परसपुर स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के “पसका संगम मेला” का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
*मेला परिसर एवं आसपास की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने किया गहनता पूर्वक अवलोकन*
*डीएम ने मेला परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, यातायात, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं एवं अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दिये निर्देश*
*गोण्डा 03 जनवरी,2026*।जनपद के विकासखंड परसपुर स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के “पसका संगम मेला” के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला परिसर एवं आसपास की व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया तथा मौके पर उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि मेला अवधि के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें। उन्होंने विशेष रूप से साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं एवं अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से साफ-सफाई कराए जाने, कूड़ेदान की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा स्वच्छता कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एंबुलेंस एवं आवश्यक दवाओं की समुचित व्यवस्था मेला स्थल पर उपलब्ध रहे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।
जिलाधिकारी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके साथ ही विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं लोक निर्माण विभाग को अस्थायी मरम्मत कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहें तथा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेले का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी करनैलगंज सुश्री नेहा मिश्रा, खंड विकास अधिकारी परसपुर श्री सुशील कुमार पांडेय सहित, पंचायती राज विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत, जल निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Jan 05 2026, 16:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k