श्री साई बाबा महाविद्यालय के विद्यार्थियों का 12 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण संपन्न, ऐतिहासिक-आध्यात्मिक धरोहरों से हुए रूबरू
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अहमदाबाद, दीव, आगरा और मथुरा का 12 दिवसीय विशेष शैक्षणिक भ्रमण कर लौट आये। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने अहमदाबाद में साईंस सिटी में नेचर पार्क, वेस्ट मैनेजमेंट सेन्टर, एनर्जी पार्क का भ्रमण किया। इस दौरान स्पेस टेक्नोलॉजी, गगनयान, चंद्रयान की विशेषताओं से अवगत हुए। विद्यार्थियों ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी के जीवन, उनके संस्मरण और उनसे सम्बंधित वस्तुओं तथा संग्रहालय को देखा। अटल ब्रिज एवं रिवर प्वाईंट शहर के सौन्दर्य और विकसित भारत का संदेश देता नजर आया। विद्यार्थियों ने गांधी जी की पंसदीदा प्रार्थना प्रस्तुत किया, जिससे परिसर आस्था से सराबोर हो गया। इस दौरान गांधी जी द्वारा उपयोग में लाये गये चरखा का अवलोकन किया। माता कस्तुरबा का कक्ष और रसोई में गांधी जी की यादें दिखीं।
गांधीनगर में डाइनासोर पार्क, बोटेनिकल गार्डन को देख कर सदियों पुरानी सम्भता और वन्यजीवों के प्रति जिज्ञासा बढ़ी। द्वारिका में रूक्मिणी मंंदिर, नागेश्वरनाथ ज्योर्तिलिंग, बेट द्वारिका, गोमती घाट, द्वारिकाधीश मंदिर एवं सोमनाथ ज्योर्तिर्लिंग की मनोहारी छवि स्मृति पटल पर अंकित हो गयी।
दीव में आईएनएस जंगी जहाज एक ओर जहां भारतीय सुरक्षा और मारक क्षमता को दिखा रहा था तो वहीं पुर्तगाली चर्च, फोर्ट सदियों पुरानी विरासत को संजोये दिखा। गंगेश्वर पंच महादेव के दर्शन के बाद समुद्री वादियों से विद्यार्थियों ने मनोरंजन किया। मधोरा के सूर्य मंदिर में ऐतिहासिक विरासों की कलाकृतियां देखने को मिलीं। यहां १०८ मंदिरों की शृंखला सभी को आध्यामिकता का संदेश दिया.
विद्यार्थियों ने आगरा किला को देख कर मुगलिया सल्तनत के भव्य विरासत और आर्किटेक्ट से अवगत हुए तो ताजमहल का दीदार सभी के लिए अविस्मरणीय रहा। दुनिया में सबसे अधिक तस्वीर ली जाने वाली इमारत के सामने विद्यार्थियों ने अपनी स्मृतियों को संजोया। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुसिल ने विद्यार्थियों को पर्यटन के दौरान की जाने वाली सावधानी और सुरक्षा के प्रति अवगत कराया।
श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारिकाधीश मंदिर, गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा, बरसाना में राधारानी मंदिर, कीर्ति मंदिर, वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कान मंदिर एवं चारधाम मंदिर में आध्यात्मिका और आस्था से अवगत हुए। शैक्षिक भ्रमण के दौरान ७० विद्यार्थियों के साथ शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य, संजय कुमार, वन्दना पांडेय, स्वाति शर्मा, डॉ. जगमीत कौर, डॉ. श्रीराम बघेल साथ रहे।












































Jan 10 2026, 16:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.4k