आउटसोर्सिंग नियुक्तियों पर सख्ती
* समाज कल्याण विभाग में होगा अनिवार्य पुलिस व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : असीम अरुण
लखनऊ। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कुछ कोर्स कोऑर्डिनेटरों द्वारा फर्जी अभिलेखों के आधार पर नियुक्ति प्राप्त किए जाने के मामले सामने आने के बाद समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग में आउटसोर्सिंग से जुड़ी सभी नियुक्तियों के लिए स्पष्ट शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।
राज्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली सभी नियुक्तियां निर्धारित नियमों, मानकों और प्रक्रिया के अनुरूप ही हों। शासनादेश में यह स्पष्ट किया जाएगा कि नियुक्त किए जाने वाले प्रत्येक कर्मचारी के शैक्षिक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की पूरी जांच अनिवार्य होगी। इसके साथ ही सभी कार्मिकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा।
इसके अलावा विभाग में वर्तमान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के दस्तावेजों की भी अगले तीन महीनों के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे।
राज्यमंत्री असीम अरुण ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समाज कल्याण विभाग में किसी भी तरह की अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी। आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली सभी नियुक्तियां पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुरूप होंगी तथा जहां भी गड़बड़ी पाई जाएगी, वहां सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।





*
यूपीडब्लूजेयू शुरू करेगी जिलों में गोष्ठियां: हसीब सिद्दीकी
* प्रेस क्लब में कामरेड को दी गई श्रद्धांजलि
लखनऊ। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्री के विक्रम राव को आज यूपी प्रेस क्लब में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, पत्रकारों और मजदूर संगठनों के नेताओं ने उन्हें स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
एन सी पी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सिराज मेंहदी ने कहा कि उनका जाना बेहद दुखद रहा। वह एक बहादुर नेता थे। संगठन के रूप में उनके कार्य अद्वितीय थे । राव ने पत्रकार साथियों के लिए श्रेष्ठ मानदंड स्थापित किया। हिंद मजदूर सभा के नेता उमाशंकर मिश्रा ने के विक्रम राव के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि आज के विक्रम राव जैसे व्यक्तित्व के धनी पत्रकारों की कमी हो गई है। जिसे पूरा तो नहीं किया जा सकता लेकिन उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने के विक्रम राव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकारीय हितों के रक्षा के लिए लंबा संघर्ष किया । जहां-जहां उन्होंने संघर्ष की अगुवाई की उन जगहों पर उनकी स्मृति में गोष्ठियां आयोजित की जाएं । यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि डॉ विक्रम राव कभी भी किसी के समक्ष झुके नहीं , उन्होंने अपना पूरा जीवन पत्रकारीय हितों के लिए समर्पित कर दिया। देश दुनिया की घटनाओं की उनकी जानकारी अद्वितीय थी।इस अवसर पर उपस्थित स्वर्गीय के विक्रम राव की पत्नी डॉक्टर सुधा राव, पुत्र के विश्वदेव राव , बेटी विनीता ने उनकी स्मृति में पौधारोपण किया। शोक सभा में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू , भाजपा प्रवक्ता समीर सिंह, इंसराम अली, रजत मिश्रा, विजय शंकर पंकज, देवराज सिंह , प्रेम कांत तिवारी, शिवशरण सिंह ,सुरेश बहादुर सिंह, नितिन श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, सर्वेश सिंह, मनोज मिश्रा, भरत सिंह , प्रद्युम्न तिवारी, मसूदउल हसन , जफर इरशाद , धीरेंद्र श्रीवास्तव , श्याम बाबू , इन्द्र मणि, राजेंद्र द्विवेदी , नायला किदवई समेत उपस्थित पत्रकारों, राजनेताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k