आरटीओ कार्यालय गोण्डा में चल रहा खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल,रोड पर ओवर हाइट लादकर फर्राटा भरते वाहन,विभाग मौन
जिले के जिम्मेदारों द्वारा सीयूजी फोन रिसीव न करने से बढ़ा भ्रष्टाचार, पत्रकार व जनता हैरान 

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के स्थानांतरण होने के बाद से निरंकुश हो चुके कुछ जिम्मेदारों द्वारा अपना सीयूजी नम्बर रिसीव नही किया जा रहा है, जिससे पत्रकार व जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। चर्चा की मानें तो वर्तमान में आलम यह है कि समाचार पत्रों द्वारा प्रकाशित किए गए भ्रष्टाचार की खबरों पर कार्यवाही करना तो दूर उसको संज्ञान में भी न लिए जाने से लूट को छूट दिए जाने जैसा लग रहा है। यदि जिलाधिकारी नेहा शर्मा के व्हाट्सएप्प पर किसी के द्वारा भ्रष्टाचार से सम्बंधित खबरें भेजी जाती थीं या उनके मोबाईल पर फोन करके बताया जाता था तो उनके द्वारा त्वरित एक्शन लेते संबंधित अधिकारी के पास कार्यवाही हेतु भेजकर संबंधित को भी सूचित किया जाता था। अब तो आलम यह है कि सभी जिम्मेदारों का फोन मातहत रिसीव करके कहते हैं कि साहब व्यस्त हैं।

पूर्व डीएम नेहा शर्मा के कार्यशैली की आज भी जनता कर रही प्रशंसा

निष्पक्ष जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा खबरों को संज्ञान लेकर बार-बार कराए गए छापेमारी के चलते संभागीय परिवहन कार्यालय गोण्डा में पल रहे कई दलालों को जेल की हवा खानी पड़ी व सम्बंधित पटल लिपिक पर कार्यवाही होने से दलाल विलुप्त हो चुके थे जिस वजह से उनकी प्रसंशा आज भी जनपदवासी कर रहे हैं।

अब तो लिखते रहो खबर,नही पड़ने वाला कोई असर

अब आलम यह है कि शाम 05:30 बजे के बाद आरटीओ कार्यालय में दलाल कुर्सी पर बैठकर कम्प्यूटर में डाटा फीड करते नजर आते हैं और कार्यालय में दलालों की भरमार रहती है। आरटीओ विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी इतने भयमुक्त हो गए हैं कि वह सिर्फ कार्यवाही के नाम खानापूर्ति कर अपनी पीठ थपथपाते रहते हैं। यदि खबर प्रकाशित भी हो तो कोई अधिकारी संज्ञान तक नही लेता। यदि पत्रकारों द्वारा उनके सीयूजी नम्बर पर फोन करके जानकारी देने का प्रयास किया जाता है तो उनके मातहत ही फोन रिसीव कर बताते हैं कि साहब व्यस्त हैं।

उद्योगपतियों के ओवरलोड वाहनों पर नही होती कार्यवाही

बताया जाता है कि रानीबाजार के निकट बने राइस मिल से निकल रहे भूसियों को दर्जनों वाहनों पर ओवर हाइट लादकर भीड़-भाड़ वाले रानीबाजार से प्रतिदिन शाम 06 बजे के बाद रात्रि 10 बजे तक ले जाया जाता है,जिससे भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका स्थानीय निवासियों सहित अन्य लोगों द्वारा जताया जा रहा है। इतना ही नही सुभागपुर रेलवे स्टेशन पर सीमेंट की रैक आने पर बगैर कॉमर्शियल में पंजीकृत दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली द्वारा ओवरलोड सीमेंट लादकर गन्तव्य तक पहुंचाया जा रहा है। जिस पर विभाग द्वारा न जाने किस मोह-पाश के चलते कार्यवाही नही की जा रही है जो जांच का विषय है। 

अधिकारियों द्वारा फिटनेस करते समय रहती दलालों की भरमार

बताया जाता है कि अधिकारियों द्वारा वाहनों का फिटनेस करने के दौरान इस कदर दलालों की भरमार रहती है कि एक के बाद दूसरे दलाल द्वारा अपने- अपने सेटिंग का वाहन बताकर फिटनेस कराया जाता है जिससे सभी खुश रहते हैं।
जिले के दो पत्रकारों पंकज मिश्रा व अजय पाण्डेय को एआईबीइ परीक्षा में सफलता, क्षेत्र में खुशी की लहर
*जिले भर के पत्रकार साथियों, अधिवक्ता संघों, सामाजिक संगठनों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने दोनों को दी बधाई,उज्ज्वल भविष्य की कामना

गोंडा। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीइ) में जनपद के दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक से जुड़े पत्रकारों ने सफलता अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया है। करनैलगंज तहसील क्षेत्र के विकास खंड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम पंचायत गोनवा निवासी पंकज मिश्रा एवं ग्राम पंचायत पैरौरी चिंता पाण्डेय पुरवा निवासी अजय पाण्डेय ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अधिवक्ता बनने का गौरव प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। पत्रकारिता जगत में सक्रिय भूमिका निभा रहे पंकज मिश्रा ने सफलता पर कहा कि न्याय और सत्य के मार्ग पर चलकर समाज के कमजोर वर्ग की आवाज बनना ही उनका उद्देश्य रहेगा। वहीं अजय पाण्डेय ने इस सफलता को परिवार, गुरुजनों और शुभचिंतकों के सहयोग का परिणाम बताते हुए कानून के माध्यम से आमजन को न्याय दिलाने का संकल्प दोहराया। दोनों पत्रकारों की इस उपलब्धि को पत्रकारिता और विधि क्षेत्र का महत्वपूर्ण संगम माना जा रहा है। पत्रकारिता के साथ-साथ विधि क्षेत्र में यह उपलब्धि दोनों के बहुआयामी व्यक्तित्व को दर्शाती है। जिले भर के पत्रकार साथियों, अधिवक्ता संघों, सामाजिक संगठनों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। लोगों का कहना है कि पत्रकारिता के अनुभव के साथ अधिवक्ता बनने से समाज को न्याय दिलाने की दिशा में एक नई, सशक्त भूमिका निभाई जाएगी।
पंचायत चुनाव से पहले कई गांवों की मतदाता सूची में बड़ा फर्जीवाड़ा,पूर्व प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से आपत्ति
गंभीर गड़बड़ियों और फर्जीवाड़े के मामले लगातार हो रहे उजागर

गोण्डा(करनैलगंज)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले हलधरमऊ विकास खंड क्षेत्र में मतदाता सूची को लेकर गंभीर गड़बड़ियों और फर्जीवाड़े के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कई ग्राम पंचायतों में मृतकों, बाहरी लोगों और शादीशुदा बेटियों के नाम सूची में दर्ज किए जाने के साथ-साथ वास्तविक मतदाताओं के नाम काटे जाने के आरोप लगे हैं। सबसे गंभीर मामला पूर्व प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर मतदाता सूची में आपत्ति दाखिल करने का सामने आया है।बमडेरा ग्रामसभा के पूर्व प्रधान अजय कुमार पाण्डेय ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में 21 वैध नाम छूट गए, जबकि 57 ऐसे नाम शामिल कर दिए गए जो या तो मृत हैं या गांव से बाहर रह रही शादीशुदा महिलाएं हैं। इन नामों को हटाने और 20 डबल नामों के संशोधन के लिए उन्होंने उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था,लेकिन वह पत्र रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। आरोप है कि इसके बाद उनके फर्जी हस्ताक्षर कर 45 नाम जोड़ने का दूसरा प्रार्थना पत्र विपक्षियों द्वारा दाखिल कर दिया गया। चकसेनिया गांव के संजय तिवारी ने बताया कि गांव में 40 मृत लोगों के नाम हटाने के लिए आपत्ति दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशि तिवारी का नाम तक बदल दिया गया है। कपूरपुर के पूर्व प्रधान रामनाथ दूबे ने बताया कि बटौराबख्तावर गांव के 50 लोगों को फर्जी तरीके से यहां की मतदाता सूची में शामिल कर दिया गया है,जिनमें से करीब 30 लोग गांव के निवासी ही नहीं हैं। इस संबंध में आपत्ति दर्ज कराई गई है। भुलभुलिया गांव की ग्राम प्रधान रश्मि सिंह ने बताया कि बेवजह 12 मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए गए हैं। वहीं ग्राम पंचायत कैथौला में आबादी 2100 होने के बावजूद मतदाता सूची में 2302 नाम दर्ज पाए गए हैं। ग्राम प्रधान सीमा साहू ने बताया कि उनके पति संतराम साहू समेत 83 लोगों के नाम सूची से गायब हैं। परसा गोड़री गांव के पूर्व प्रधान नंदकिशोर ओझा ने बताया कि उनकी ग्रामसभा में 400 डबल नाम, 100 बाहरी और 100 शादीशुदा बेटियों के नाम दर्ज हैं, जबकि उनकी चाची शिवकांति का नाम सूची से काट दिया गया है। रेरुवा गांव के पूर्व प्रधान विनय कुमार ओझा ने भी 20 डबल नाम और पांच शादीशुदा महिलाओं के नाम दर्ज होने की आपत्ति दी है। भैरमपुर गांव की प्रधान अरुणिमा मिश्रा ने बताया कि उनके ससुर राजेंद्र मिश्रा समेत 20 मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं। मामले में एडीओ पंचायत राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि यदि ब्लॉक स्तर पर कोई त्रुटि हुई है तो उसके समाधान के लिए टीम गठित कर दी गई है। वहीं एसडीएम कर्नलगंज नेहा मिश्रा ने स्पष्ट किया कि जिन गांवों से दावा-आपत्ति प्राप्त हुई है, वहां लेखपालों के माध्यम से जांच कराई जा रही है और जो नाम वास्तविक होंगे, वही अंतिम मतदाता सूची में शामिल रहेंगे। इधर कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी शिक्कुमार दुबे ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। लगातार सामने आ रही शिकायतों के बाद अब मतदाता सूची की शुद्धता और पंचायत चुनाव की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
बालश्रम की रोकथाम हेतु थाना को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत संचालित दुकानों, होटलों व मोटर गैराजों की चेकिंग की गयी,
दुकानदारों से वार्ता कर बाल श्रम की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में कराया गया अवगत

गोण्डा। आज दिनांक 10.01.2026 को शासन द्वारा बाल और किशोर श्रम मुक्त अभियान, मानव तस्करी और तस्करी प्रवासी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के कुशल मार्गदर्शन में थाना एएचटीयू टीम द्वारा को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत संयुक्त जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान में श्रम विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, अपराजिता सामाजिक समिति एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद गोण्डा की टीम सम्मिलित रही। अभियान का मुख्य उद्देश्य अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति उन्मूलन तथा बाल श्रम की रोकथाम के संबंध में आमजन को जागरूक करना तथा “बचपन बचाओ, शिक्षा दिलाओ - पढ़ेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत” संदेश का प्रसार करना रहा। दौराने अभियान 01 सेवा नियोजक द्वारा 01 नाबालिग बालक से बाल श्रम कराए जाने की पुष्टि हुई, जिनके विरुद्ध श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रताप द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए निरीक्षण टिप्पणी काटी गई। जनजागरूकता के दौरान आमजन को निम्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 1090 महिला हेल्पलाइन,112 आपातकालीन सेवा, 181 महिला शक्ति हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 108 स्वास्थ्य सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। एएचटीयू प्रभारी ने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। यदि किसी को चाय, होटल या ढाबे पर बच्चों को काम करते हुए देखें, तो उसे रोकें। आवश्यक होने पर चाइल्ड लाइन (1098), आपातकालीन नंबर (112) या सशस्त्र सीमा बल (1903) पर सूचना दें।
निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण: 11 जनवरी को खुले रहेंगे मतदेय स्थल वाले भवन
*निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण: 11 जनवरी को खुले रहेंगे मतदेय स्थल वाले सभी भवन*

*बीएलओ पढ़कर सुनाएंगे मतदाता सूची, रविवार को भी संचालित रहेगा पुनरीक्षण कार्य*

*मतदाता सूची सत्यापन हेतु जनपद में सार्वजनिक अवकाश पर भी खुलेंगे स्कूल व कार्यालय*


*गोण्डा । -  मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण किया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 06 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के नियत स्थलों पर किया जा चुका है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) 11 जनवरी 2026 (रविवार) को अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाएंगे, ताकि आम मतदाता अपने नाम, विवरणों का सत्यापन कर सकें।
कार्य की महत्ता एवं समयबद्धता को देखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि 11 जनवरी 2026 को सार्वजनिक अवकाश के बावजूद जनपद के सभी ऐसे प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय, इंटर कॉलेज, महाविद्यालय एवं अन्य कार्यालय, जहां मतदेय स्थल स्थापित हैं, खुले रहेंगे। संबंधित प्रधानाध्यापक, प्राचार्य अथवा विभागाध्यक्ष द्वारा बीएलओ को आवश्यकतानुसार मेज, कुर्सी आदि उपलब्ध कराते हुए उनके कार्य में सहयोग किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त संबंधित विभागाध्यक्षों एवं कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि उनके अधीनस्थ मतदेय स्थल वाले भवनों को निर्धारित तिथि को खुला रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
थाना मोतीगंज  पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


गोण्डा।  पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी  शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा थाना धानेपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 04/2026, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त- रफीक बंजारा पुत्र रईस बंजारा नि0 देवरिया अलावल थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को ग्राम देवरिया अलावल स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 02.01.2026 को प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज अरविन्द यादव मय हमराह क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि सूचना मिली कि रफीक बंजारा पुत्र रईस बंजारा नि0 देवरिया अलावल थाना धानेपुर जनपद गोण्डा एक शातिर अपराधी है, जो संगठित गिरोह का सदस्य है और यह गिरोह बनाकर गोवंशों को पकड़कर उनका वध करना एवं उनके मांस की तस्करी आदि घटनाओं को अंजाम देकर धनार्जन करता है । गिरोह के अन्य सदस्य 1.सर्फू उर्फ बहाव उर्फ अब्दुल बहाव 2. मो0 शमशेर 3. काले उर्फ तंजीम 4.अब्दुल कलाम 5. अब्दुल गफूर 6. मो0 हकीम 7. सन्तराम यादव 8. अजीत सिंह 9. सिराज अहमद हैं । उक्त गिरोह का कृत्य उ०प्र० गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 की धारा 3(1) के अन्तर्गत दण्डनीय पाया गया। गिरोह-चार्ट तैयार कर अनुमोदन उपरान्त अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसमें आज दिनांक 10.01.2026 को थाना मोतीगंज पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरोह के सदस्य रफीक बंजारा पुत्र रईस बंजारा नि0 देवरिया अलावल थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को ग्राम देवरिया अलावल स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
थाना को0 देहात पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा।  पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर  आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-05/2026, धारा- 118(1), 352, 351(3), 109(1) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त- राम कुमार मौर्या पुत्र दयाराम निवासी बहलोलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को ग्राम बहलोलपुर ब्रम्हदेव के स्थान के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।

*घटना  का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 03.01.2026 को वादी अनन्तराम मौर्या पुत्र दयाराम निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना को० देहात गोण्डा द्वारा थाना को0 देहात पर लिखित तहरीर दी गई कि जमीनी रंजिश को लेकर विपक्षी भाई रामकुमार मौर्या पुत्र दयाराम  ने भाई नन्दराम मौर्या पुत्र दयाराम पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया । हमले में नन्दराम के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं है । जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 10.01.2026 को थाना को0 देहात पुलिस द्वारा घटना में आरोपी अभियुक्त राम कुमार मौर्या पुत्र दयाराम निवासी बहलोलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को ग्राम बहलोलपुर ब्रम्हदेव के स्थान के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गोण्डा पुलिस ने IGRS शिकायत निस्तारण में प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डाविनीत जायसवाल के नेतृत्व में जनसुनवाई और IGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत पत्रों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए गोण्डा पुलिस को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन द्वारा जारी रैंकिंग में यह उपलब्धि जिले के सभी प्रभारी निरीक्षक और थाना प्रभारियों के समर्पित कार्य का परिणाम मानी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर हर महीने शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाती है। गुणवत्ता और समयबद्धता के आधार पर जिलों की रैंकिंग तय होती है। गोण्डा जिले की IGRS सेल, प्रभारी निरीक्षक राजेश चौधरी और उनकी टीम ने लगातार मेहनत और समर्पण से शिकायतों का निस्तारण कर जिले की छवि को ऊँचा उठाया है।

अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि आगे भी इसी प्रकार जनसुनवाई और IGRS शिकायत पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
गोण्डा पुलिस को IGRS निस्तारण और साइबर फ्रॉड में दोगुनी कामयाबी


गोण्डा: गोण्डा पुलिस ने नागरिक सेवा और साइबर सुरक्षा में एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता दिखाई है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा,  विनीत जायसवाल के नेतृत्व में जनसुनवाई और IGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर गोण्डा पुलिस को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया।
सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की गई और भविष्य में भी शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए गए।


साइबर फ्रॉड में 86,888 रुपये वसूल

साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन iPhone बुकिंग के नाम पर ठगी का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए पीड़ित श्री अभय प्रताप सिंह के खाते में ₹86,888/- वापस कराया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, श्री मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में की गई त्वरित कार्रवाई के बाद पीड़ित ने गोण्डा पुलिस को धन्यवाद दिया।साइबर सेल ने नागरिकों को चेतावनी दी कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें और किसी के साथ बैंक डिटेल, OTP, PAN, आधार आदि साझा न करें।
IGRS में प्रदेश प्रथम, साइबर ठगी रोधी कार्रवाई और दहेज हत्या में गिरफ्तारी

गोण्डा: जिले में गोण्डा पुलिस ने जनता की सुरक्षा और सेवा में तीन बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के नेतृत्व में IGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जनशिकायत प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी रैंकिंग में गोण्डा पुलिस को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया। सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों की कार्यशैली की सराहना की गई।

ऑनलाइन iPhone बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार अभय प्रताप सिंह को उनकी रु. 86,888/- की राशि वापस दिलाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक और इंटरमीडिएरी से संपर्क कर धनराशि वसूल की। पीड़ित ने गोण्डा पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस ने लोगों को साइबर सुरक्षा के लिए सतर्क रहने और किसी भी अनजान कॉल, लिंक या OTP साझा न करने की चेतावनी दी।

थाना परसपुर पुलिस ने विवेक कुमार सिंह (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया। वह अपनी पत्नी की हत्या और फांसी पर लटकाने के मामले में नामजद था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।गोण्डा पुलिस की ये कार्रवाइयां जनता की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था में जिले को उदाहरण बनाती हैं।