*यूपी के 16 IAS अधिकारी पहले चरण में बिहार चुनाव में बने आब्जर्वर, 16 को करनी होगी रिपोर्टिंग*
लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश से 16 वरिष्ठ IAS अधिकारियों की तैनाती आब्जर्वर के रूप में की गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ये अधिकारी बिहार जाकर चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। इनकी जिम्मेदारी होगी कि मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो।
सूत्रों के अनुसार, ये अधिकारी 16 अक्टूबर को बिहार में रिपोर्ट करेंगे। इनका कार्य मतदान केंद्रों की तैयारियों, मतदाता सूची, मतदान सामग्री और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना रहेगा। इन 16 अधिकारियों में अजय कुमार शुक्ला, बलकार सिंह, चैत्रा वी, ओम प्रकाश, सेल्वा कुमारी जे, अमित सिंह बंसल, भानु चन्द्र गोस्वामी, प्रांजल यादव, उदय भानु त्रिपाठी, अनामिका सिंह, भवानी सिंह खंगारोत, गौरी शंकर प्रियदर्शी, जीएस नवीन कुमार और राज शेखर शामिल हैं।
दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी प्रदेश के 15 IAS अधिकारियों को आब्जर्वर के रूप में बिहार भेजा जा रहा है। इन्हें 19 अक्टूबर को रिपोर्ट करना होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को निर्धारित है।
5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1