धुर्वा में जनाक्रोश का विस्फोट: 'चप्पा-चप्पा' बंद रहेगा HEC क्षेत्र, मशाल जुलूस के साथ उतरी हजारों की भीड़।
रांची: मौसीबाड़ी मल्लारकोचा खटाल से 2 जनवरी को लापता हुए दो मासूमों, अंश और अंशिका का कोई पता नहीं चलने से पूरा एचईसी (HEC) क्षेत्र उबल रहा है। शनिवार शाम कैलाश यादव के नेतृत्व में हजारों लोगों ने मौसीबाड़ी से बिरसा चौक तक विशाल मशाल जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि यदि जल्द ही बच्चे बरामद नहीं हुए, तो यह जनाक्रोश एक बड़े जन-आंदोलन का रूप लेगा।
![]()
कल संपूर्ण बंदी का आह्वान संघर्ष समिति के संयोजक कैलाश यादव ने घोषणा की कि रविवार (11 जनवरी) को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक पूरा एचईसी औद्योगिक क्षेत्र, धुर्वा और जगन्नाथपुर बंद रहेगा। बाजार, दुकानें, ऑटो और निजी प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। समिति ने आम जनता से इस 'सद्भावना बंद' को समर्थन देने की अपील की है।
तीन विशेष टीमों का गठन बंद और शांति मार्च को सफल बनाने के लिए तीन विशेष टीमें बनाई गई हैं:
धुर्वा क्षेत्र: रंजन यादव, बबन यादव और रामकुमार सिंह के नेतृत्व में टीम कमान संभालेगी।
जगन्नाथपुर क्षेत्र: गौरीशंकर यादव और मिंटू पासवान की टीम सक्रिय रहेगी।
सेक्टर-2 क्षेत्र: संजीत यादव और विशाल सिंह की टीम मोर्चा संभालेगी।
ये सभी टीमें सुबह 10 बजे सेक्टर-2 पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास इकट्ठा होकर पुराना ओपीडी गोलचक्कर तक शांति मार्च निकालेंगी।
परिजनों का टूट रहा सब्र विगत 2 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से दोनों बच्चे गायब हैं। धुर्वा थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं। कैलाश यादव ने कहा कि परिजनों की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है और पुलिस की कार्यशैली से लोगों में भारी असुरक्षा का भाव है।







8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k