साहित्यिक संस्था बज्मे शामे गजल की गोष्ठी संपन्न
![]()
गोण्डा(करनैलगंज) । साहित्यिक संस्था 'बज़्मे शामे ग़ज़ल ' की एक विशेष शोक गोष्ठी अल्लामा इक़बाल लाइब्रेरी मो० बालूगंज में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता अब्दुल गफ्फार ठेकेदार ने की । क़ारी रईस कादरी ने तिलावते कुरआन से आगाज़ किया तत्पश्चात सलीम बेदिल ने नात पेश की । संचालन करते हुए याकूब सिद्दीक़ी 'अज़्म' ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया । जिस के तहत संस्था के महामन्त्री मुजीब अहमद सिद्दीक़ी की पत्नी की हृदयगति रुक जाने से असामयिक निधन पर संस्था की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया गया । नियाज़ अहमद क़मर व डा० हबीबुल्लाह ने घर वालों को मरहूमा की पुण्यात्मा को सवाब पहुंचाने का आवाहन किया । मौलाना उवैस कादरी ने कुरआन व हदीस के हवाले से मौत और ज़िन्दगी के फलसफे पर व्याख्यान दिया । वसीम अहमद ने मरहूमा का ज़िक्र करते हुए उन्हें नेक और संस्कारी महिला बताया । अल्ताफ हुसैन राईनी, साबिर अली गुड्डू, उत्तम कुमार 'शोला' व निजामुद्दीन शम्स ने संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाई । असगर गोण्डवी फाउन्डेशन गोण्डा के संरक्षक नजमी कमाल खां ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मरहूमा के लिए दुआ की । इमरान मसऊदी ने मां पर नज़्म पेश की । संरक्षक गणेश तिवारी 'नेश' ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया । अध्यक्षीय संबोधन में अब्दुल गफ्फार ठेकेदार ने मरहूमा की औलादों को नेक और अच्छे काम करने की सीख दी । मरहूमा के पति मुजीब सिद्दीक़ी ने कहा कि मरहूमा के लिए पवित्र धार्मिक स्थलों पर की जा रही दुआओं और लोगों की संवेदनाओं ने मेरे ग़म को हल्का किया है । गोष्ठी में हाजी ज़हीर वार्सी, ताज मुहम्मद कुरबान, डा० असलम हाशमी, अब्दुल कय्यूम सिद्दीक़ी, मुबीन मंसूरी, हरीश शुक्ला, सग़ीर अहमद सिद्दीक़ी, कौसर सलमानी, आफाक़ सिद्दीक़ी, हाफ़िज़ हिसामुद्दीन, अब्दुल खालिक इदरीसी, अब्दुल हई कुरैशी, मोहम्मद अहमद सुग्गू, अमीर अली, मास्टर इलियास अहमद, मास्टर इक़बाल (ए०आर०पी०), इखलाक वारिस, यासीन राजू अंसारी, आदिल असलम खां, मेराजुद्दीन व अरसलान सिद्दीक़ी आदि ने शामिल हो कर संवेदना व्यक्त की । इस अवसर पर मृतका के पुत्रगण आरिफ सिद्दीक़ी (दुबई), डा० मुज्तबा हसन सिद्दीक़ी, अहसन सिद्दीक़ी, अशरफ़ सिद्दीक़ी, आमिर व फर्रुख मौजूद रहे । मृतात्मा के लिए दुआ पर समापन हुआ ।


गोण्डा(करनैलगंज) । साहित्यिक संस्था 'बज़्मे शामे ग़ज़ल ' की एक विशेष शोक गोष्ठी अल्लामा इक़बाल लाइब्रेरी मो० बालूगंज में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता अब्दुल गफ्फार ठेकेदार ने की । क़ारी रईस कादरी ने तिलावते कुरआन से आगाज़ किया तत्पश्चात सलीम बेदिल ने नात पेश की । संचालन करते हुए याकूब सिद्दीक़ी 'अज़्म' ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया । जिस के तहत संस्था के महामन्त्री मुजीब अहमद सिद्दीक़ी की पत्नी की हृदयगति रुक जाने से असामयिक निधन पर संस्था की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया गया । नियाज़ अहमद क़मर व डा० हबीबुल्लाह ने घर वालों को मरहूमा की पुण्यात्मा को सवाब पहुंचाने का आवाहन किया । मौलाना उवैस कादरी ने कुरआन व हदीस के हवाले से मौत और ज़िन्दगी के फलसफे पर व्याख्यान दिया । वसीम अहमद ने मरहूमा का ज़िक्र करते हुए उन्हें नेक और संस्कारी महिला बताया । अल्ताफ हुसैन राईनी, साबिर अली गुड्डू, उत्तम कुमार 'शोला' व निजामुद्दीन शम्स ने संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाई । असगर गोण्डवी फाउन्डेशन गोण्डा के संरक्षक नजमी कमाल खां ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मरहूमा के लिए दुआ की । इमरान मसऊदी ने मां पर नज़्म पेश की । संरक्षक गणेश तिवारी 'नेश' ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया । अध्यक्षीय संबोधन में अब्दुल गफ्फार ठेकेदार ने मरहूमा की औलादों को नेक और अच्छे काम करने की सीख दी । मरहूमा के पति मुजीब सिद्दीक़ी ने कहा कि मरहूमा के लिए पवित्र धार्मिक स्थलों पर की जा रही दुआओं और लोगों की संवेदनाओं ने मेरे ग़म को हल्का किया है । गोष्ठी में हाजी ज़हीर वार्सी, ताज मुहम्मद कुरबान, डा० असलम हाशमी, अब्दुल कय्यूम सिद्दीक़ी, मुबीन मंसूरी, हरीश शुक्ला, सग़ीर अहमद सिद्दीक़ी, कौसर सलमानी, आफाक़ सिद्दीक़ी, हाफ़िज़ हिसामुद्दीन, अब्दुल खालिक इदरीसी, अब्दुल हई कुरैशी, मोहम्मद अहमद सुग्गू, अमीर अली, मास्टर इलियास अहमद, मास्टर इक़बाल (ए०आर०पी०), इखलाक वारिस, यासीन राजू अंसारी, आदिल असलम खां, मेराजुद्दीन व अरसलान सिद्दीक़ी आदि ने शामिल हो कर संवेदना व्यक्त की । इस अवसर पर मृतका के पुत्रगण आरिफ सिद्दीक़ी (दुबई), डा० मुज्तबा हसन सिद्दीक़ी, अहसन सिद्दीक़ी, अशरफ़ सिद्दीक़ी, आमिर व फर्रुख मौजूद रहे । मृतात्मा के लिए दुआ पर समापन हुआ ।


गोण्डा। जनपद में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में साईबर सेल टीम द्वारा पीड़ित की फ्रॉड गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए धनराशि रु0 97,960/- पीड़िता के खाते में वापस करायी गयी।
* 140 मरीजों की जांच, 15 मोतियाबिंद मरीज आपरेशन के लिए अयोध्या रेफर
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 - 07/2026 धारा 85/80 (2) बी0एन0एस0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित 01 आरोपी अभियुक्त- दौलतराम पुत्र बुच्चा उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम उदवतनगर बरईनपुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को डिडिसिया फार्म समयमाता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
*लंबित विवेचनाओं/जांच प्रार्थना पत्रों, विभागीय कार्यवाहियों एवं आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश–*
*सांसद करण भूषण ने धनंजय सिंह के छुए पैर गोंडा।जिले में चल रही राष्ट्रकथा में शामिल होने के लिए गोंडा पहुंचे जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह कोडीन कफ सीरप मामले में सवाल पूछा तो उनके साथ चल रहे बाउंसरों एवं साथियों ने मीडियाकर्मियों को धक्का दे दिया तो वहीं धनंजय सिंह भी हाथ जोड़ते हुए पीछे हट गये।बताते चलें कि धनंजय सिंह कथा में शामिल होने के बाद बाहर निकल रहे थे कि इसी दौरान पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया।मीडियाकर्मियों ने पूर्व सांसद से कोडीन कफ सीरप मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर सवाल पूछना चाहा।इस पर धनंजय सिंह ने समतल जगह पर इंटरव्यू देने की बात कही जिसके बाद पत्रकार करीब 100 मीटर तक उनका पीछा करते रहे।जैसे ही मीडियाकर्मियों ने अखिलेश यादव का नाम लेकर सवाल पूछना शुरू किया तभी धनंजय सिंह के साथ मौजूद बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों को पीछे ढकेल दिया और धनंजय सिंह भी हाथ जोड़ते हुए पीछे हट गये।जिसमें कई पत्रकार घायल होने से बच गये।वहीं इससे पहले धनंजय सिंह ने राष्ट्रकथा में पहुंचकर संत सदगुरु ऋतेश्वर जी महाराज व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का आशीर्वाद लिया तो वहीं कैसरगंज से भाजपा सांसद करण भूषण सिंह ने धनंजय सिंह के पैर छुए तो उन्होंने उन्हें गले लगाया तथा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने जौनपुर के पूर्व सांसद का अभिनंदन किया।इसके बाद धनंजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल जी के साथ मंच पर बैठकर सदगुरु की कथा का श्रवण किया।आर एस एस के प्रांत प्रचारक के साथ धनंजय सिंह के मंच साझा करने के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं और इसे आने वाले समय की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
*गोण्डा । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ डिजिटल क्रॉप सर्वे के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति की समीक्षा करना तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।
Jan 07 2026, 18:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k