महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई के लिए 7 जनवरी को

*गोण्डा* ।  प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय तथा उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से 07 जनवरी को जनपद में महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जनसुनवाई कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे से सर्किट हाउस में आयोजित होगा। जनसुनवाई के उपरांत आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा। गोंडा में महिला आयोग की सदस्या ऋतु शाही की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। सभी पीड़ित महिलाएं जनसुनवाई में अपनी बात रख सकती है। । इस दौरान महिला थानाध्यक्ष सहित संबंधित पुलिस अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे।
आयोग का यह प्रयास महिला शिकायतों के त्वरित निस्तारण, प्रशासनिक समन्वय और जमीनी स्तर पर निगरानी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
डिलीवरी के 12 घंटे बाद महिला की मौत,डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप
*सांस नली बंद होने की आशंका-सीएमएस

गोंडा।जिला महिला अस्पताल में शनिवार देर रात डिलीवरी के बाद महिला की मौत हो गई।महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।हालांकि महिला का नवजात बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है।बताते चलें कि देहात कोतवाली क्षेत्र के गोंड़रिया गांव निवासी जिलेदार गुप्ता शनिवार देर रात अपनी पत्नी अनुसुइया को डिलीवरी के लिए जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहाँ डाक्टरों ने बड़े आपरेशन के जरिये बच्चे को जन्म दिलाया।जिसके बाद महिला को वार्ड में भर्ती किया गया था।रविवार देर रात अनुसुइया की तबियत अचानक बिगड़ गई।परिजनों का आरोप है कि हालत खराब होने के बावजूद डाक्टरों ने समय रहते इलाज नहीं किया और बार बार कहने के बाद भी रिफर नहीं किया गया।जब स्थिति ज्यादा बिगड़ गई तो रिफर किया गया,परन्तु अस्पताल से ले जाते समय गेट पर ही महिला की मौत हो गयी।महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजन फूट फूट कर रोने लगे और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।सूचना मिलने पर जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर देवेन्द्र सिंह व नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक परिजनों को समझा बुझाकर कर शांत कराया।इस दौरान सीएमएस और परिजनों के मध्य कहासुनी भी हुई।इस संबंध में मृतका के पति जिलेदार गुप्ता का आरोप है कि डाक्टरों ने उनकी बात नहीं सुनी और समय पर रिफर नहीं किया।उनका कहना है कि यदि पहले ही रिफर कर दिया जाता तो उनकी पत्नी की जान बच सकती थी।पत्नी की मौत से वह कई बार बेहोश भी हो गए।उन्होंने दोषी डाक्टरों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।वहीं जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर देवेन्द्र सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि आपरेशन पूरी तरह सफल था और बच्चा सुरक्षित है।आपरेशन के बाद महिला को वार्ड में उल्टी हुई थी।संभव है कि उल्टी श्वांस नली में चली गई हो,जिससे सांस लेने में दिक्कत आई हो और मौत हो गई हो।उन्होंने कहा कि अस्पताल में हर साल 10,000 से ज्यादा डिलीवरी होती है और मातृ मृत्यु दर अत्यंत कम है।
पुलिस अधीक्षक  सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का लिया जायजा

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में चल रहे अभ्यार्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा अभ्यार्थियों के प्रवेश द्वार, बायोमैट्रिक स्थल व डीवी/पीएसटी स्थल पर लगाए गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों की स्थिति को चेक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । महोदय द्वारा कार्यदायी संस्था (परीक्षण संचालन/सुरक्षा) के अधिकारियों को डीवी/पीएसटी की जो नियम एवं शर्ते है, उनके अनुरूप ही सभी अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण किए जाने तथा किसी भी प्रकार की कोई अनियमिता न होने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति सतर्क और जिम्मेदार रहने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा अभ्यार्थियों से वार्ता कर उनकी सकुशलता जानी गयी तथा उनके साथ किसी भी प्रकार की अनियमिता होने की स्थिति में तुरंत उनके समक्ष शिकायत दर्ज कराने हेतु बताया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित 891 अर्ह अभ्यार्थियों (150 महिलाओं व 741 पुरुषों) के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा जनपद गोण्डा में होना है। जिसमें आज दिनांक 05.01.2026 को 50 महिला अभ्यार्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही प्रातः 09:00 से प्रारम्भ होकर कार्य समाप्त होने तक संपादित की जाएगी। डीवी/पीएसटी स्थल की लगातार सी0सी0टी0वी0 कैमरों से निगरानी की जा रही है। भर्ती की सुचिता बनाए रखने के लिए गोपनीय और सार्वजनिक दोनो प्रकार की टीमें अपना काम कर रही है।
गोंडा में राष्ट्र कथा के दौरान भावुक हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा। नंदिनी नगर में चल रही राष्ट्र कथा के दूसरे दिन का कार्यक्रम भावनाओं से सराबोर रहा, जब मंच पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भावुक हो गए। सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज के संबोधन के दौरान ‘राजनीतिक दबदबा’ का जिक्र आते ही उन्होंने अपने पुराने राजनीतिक संघर्षों और अनुभवों को याद किया और आंखों में आंसू उमड़ आए।

मंच पर मौजूद बृजभूषण शरण सिंह ने कुछ समय तक आंखें पोंछते हुए कथा सुनना जारी रखा। इस दौरान सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज ने बच्चों और श्रद्धालुओं को राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया और पूर्व सांसद के योगदान एवं संघर्षों का स्मरण कराया।सूत्रों के अनुसार, भावनात्मक पल के बाद बृजभूषण शरण सिंह करीब एक घंटे तक उसी अवस्था में बैठे रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालु और समर्थक भी भावुक हो उठे।

कार्यक्रम में पूजा-अर्चना और विधि-विधान के बाद राष्ट्रकथा का संदेश साझा किया गया। सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज ने मंच से कहा, "यहां इनका बाप बैठा है, मेरा भी दबदबा था, है और रहेगा," जिससे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना रहा।नंदिनी नगर में यह राष्ट्र कथा स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के बीच भावनाओं और देशभक्ति की भावना को जागृत करने वाला कार्यक्रम साबित हुई।
पुलिस द्वारा रंगदारी मांगने व जानलेवा हमला करने के प्रकरण में वांछित आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गोण्डा।  पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर  आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 817/2025 धारा 191(2), 191(3), 126(2), 308(4), 109, 115(2), 351(3) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त - अर्जुन सिंह पुत्र श्रीमान सिंह निवासी कोयली जंगल थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को कोयली बीरन रोड के किनारे मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया।

*घटना  का संक्षिप्त विवरण-*
आज दिनांक 03.01.2026 को उ0नि0 अंकित सिंह चौकी प्रभारी मिश्रौलिया मय हमराह द्वारा दिनांक 17.10.25 को रंगदारी मांगने व जानलेवा हमला करने के प्रकरण में हुई पुलिस मुठभेड़ से संबंधित अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पतारसी-सुरागरसी व क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे, मुखबिर की सूचना पर उक्त प्रकरण से संबंधित वांछित आरोपी अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र श्रीमान सिंह निवासी कोयली जंगल थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को कोयली बीरन रोड के किनारे मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मारपीट कर घायल करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गोण्डा।  पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 06/2026 धारा 115(2), 352, 351(3), 118(2) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त- लल्लन चौहान पुत्र बाऊर चौहान ग्राम भीखमपुर (निदूरा) थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को उसके घर ग्राम भीखमपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी पवन चौहान पुत्र वाउर चौहान निवासी ग्राम भीखमपुर (निदूरा) थाना- वजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 31.12.25 को विपक्षी भाई लल्लन चौहान पुत्र वाउर चौहान द्वारा जमीन के हिस्सेदारी के विवाद को लेकर प्रार्थी को गाली गुप्ता देकर मारपीट की है । वादी की तहरीर पर थाना वजीरगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 03.01.2026 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त- लल्लन चौहान पुत्र बाऊर चौहान ग्राम भीखमपुर (निदूरा) थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को उसके घर ग्राम भीखमपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
परसपुर स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के “पसका संगम मेला” का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

*मेला परिसर एवं आसपास की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने किया गहनता पूर्वक अवलोकन*

*डीएम ने मेला परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, यातायात, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं एवं अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दिये निर्देश*

*गोण्डा 03 जनवरी,2026*।जनपद के विकासखंड परसपुर स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के “पसका संगम मेला” के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला परिसर एवं आसपास की व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया तथा मौके पर उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि मेला अवधि के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें। उन्होंने विशेष रूप से साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं एवं अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से साफ-सफाई कराए जाने, कूड़ेदान की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा स्वच्छता कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, एंबुलेंस एवं आवश्यक दवाओं की समुचित व्यवस्था मेला स्थल पर उपलब्ध रहे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।

जिलाधिकारी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके साथ ही विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं लोक निर्माण विभाग को अस्थायी मरम्मत कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहें तथा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेले का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी करनैलगंज सुश्री नेहा मिश्रा, खंड विकास अधिकारी परसपुर श्री सुशील कुमार पांडेय सहित, पंचायती राज विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत, जल निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बचपन प्ले स्कूल में सावित्रीबाई फुले जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
गोंडा (करनैलगंज)प्यारा बचपन प्ले स्कूल में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाओं एवं महिलाओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात बच्चों और शिक्षिकाओं द्वारा उनकी स्मृति में विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ-साथ अन्य स्कूलों की शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ मौजूद रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की निदेशक खुशनुमा हसन ने कहा कि “माता सावित्रीबाई फुले ने नारी शिक्षा की जो अलख जगाई, उसी के कारण आज बेटियाँ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। शिक्षा ही समाज को सशक्त और जागरूक बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम है।”
कार्यक्रम का समापन सावित्रीबाई फुले के विचारों को आत्मसात करने और शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने के संकल्प के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षिकाएं मुस्कान सोनी प्रतिमा सोनी कंचन लता इरम रंजना शालू सिंह मधु सिंह प्रतिभा सिंह वा अन्य स्कूल की शिक्षिकाएं बेबी हिना जी सुधा जी रागिनी जी आरती जी सहित तमाम शिक्षिकाएं मौजूद रही ।
महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई के लिए 7 जनवरी को

*गोण्डा 03 जनवरी 2025।* —  प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय तथा उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से 07 जनवरी को जनपद में महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
     जनसुनवाई कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे से सर्किट हाउस में आयोजित होगा। जनसुनवाई के उपरांत आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा। गोंडा में महिला आयोग की सदस्या ऋतु शाही की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। सभी पीड़ित महिलाएं जनसुनवाई में अपनी बात रख सकती है। । इस दौरान महिला थानाध्यक्ष सहित संबंधित पुलिस अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे। आयोग का यह प्रयास महिला शिकायतों के त्वरित निस्तारण, प्रशासनिक समन्वय और जमीनी स्तर पर निगरानी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, कक्षा 6 व 9 के लिए आवेदन आमंत्रित

*निर्माण श्रमिकों व कोरोना से निराश्रित बच्चों को शिक्षा का सुनहरा अवसर*
*प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयुक्त सभागार में हुई समीक्षा बैठक*

*31 जनवरी तक आवेदन, 22 फरवरी को होगी अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा*
*मेरिट व आरक्षण के आधार पर होगा चयन, निःशुल्क शिक्षा व छात्रावास की सुविधा*


*गोण्डा, 03 जनवरी 2026* — आयुक्त, देवीपाटन मंडल के निर्देशन में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम सिसवा, तहसील मनकापुर, जनपद गोण्डा में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज आयुक्त सभागार में आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल की अध्यक्षता में समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रवेश परीक्षा शासन के निर्धारित मानकों के अनुरूप, पूरी पारदर्शिता एवं मेरिट के आधार पर आयोजित की जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, प्रश्नपत्रों की गोपनीयता, परीक्षार्थियों की सुविधा, दिव्यांग छात्रों के लिए अतिरिक्त समय, सुरक्षा व्यवस्था तथा समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि यह विद्यालय निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पात्र बच्चों को गुणवत्तापरक एवं निःशुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण पहल है।

कार्यालय उपश्रमायुक्त, देवीपाटन मंडल, गोण्डा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 6 में कुल 160 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें 80 बालक एवं 80 बालिकाएं सम्मिलित हैं, जबकि कक्षा 9 में कुल 61 सीटें निर्धारित हैं, जिनमें 31 बालक एवं 30 बालिकाएं शामिल हैं। आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन पत्र निःशुल्क किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक श्रम विभाग कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र समस्त वांछित अभिलेखों एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 31 जनवरी 2026 की सायं 5 बजे तक जमा किए जा सकेंगे।

पात्रता शर्तों के अनुसार कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2014 से पूर्व तथा 31 जुलाई 2016 के बाद की नहीं होनी चाहिए, जबकि कक्षा 9 के लिए जन्मतिथि 01 मई 2011 से पूर्व तथा 31 जुलाई 2013 के बाद की नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी का संबंधित कक्षा में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे ही पात्र होंगे तथा सभी वर्गों के लिए आरक्षण शासन के नियमानुसार देय होगा।

प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2026 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनपद गोण्डा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी तथा दिव्यांग/सक्षम छात्रों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा। प्रवेश पत्र 07 फरवरी 2026 से पोर्टल से डाउनलोड अथवा कार्यालय उपश्रमायुक्त, देवीपाटन मंडल, गोण्डा से ऑफलाइन प्राप्त किए जा सकेंगे। आयुक्त ने कहा कि विद्यालय में प्रवेश पूर्णतः मेरिट सूची एवं आरक्षण नियमों के आधार पर किया जाएगा तथा किसी भी विवाद की स्थिति में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।