आजमगढ़: सुभासपा प्रवक्ता अरुण राजभर का सपा विधायक पर अहरौला कप्तानगंज सड़क निर्माण के टेंडर को उलझाने का आरोप
आजमगढ़ । सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर के नेतृत्व में अतरौलिया विधानसभा के आधा दर्जन से ज्यादा गांव में चौपाल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया और गांव के वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर के द्वारा पकड़ी कस्बे में एक मैरिज लान में चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा विधायक पर तीखा हमला बोला कहां की सपा के 10 विधायक, दो सांसद, एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्ष जनता के विकास का पैसा लूटने का काम कर रहे हैं इतना ही नहीं यह लोग कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा अतरौलिया विधानसभा में किया जा रहे विकास कार्यों को अटकाने और लटकाने का काम किया जा रहा है अरुण राजभर ने आरोप लगाया कि सपा के अतरौलिया के क्षेत्रीय विधायक अहरौला कप्तानगंज 21 किलोमीटर मार्ग जो कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रयासों से स्वीकृत हुआ है उसके धन का आवंटन भी हो गया है उसके टेंडर में उक्त क्षेत्रीय विधायक द्वारा कुछ अपने ठेकेदारों को खड़ा कर टेंडर प्रक्रिया को उलझने का काम किया गया इतना ही नहीं यह लोग जनता में अफवाह फैला रहे हैं कि सड़क का टेंडर कैंसिल हो गया और बजट वापस चला गया इनके द्वारा लिखित रूप से सडक निर्माण न हो ऐसा प्रस्ताव भेजा गया लेकिन अरुण राजभर ने कहा कि स्वीकृति कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रयासों से सीधे मुख्यमंत्री के द्वारा की गई है इसमें कोई भी हस्तक्षेप और कोई भी अटकाव भटकाव काम नहीं आने वाला है टेंडर प्रक्रिया पुनः पूर्ण हो चुकी है और जल्दी इसका निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा उन्होंने कहा कि विपक्ष एसआईआर प्रक्रिया पर भी तमाम सवाल खड़े कर रहा है लेकिन सारी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न हो रही है। मध्य प्रदेश में जहरीले पानी से हुई घटना पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की सरकार उत्तर प्रदेश में भी लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह कोशिश कर रही है हालांकि उन्होंने मध्य प्रदेश वाले सवाल पर कहा कि वहां दूसरे राज्य में भाजपा की सरकार जरूर है लेकिन वहां की स्थिति और मंत्री द्वारा दिए गए बयान का क्या औचित्य था स्थिति पर निर्भर करता है। उन्होंने 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम मजबूती से 2027 को लड़ेंगे और अतरौलिया विधानसभा का मतदाता लगातार विपक्षी पार्टी के विधायक के विकास कार्यों से परेशान है और विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ लूट की गई है उन्होंने मतदाताओं से अपील कि की चुनाव में विपक्षी पार्टी कुछ पैसे और शराब के बोतले आपको देकर वोट लेंगे और आपका भविष्य भी खराब करेंगे आप इसके चक्कर में न पड़कर देश के विकास और समृद्धि के लिए काम करने वाले लोगों का ही चुनाव करेंगे ऐसा लोगों उन्होंने संकल्प दिलाया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश गौड, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, रामचंद्र, अशोक गौड,विमल यादव,रमाशंकर राजभर,कुलदीप, संतराम, सूरज, रेखा भारती,कविता राजभर, आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर में मनाई गई सावित्रीबाई फुले की जयंती
आजमगढ़। अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर में शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गयी। क्षेत्र के अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर (मंझारी बाजार) के सभागार में शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले जन्मदिन मनाया गया। लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि जब अंध विश्वास ढोंग पाखंड चरम पर था। महिलाओं को पढ़ने लिखने में असमानता थीं। ऐसे में माता सावित्रीबाई फुले का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान किया उसे भुलाया नहीं जा सकता है। उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। इस अवसर पर बुद्ध ज्योति संघ के कोषाध्यक्ष शेर बहादुर बौद्ध , फौजदार मास्टर ,ओमप्रकाश प्रजापति, डा0 बाबूराम विधानसभा सचिव बसपा निजामाबाद रामपलट प्रजापति ,सुनील कुमार , छैलबिहारी नन्दलाल आदि लोग रहे।
आजमगढ़: बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप मनाये जाने पर हुई चर्चा, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
आजमगढ़ । बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक निजामाबाद में पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती जी का जन्म दिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाये जाने पर चर्चा हुई और पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक शुक्रवार को निजामाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्म दिन 15 जनवरी को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने पर चर्चा हुई। बताया कि बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन डा0 अम्बेडकर पार्क कलेक्ट्रेट आजमगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में पार्टी के ज़िम्मेदार पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य मण्ल प्रभारी ओम कार शास्त्री ने कहा कि सभी पार्टियों को जनता भली भांति परख चुकी है। चारों तरफ अब बसपा शासन की चर्चा होने लगी है। उन्होंने ने कहा कि आने वाले समय में बहन जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। बैठक में की अध्यक्षता विधानसभा सभा अध्यक्ष राम पूजन व संचालन डाक्टर बाबू राम ने किया। मुख्य मंडल प्रभारी ओंमकार शास्त्री बैठक में विजय प्रकाश गौतम , डा0 हंसराज , दयाशंकर ,राम लालजीत गौतम, सुनील कुमार ,डा0 संतलाल ,जगदीश कुमार, डा0 अरबिन्द कुमार , शंकर राम ,अरबिन्द कुमार सहित सेक्टर बूथ अध्यक्ष कार्य कर्ता आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: सपा नेता कमलेश यादव ने किया क्रिकेट ट्नामेंट का उद्घाटन
आजमगढ़। रैसिंहपुर गांव में आयोजित अण्डर आर्म क्रिकेट ट्नामेंट का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के नेता कमलेश यादव ने फीता काट कर किया। समाज वादी पार्टी के नेता कमलेश यादव ने शुक्रवार को क्षेत्र के रैसिंहपुर में आयोजित क्रिकेट ट्नामेंट का फीता काट कर उद्घाटन किया। कार्यकर्ताओं ने कमलेश यादव का माला पहनाकर स्वागत किया। क्रिकेट गेद भी खेल कर शुरुआत किया।कमलेश यादव जिला पंचायत क्षेत्र ददरा भगवानपुर से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी हैं। उन्होंने ने खेल की सराहना किया और कहा कि खेल से सर्वांगीण विकास होता है। खेल वह सोपान है जिससे युवा बहुत ऊंचाई पर पहुंच जाता है। उन्होंने ने कहा कि खेल खेल की भावना से खेला जाना चाहिए हार-जीत से नहीं। इससे भाईचारा कायम होता है। इस अवसर पर कमेंटी के शिवांक यादव, राहुल गौड़, आलोक यादव,नीरज गौड़, शिवम् यादव, प्रतीक सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। ्््
आजमगढ़: ग्रापए के संस्थापक का मनाया गया जन्म दिन, पत्रकारों को किया गया सम्मानित
जमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बावू बालेश्वर लाल की जयंती मनाई गयी। जयंती में संगठन ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों पत्रकारों को सम्मानित किया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 95 वीं जयंती हाफिजपुर में सनबीम ग्रीन मैरेज लान में मनाई गई। एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष वीर भद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बावू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को मान सम्मान पहचान दिलाने का वीणा उठाया था आज वह फलीभूत हो रहा है। उन्होंने ने कहा कि हमारी एकता ही हमारा बल है। एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील सदर अध्यक्ष संतोष कुमार उपाध्याय व संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। जयंती समारोह में संतोष यादव,प्रभात सिंह,नायब यादव, सत्येन्द्र सिंह, शमशाद अहमद,राम सिंह यादव,उदय भान गौड़,आशीत कुमार,अजय सिंह,राम प्रसाद सिंह,चन्द्र भान भास्कर, संतोष  मिश्र,सहित दो दर्जन पत्रकारों को संगठन में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण बाबू बालेश्वर लाल सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।अंत में एसोसिएशन के सदर तहसील अध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़: निजामाबाद तहसील वार के चुनाव में राम प्रताप सिंह अध्यक्ष व कमलेश यादव मंत्री निर्वाचित
आजमगढ़ । निजामाबाद में दी तहसील वार एसोसिएशन के चुनाव में राम प्रताप सिंह ने बाजी मार कर अध्यक्ष पद पर विजय हासिल कर लिया । दी तहसील वार एसोसिएशन निजामाबाद में बुधवार को सुबह दस बजे से तीन बजे तक गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। मतदान सम्पूर्ण हुआ। मतगणना चार बजे से शाम पांच बजे तक चली। जिसमें रामप्रताप सिंह को 43 मत प्राप्त करते हुए एक वोट से विजयी घोषित किया गया । उनके निकटम प्रतिद्वदी इशरत हुसैन को 42मत प्राप्त हुआ। तिसरे नम्बर पर अनिल राय को चार मत प्राप्त हुआ। मंत्री पद पर कमलेश यादव 55 मत पाकर 21वोट से अनिल प्रजापति को परास्उत किया।उन्हें 34 मत प्राप्त हुआ है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बीर बहादुर राना को 51मत पाकर 13वोट से विजयी हुए । उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुदल यादव को 38 मत मिला था। कनिष्ठ पद पर सुरेन्द्र नाथ राव को 44 मत और उमेश राय को 44 मत पाकर बराबर रहा । निर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि सदैव अधिवक्ताओं कि हित कि लड़ाई लड़ता रहूंगा। अधिवक्ताओं ने विजयी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया है।एल्डर कमेटी चेयरमैन सूर्यभान गिरी ने बराबर मत प्राप्त हुआ वाले दोनों प्रत्याशियों को बराबर 6 माह और दूसरे को भी 6 माह कार्य करने का आदेश दिया है। और सभी लोगों का धन्यवाद किया है। जो आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुआ है।
आजमगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी में बसंत सिंह को बनाया गया जनपद आजमगढ़ का महासचिव
आजमगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के निर्देशानुसार श्री बसंत कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह ग्राम व पोस्ट नोनीपुर नईकोट सिधौना मेहनाजपुर को जनपद आजमगढ़ में महासचिव पद पर नामित किया गया जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल छा गया। इस पद को प्राप्त करने पर श्री बसंत सिंह ने कहा कि मैं पहले पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं हम सभी सत्य निष्ठा के साथ एक साथ मिलकर पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे जिससे पार्टी का विकास हो। क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों ने इस पद के लिए सिंह जी को बधाई दिया।
आजमगढ़: अटल स्मृति सम्मेलन एवं एस आई आर पर क्या बोले भाजपा प्रदेश मंत्री
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला लालगंज द्वारा तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को अटल स्मृति सम्मेलन एवं द्वितीय चरण के मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी पं दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया । प्रदेश मंत्री ने कहा कि अटल नाम ही नहीं अटल विचार भी था। उनकी प्रेरणा से आज हम विश्नेव नम्बर वन पर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम पूजा अर्चना कर मकान का शुद्धिकरण करते हैं उसी तरह एस आई आर मतलब मतदाता सूची का शुद्धिकरण है। विना नाम लिए कहा कि लोग सऊदी दुबई और अरब देशों मे रहते है और चुनाव के समय आकर हमें प्रभावित करतें हैं। हमें इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद राजभर व संचालन तहबरपुुुुर मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज ने किया। कार्यक्रम में मंजू सरोज मनोज कुमार राय, शैलेन्द्र कुमार यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। आशुतोष राय खदेरू, जमशेद खान, ओंमकार नाथ पाण्डेय,साधू सिंह, अनुपम पाण्डेय , दुर्गा चौवे , मनोज यादव ,शेर बहादुर सिंह, ठाकुर प्रसाद यादव, अमरनाथ यादव,सेराज आज़मी, राजभवन , प्रवीण सिंह, नीरज गिरीं, पदमाकर सिंह,सूरज सिंह, अभिषेक तिवारी, बलराम तिवारी, प्रमोद चतुर्वेदी, सुधीर पाठक, रजनी कान्त आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: सड़क दुघर्टना में मृत शिक्षक को शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि
आजमगढ़। बी आर सी कार्यालय अहरौला पर मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर सड़क दुघर्टना में मृत शिक्षक साथी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
तहबरपुुुुर थाने के खलिया सेमरी गांव निवासी वीरेंद्र यादव की सोफीपुर बसही मार्ग पर सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत हो गयी। वे अहरौला शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डेवहटा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। साथी के सामयिक निधन से दुःखी शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु यादव और खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शोक सभा कर 2 मिनट का मौन रखकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव ने कहा कि हमने सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक साथी को खो दिया है। यह एक अपूर्णनीय छति है। इसकी भरपाई असम्भव है। हम परिवार के साथ खड़े हैं।संगठन के तरफ से जो भी सहयोग हो सकता है उसे किया जायेगा।
इस मौके पर प्राथमिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार यादव, सूरज लाल यादव, देवेंद्र यादव, राम नारायण गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, पवन कुमार चौबे रविकांत पांडेय, महादेव, राजू यादव, कृष्ण कुमार शुक्ला, स्वामीनाथ, राधेश्याम, सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
आजमगढ़: पूर्व विधायक का मनाया गया जन्म दिन
आजमगढ़ । लालगंज पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह का 77वां जन्मदिवस शगुन मैरिज हाल मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व पूर्व सांसद देवरिया की उपस्थिति मे समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व सांसद देवरिया ने कहा कि नरेंद्र सिंह की गणना प्रदेश के ईमानदार नेताओं में है। अपने कार्यों से पूरे प्रदेश में एक अमिट छाप छोड़ी है। यह हमारे बड़े भाई के रूप है। इन्होंने राजनीति मे आगे बढ़ाया है। हम चाहते है की नरेन्द्र सिंह भविष्य मे किसी पद पर शुशोभित हो। नरेन्द्र सिंह ने अपने सामाजिक जीवन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक के रूप में किया। उसके बाद राजनीतिक जीवन में आए। विधायक , भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष , भाजपा प्रदेश महामंत्री, शिक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सहित अन्य पदों पर रहे। हम आपके यशस्वी व दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं व्यक्त करते हैं । पूर्वांचल विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि जन्मदिन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जन्मदिन के बहाने क्षेत्र की जनता से एक साथ , एक स्थान पर मिलना संभव हो जाता है । जिसके कारण क्षेत्रीय जनता से व कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क बना रहता है। जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रीय जनता व कार्यकर्ताओं के प्रति मै हार्दिक शुभकामनाएं ब्यक्त करता हूं।वहीं पर सैकड़ो जन समर्थकों के साथ उद्धव सिंह उर्फ सोनु सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पहुंचकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का माल्यार्पण कर किए जोरदार स्वागत।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, । जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, उधव सिंह उर्फ सोनू सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालगंज,अखिलेश मिश्र, विनोद राय ,यशवन्त सिंह सभापति चीनी मिल सठियांव, राकेश सिंह , अनुराग सिंह ब्लाक प्रमुख पल्हना डा0 सत्यप्रिय सिंह, जयशंकर सिंह , सुनील सिंह डब्बू , ओमप्रकाश सिंह, रामदर्शन यादव , राजेश सिंह, आदित्य,अजय सिंह , रामनयन सिंह, चन्दू सरोज , इंद्राज चौहान,जेपी सिंह, अरुण सिंह, मिथिलेश सिंह, आदर्श राय, आनन्द राय , गौरव कुमार रघुवंशी , अजय जायसवाल , नित्यानन्द सिंह नितालु , रामजनम सेठ,रजनीश जायसवाल , आनन्द राय , संजय जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप शास्त्री व संचालन ऋषिकान्त राय ने किया।