आउटसोर्सिंग नियुक्तियों पर सख्ती

 * समाज कल्याण विभाग में होगा अनिवार्य पुलिस व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : असीम अरुण

लखनऊ। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कुछ कोर्स कोऑर्डिनेटरों द्वारा फर्जी अभिलेखों के आधार पर नियुक्ति प्राप्त किए जाने के मामले सामने आने के बाद समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग में आउटसोर्सिंग से जुड़ी सभी नियुक्तियों के लिए स्पष्ट शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।

राज्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली सभी नियुक्तियां निर्धारित नियमों, मानकों और प्रक्रिया के अनुरूप ही हों। शासनादेश में यह स्पष्ट किया जाएगा कि नियुक्त किए जाने वाले प्रत्येक कर्मचारी के शैक्षिक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की पूरी जांच अनिवार्य होगी। इसके साथ ही सभी कार्मिकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा।

इसके अलावा विभाग में वर्तमान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के दस्तावेजों की भी अगले तीन महीनों के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे।

राज्यमंत्री असीम अरुण ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समाज कल्याण विभाग में किसी भी तरह की अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी। आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली सभी नियुक्तियां पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुरूप होंगी तथा जहां भी गड़बड़ी पाई जाएगी, वहां सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि


* डिप्टी सीएम बोले– सादगी और राष्ट्रसेवा की प्रतिमूर्ति थे

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने कैम्प कार्यालय, 7-कालिदास मार्ग पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रसेवा की प्रतिमूर्ति थे। उनके आदर्श हम सभी को सदैव कर्तव्यपथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने आज़ादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई और स्वतंत्र भारत को सशक्त एवं यशस्वी नेतृत्व प्रदान किया।

श्री मौर्य ने कहा कि शास्त्री जी के ‘जय जवान-जय किसान’ के उद्घोष ने देश को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का मार्ग दिखाया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का संकल्प, शास्त्री जी की दूरदर्शी सोच का ही आधुनिक स्वरूप है।

उप मुख्यमंत्री ने शास्त्री जी की स्मृतियों को नमन करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

नैनीताल में घटते पर्यटन पर टकराव, होटल एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार


देहरादून। उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में लगातार घटते पर्यटन को लेकर होटल कारोबारियों और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। पर्यटन सीजन के बावजूद अपेक्षित संख्या में पर्यटकों के न पहुंचने से चिंतित नैनीताल होटल एसोसिएशन ने प्रेस वार्ता कर प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठाए और घटते पर्यटन के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि पिछले कई वर्षों से नैनीताल में पर्यटकों की संख्या लगातार घट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह संदेश फैलाया जा रहा है कि केवल पहले से होटल बुकिंग कराने वाले पर्यटकों को ही नैनीताल में प्रवेश मिलेगा, जबकि यह पूरी तरह भ्रामक है। ऐसे संदेशों से बिना बुकिंग के आने वाले पर्यटक भ्रमित हो रहे हैं और नैनीताल आने का कार्यक्रम रद्द कर अन्य पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। दिग्विजय बिष्ट ने कहा कि प्रशासन को स्पष्ट रूप से यह जानकारी देनी चाहिए कि बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटक भी नैनीताल आ सकते हैं। यदि शहर की पार्किंग फुल हो जाती है तो उन्हें शटल सेवा के माध्यम से शहर तक पहुंचाया जा सकता है। सही जानकारी के अभाव में पर्यटन व्यवसाय को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि होटल एसोसिएशन को विश्वास में लिए बिना पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाता है, जिसका खामियाजा सीधे पर्यटकों और कारोबारियों को भुगतना पड़ता है। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष ने बढ़ते टोल टैक्स और पार्किंग शुल्क को भी पर्यटन में गिरावट का बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा कि इन अतिरिक्त शुल्कों से पर्यटकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष से बातचीत की गई है और जल्द ही टोल टैक्स में राहत की उम्मीद जताई गई है। दिग्विजय बिष्ट ने मुख्यमंत्री से मांग की कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन कारोबार से जुड़े सभी हितधारकों के साथ एक व्यापक बैठक आयोजित की जाए, ताकि जमीनी समस्याओं का समाधान निकाला जा सके। साथ ही उन्होंने अवैध रूप से संचालित होटलों, गेस्ट हाउस और होम-स्टे पर सख्त कार्रवाई की मांग भी उठाई। उन्होंने बताया कि नैनीताल शहर में करीब 400 होटल, गेस्ट हाउस और होम-स्टे पर्यटन विभाग में पंजीकृत हैं, जबकि कई प्रॉपर्टी बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में होटल एसोसिएशन को शामिल किए बिना कोई नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया, तो इसका व्यापक विरोध किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, एसपी ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्रा ने होटल एसोसिएशन के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन से पहले सभी व्यापारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक प्लान पर चर्चा की जाती है और उसके बाद ही योजना लागू की जाती है। उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद को रामनगर, नैनीताल और कैंची धाम (जिसमें मुक्तेश्वर सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं) — इन तीन जोनों में बांटकर ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई थी। एसपी ट्रैफिक ने स्पष्ट किया कि किसी भी पर्यटक के शहर में प्रवेश पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।
पूर्व निर्धारित व्यवस्था के तहत यदि शहर की पार्किंग फुल हो जाती है, तो वाहनों को बाहरी पार्किंग में रोककर शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को शहर में भेजा जाता है। यही व्यवस्था कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी लागू है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रामनगर, कैंची धाम और मुक्तेश्वर पूरी तरह पैक रहे, लेकिन कहीं से भी इस तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई। डॉ. जगदीश चंद्रा ने कहा कि जल्द ही पुलिस और होटल एसोसिएशन के बीच बैठक कर आपसी संवाद के जरिए सभी भ्रम दूर किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि हर साल ट्रैफिक प्लान बनाया जाता है और उसे सोशल मीडिया व मुख्यधारा के मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जाता है। ऐसे में होटल एसोसिएशन द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह सही नहीं हैं। कुल मिलाकर, नैनीताल में घटते पर्यटन को लेकर प्रशासन और पर्यटन कारोबारियों के बीच बेहतर समन्वय और संवाद की आवश्यकता है। साथ ही नई नीतियों, बढ़ती महंगाई और शुल्कों पर नियंत्रण जरूरी है, ताकि पर्यटक नैनीताल से एक सकारात्मक और सुखद अनुभव लेकर लौटें।
एसजीपीजीआई में ईएसआई का स्वास्थ्य शिविर आयोजित, निःशुल्क जाँच व परामर्श

* “स्वास्थ्य सेवाओं में सामाजिक सुरक्षा” विषय पर गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

लखनऊ। कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना द्वारा संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), लखनऊ में “स्वास्थ्य सेवाओं में सामाजिक सुरक्षा” विषय पर एक भव्य स्वास्थ्य जागरूकता एवं निवारक स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आर. के. धीमान ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ईएसआई लखनऊ डॉ. राजेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में तथा डॉ. गौरव एवं डॉ. देवेंद्र गुप्ता (सीएमएस) के सक्रिय समन्वय से संपन्न हुआ। यह आयोजन श्रम मंत्री अनिल राजभर, प्रमुख सचिव श्रम एम. के. एस. सुंदरम तथा निदेशक ईएसआई श्रीमती सौम्या पांडेय के मार्गदर्शन में किया गया। अपने संबोधन में डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सामाजिक सुरक्षा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक आर्थिक कारणों से उपचार से वंचित न रहे।
उन्होंने बताया कि ईएसआई योजना उपचार के साथ-साथ निवारक स्वास्थ्य, शीघ्र निदान और स्वास्थ्य संवर्धन पर भी विशेष ध्यान देती है। वहीं, डॉ. आर. के. धीमान ने ईएसआई की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सहयोगात्मक कार्यक्रम जनस्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हैं। शिविर में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ की टीम ने मुख एवं दंत स्वास्थ्य जाँच सेवाएँ प्रदान कीं। यह सेवाएँ डॉ. प्रमिला वर्मा एवं डॉ. निशि सिंह के मार्गदर्शन में जूनियर रेजिडेंट्स द्वारा दी गईं। साथ ही ईएसआई के विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मेडिसिन, स्त्री रोग, हड्डी रोग, आयुर्वेद एवं सामान्य चिकित्सा सेवाएँ प्रदान कीं।
शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एनीमिया, मोटापा, महिला स्वास्थ्य, हड्डी एवं जोड़ रोग, मुख स्वास्थ्य तथा जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की निःशुल्क जाँच की गई। प्रतिभागियों को पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, नियमित व्यायाम, कार्यस्थल सुरक्षा एवं मुख स्वच्छता पर भी जागरूक किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में बीमित श्रमिकों, उनके परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। आयोजन अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता के साथ किया गया।
*बसपा सुप्रीमों मायावती ने तेज की दलित-मुस्लिम गठजोड़ की कवायद*

*लखनऊ में डेढ़ घंटे तक की मुस्लिम नेताओं संग बैठक* लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दलित - मुस्लिम गठजोड़ बनाने की कवायद तेज कर दी है। मायावती ने  पहली बार प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये मुस्लिम नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में डेढ़ घंटे तक बैठक की। इसमें यूपी के 75 जिलों के जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के करीब 450 शीर्ष नेता शामिल हुए। इस दौरान भतीजे आकाश आनंद ने मंच पर मायावती के पैर छूए। मायावती की बैठक की खास बात यह रही कि लखनऊ में बसपा कार्यालय के जिस हॉल में मीटिंग हुई, उसमें बसपा के सीनियर नेता पीछे की लाइन में बैठे थे, जबकि मुस्लिम नेता पहली लाइन में बैठे।मीटिंग के बाद मायावती ने सभी को पीले रंग की फाइल दी, जिसमें बसपा की पुरानी सरकारों द्वारा मुस्लिम समाज के लिए किए गए 100 कामों की लिस्ट है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इन कामों के साथ मुस्लिम समाज के बीच जाइए। उनसे बताइए कि सपा-कांग्रेस जैसी पार्टियां सिर्फ बातें करती हैं। बसपा ने ही उनके विकास के लिए काम किया। मुस्लिम समाज को सीधे तौर पर सपा और कांग्रेस की बजाय बसपा का समर्थन करना चाहिए, ताकि भाजपा को हराया जा सके।
*यूपी के 16 IAS अधिकारी पहले चरण में बिहार चुनाव में बने आब्जर्वर, 16 को करनी होगी रिपोर्टिंग*
लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश से 16 वरिष्ठ IAS अधिकारियों की तैनाती आब्जर्वर के रूप में की गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ये अधिकारी बिहार जाकर चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। इनकी जिम्मेदारी होगी कि मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो।
सूत्रों के अनुसार, ये अधिकारी 16 अक्टूबर को बिहार में रिपोर्ट करेंगे। इनका कार्य मतदान केंद्रों की तैयारियों, मतदाता सूची, मतदान सामग्री और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना रहेगा। इन 16 अधिकारियों में अजय कुमार शुक्ला, बलकार सिंह, चैत्रा वी, ओम प्रकाश, सेल्वा कुमारी जे, अमित सिंह बंसल, भानु चन्द्र गोस्वामी, प्रांजल यादव, उदय भानु त्रिपाठी, अनामिका सिंह, भवानी सिंह खंगारोत, गौरी शंकर प्रियदर्शी, जीएस नवीन कुमार और राज शेखर शामिल हैं।
दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी प्रदेश के 15 IAS अधिकारियों को आब्जर्वर के रूप में बिहार भेजा जा रहा है। इन्हें 19 अक्टूबर को रिपोर्ट करना होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को निर्धारित है।
डॉ के विक्रम राव की स्मृति में जर्नलिज्म संस्थान खोले सरकार: अम्मार रिज़वी
* यूपीडब्लूजेयू शुरू करेगी जिलों में गोष्ठियां: हसीब सिद्दीकी * प्रेस क्लब में कामरेड को दी गई श्रद्धांजलि लखनऊ। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्री के विक्रम राव को आज यूपी प्रेस क्लब में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, पत्रकारों और मजदूर संगठनों के नेताओं ने उन्हें स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि सभा में यूपी सरकार के पूर्व मंत्री अम्मार रिजवी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि राव साहब ने कभी चुनौतियों के आगे झुकना नहीं सिखा । वह समस्याओं के खिलाफ लड़ते थे। उन्होंने शोक सभा में प्रस्ताव रखा की के विक्रम राव के नाम पर एक इंस्टीट्यूट आफ जर्नलिज्म उत्तर प्रदेश सरकार स्थापित करें । इस बारे में यूनियन के प्रस्ताव पर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे। श्री रिजवी ने यह भीअपील किया कि प्रदेश के सभी पत्रकार संगठनों को इस प्रस्ताव के समर्थन में सरकार को ज्ञापन भेजना चाहिए। एन सी पी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सिराज मेंहदी ने कहा कि उनका जाना बेहद दुखद रहा। वह एक बहादुर नेता थे। संगठन के रूप में उनके कार्य अद्वितीय थे । राव ने पत्रकार साथियों के लिए श्रेष्ठ मानदंड स्थापित किया। हिंद मजदूर सभा के नेता उमाशंकर मिश्रा ने के विक्रम राव के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि आज के विक्रम राव जैसे व्यक्तित्व के धनी पत्रकारों की कमी हो गई है। जिसे पूरा तो नहीं किया जा सकता लेकिन उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने के विक्रम राव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकारीय हितों के रक्षा के लिए लंबा संघर्ष किया । जहां-जहां उन्होंने संघर्ष की अगुवाई की उन जगहों पर उनकी स्मृति में गोष्ठियां आयोजित की जाएं । यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि डॉ विक्रम राव कभी भी किसी के समक्ष झुके नहीं , उन्होंने अपना पूरा जीवन पत्रकारीय हितों के लिए समर्पित कर दिया। देश दुनिया की घटनाओं की उनकी जानकारी अद्वितीय थी।इस अवसर पर उपस्थित स्वर्गीय के विक्रम राव की पत्नी डॉक्टर सुधा राव, पुत्र के विश्वदेव राव , बेटी विनीता ने उनकी स्मृति में पौधारोपण किया। शोक सभा में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू , भाजपा प्रवक्ता समीर सिंह, इंसराम अली, रजत मिश्रा, विजय शंकर पंकज, देवराज सिंह , प्रेम कांत तिवारी, शिवशरण सिंह ,सुरेश बहादुर सिंह, नितिन श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, सर्वेश सिंह, मनोज मिश्रा, भरत सिंह , प्रद्युम्न तिवारी, मसूदउल हसन , जफर इरशाद , धीरेंद्र श्रीवास्तव , श्याम बाबू , इन्द्र मणि, राजेंद्र द्विवेदी , नायला किदवई समेत उपस्थित पत्रकारों, राजनेताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अयोध्या धाम: राम नगरी में नहीं थम रहा है आस्था का सैलाब
महाकुंभ के समापन के बावजूद लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं अयोध्या। हनुमानगढी और राम जन्म भूमि पर लगी है कई किमी लंबी लाइन। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार प्रयास रत है सुरक्षा बल।

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने दी बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उ प्र राज्य के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं ।
अपने शुभकामना सन्देश में उन्होंने कहा है अध्यात्म, ज्ञान और शिक्षा की तपोभूमि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विकसित भारत की संकल्प यात्रा में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
मतदाता जागरूकता के लिए 23 को होगा वॉकथान का आयोजन
लखनऊ। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय वॉकथान का आयोजन 23 जनवरी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम से किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने दी। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को वॉकथान में एनएसएस, भारत स्काउट गाइड, एनवाईके, स्पोर्ट्स परसन एवं छात्र-छात्राएं कुल मिलाकर लगभग 1500 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि वॉकथान सुबह 08 बजे, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने गेट से, हजरतगंज रोड से सहारागंज होते हुए वापस स्टेडियम के गेट नंबर-3 से प्रवेश कर स्टेडियम ग्राउण्ड में समाप्त होगी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय वॉकथान के आयोजन से संबंधित गतिविधियों की तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि वॉकथान समाप्ति के उपरान्त केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा द्वारा सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ भी दिलायी जाएगी।