आजमगढ़: सुभासपा प्रवक्ता अरुण राजभर का सपा विधायक पर अहरौला कप्तानगंज सड़क निर्माण के टेंडर को उलझाने का आरोप
आजमगढ़
। सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर के नेतृत्व में अतरौलिया विधानसभा के आधा दर्जन से ज्यादा गांव में चौपाल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया और गांव के वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर के द्वारा पकड़ी कस्बे में एक मैरिज लान में चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा विधायक पर तीखा हमला बोला कहां की सपा के 10 विधायक, दो सांसद, एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्ष जनता के विकास का पैसा लूटने का काम कर रहे हैं इतना ही नहीं यह लोग कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा अतरौलिया विधानसभा में किया जा रहे विकास कार्यों को अटकाने और लटकाने का काम किया जा रहा है अरुण राजभर ने आरोप लगाया कि सपा के अतरौलिया के क्षेत्रीय विधायक अहरौला कप्तानगंज 21 किलोमीटर मार्ग जो कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रयासों से स्वीकृत हुआ है उसके धन का आवंटन भी हो गया है उसके टेंडर में उक्त क्षेत्रीय विधायक द्वारा कुछ अपने ठेकेदारों को खड़ा कर टेंडर प्रक्रिया को उलझने का काम किया गया इतना ही नहीं यह लोग जनता में अफवाह फैला रहे हैं कि सड़क का टेंडर कैंसिल हो गया और बजट वापस चला गया इनके द्वारा लिखित रूप से सडक निर्माण न हो ऐसा प्रस्ताव भेजा गया लेकिन अरुण राजभर ने कहा कि स्वीकृति कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रयासों से सीधे मुख्यमंत्री के द्वारा की गई है इसमें कोई भी हस्तक्षेप और कोई भी अटकाव भटकाव काम नहीं आने वाला है टेंडर प्रक्रिया पुनः पूर्ण हो चुकी है और जल्दी इसका निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा उन्होंने कहा कि विपक्ष एसआईआर प्रक्रिया पर भी तमाम सवाल खड़े कर रहा है लेकिन सारी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न हो रही है। मध्य प्रदेश में जहरीले पानी से हुई घटना पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की सरकार उत्तर प्रदेश में भी लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह कोशिश कर रही है हालांकि उन्होंने मध्य प्रदेश वाले सवाल पर कहा कि वहां दूसरे राज्य में भाजपा की सरकार जरूर है लेकिन वहां की स्थिति और मंत्री द्वारा दिए गए बयान का क्या औचित्य था स्थिति पर निर्भर करता है। उन्होंने 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम मजबूती से 2027 को लड़ेंगे और अतरौलिया विधानसभा का मतदाता लगातार विपक्षी पार्टी के विधायक के विकास कार्यों से परेशान है और विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ लूट की गई है उन्होंने मतदाताओं से अपील कि की चुनाव में विपक्षी पार्टी कुछ पैसे और शराब के बोतले आपको देकर वोट लेंगे और आपका भविष्य भी खराब करेंगे आप इसके चक्कर में न पड़कर देश के विकास और समृद्धि के लिए काम करने वाले लोगों का ही चुनाव करेंगे ऐसा लोगों उन्होंने संकल्प दिलाया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश गौड, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, रामचंद्र, अशोक गौड,विमल यादव,रमाशंकर राजभर,कुलदीप, संतराम, सूरज, रेखा भारती,कविता राजभर, आदि लोग मौजूद रहे।
Jan 09 2026, 19:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k