जाति धर्म मज़हब से उपर उठकर हिन्दू राष्ट्र के नव निर्माण में जुट जाएं - योगी रामानंद जी महराज
आ
जमगढ़ ।तहबरपुुुुर के महुआर स्थित एक मैरेज हाल में भव्य हिन्दू महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री श्री श्री योगी रामानंद जी महराज ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। उन्होंने ने कहा कि हमें हिन्दू राष्ट्र बनाना है।सब कुछ के बावजूद हम बोल नहीं पा रहे है। स्वतंत्रत चेतना के बावजूद हम अपने देश में मजबूर हैं। क्योंकि हमें तोड़ने के लिए बाहरी मिशनरियां लगीं हुएं हैं। हम विभिन्न जाति पांति में बटे हुए हैं । हिन्दू कभी पतित अधम अछूत नहीं होता । अन्याय अत्याचार का विरोध करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि भीमराव को अम्बेडकर उपनाम ब्राह्मण ने दिया। उन्होंने ने मंदिर में जाने के लिए आंदोलन छेड़ा। जब मंदिर में जाने से रोका गया तो उन्होंने ईसाई मुसलमान धर्म स्वीकार नहीं किया और बौद्ध धम्म स्वीकार कर।हमें महामना मदनमोहन मालवीय के परम्परा को अपना होगा। जो सबको गले लगाया। जब बाबू जगजीवन राम से पूछा गया कि आप दुसरे धर्म क्यों नहीं गये तो उन्होंने कहा कि मालवीय जी नहीं होते तो हम भी बौद्ध धम्म स्वीकार कर लिए होते।हम किसी भी राजनीतिक पार्टी में हो लेकिन हमे अपने देश राष्ट्र धर्म को नहीं छोड़ना हैं। उन्होंने ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने दीवार में चुनना मंजूर किया लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा । सम्मेलन का समापन मां भारती 'आरती भारत माता की,जगत के भाग्य विधाता की, से हुआ। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। सम्मेलन को आर एस एस फूलपुर के जिला प्रचारक राज कुमार, डाक्टर रोहन, प्रकाश रंजन राय, अरविंद तिवारी, हरिहर तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री हरिश्चंद्र नाथ व संचालन शतीष राय ने किया। संयोजक आशुतोष राय पंकज सह संयोजक बृजेश कुमार शर्मा, बृजेश कुमार राय रहें। आयोजक आशुतोष राय पंकज ने सबका आभार व्यक्त किया।
2 hours and 35 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0