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष के के तिवारी शाहित सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।
मोतिगरपुर–गोसैसिंहपुर मार्ग का निर्माण शुरू,विधायक ने किया भूमि पूजन *40 ग्राम पंचायतों के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ* सुल्तानपुर। लंबे समय स
*मोतिगरपुर–गोसैसिंहपुर मार्ग का निर्माण शुरू,विधायक ने किया भूमि पूजन*
*40 ग्राम पंचायतों के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ*सुल्तानपुर। लंबे समय से उपेक्षित मोतिगरपुर से गोसैसिंहपुर छीते पट्टी होते हुए बनी तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शनिवार को विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। कार्य शुरू होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।करीब 6.5 करोड़ रुपये की लागत से 20 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क बन जाने से क्षेत्र की लगभग 40 ग्राम पंचायतों के लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष लाभ मिलेगा। किसानों के लिए खाद-बीज लाने,ले जाने और अपनी उपज को बाजार तक पहुंचाने में अब आसानी होगी।विधायक उपाध्याय ने अधिकारियों व संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता न करने की सख्त हिदायत दी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से इस सड़क के निर्माण की मांग लगातार की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है।स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि सड़क बनने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
तीन दिन पहले इटकौली ग्राम सभा में तैनात महिला बीएलओ के इस्तीफे के बाद भी नहीं हुई किसी दूसरे बीएलओ की तैनाती ग्रामीण परेश
तीन दिन पहले इटकौली ग्राम सभा में तैनात महिला बीएलओ के इस्तीफे के बाद भी नहीं हुई किसी दूसरे बीएलओ की तैनाती
ग्रामीण परेशान, श्रेया शुक्ला की मां बीएलओ रंजना शर्मा ने लगाया बीडीओ, व एडीओ पचायत पर प्रताड़ना का आरोप कहां F. I. R की धमकी दे रहे थे बीडीओ
बीडीओ पंचायत ने कहा आज दोपहर तक नए बीएलओ की होगी तैनाती![]()
एसडीएम सदर एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लम्भुआ द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के अंतर्गत मतदाताओं को गणना प्रपत्र के वितरण एवं उनकी
एसडीएम सदर एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लम्भुआ द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के अंतर्गत मतदाताओं को गणना प्रपत्र के वितरण एवं उनकी फीडिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को किया गया सम्मानित*सुल्तानपुर:- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के अंतर्गत तहसील सदर में मतदाताओं को गणना प्रपत्र के वितरण एवं उनकी फीडिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बी0एल0ओ के नाम निम्न हैं-विधान सभा-188 सुलतानपुर के अन्तर्गत बूथ संख्या-259 की
बी0एल0ओ0 श्रीमती नसीम फातमा द्वारा गणना प्रपत्र फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाने पर ERO 188-सुलतानपुर/एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी एवं AERO ममता नायक द्वारा सम्मानित किया गया। इसी प्रकार *ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लम्भुआ गामिनी सिगला* द्वारा बूथ संख्या-81 की बी0एल0ओ0 रशमनी को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित होने वाले बीएलओ ने कहा ये सम्मान हमारे लोकतंत्र के प्रति हमारे कर्तव्य का सम्मान है। उत्कृष्ट प्रशिक्षण से ही हम अपने लक्ष्य को पूर्ण कर पा रहे हैं।
![]()
1 hour and 45 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1