आजमगढ़: पूर्व विधायक का मनाया गया जन्म दिन
आजमगढ़ । लालगंज पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह का 77वां जन्मदिवस शगुन मैरिज हाल मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व पूर्व सांसद देवरिया की उपस्थिति मे समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रमापति राम त्रिपाठी पूर्व सांसद देवरिया ने कहा कि नरेंद्र सिंह की गणना प्रदेश के ईमानदार नेताओं में है। अपने कार्यों से पूरे प्रदेश में एक अमिट छाप छोड़ी है। यह हमारे बड़े भाई के रूप है। इन्होंने राजनीति मे आगे बढ़ाया है। हम चाहते है की नरेन्द्र सिंह भविष्य मे किसी पद पर शुशोभित हो। नरेन्द्र सिंह ने अपने सामाजिक जीवन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक के रूप में किया। उसके बाद राजनीतिक जीवन में आए। विधायक , भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष , भाजपा प्रदेश महामंत्री, शिक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सहित अन्य पदों पर रहे। हम आपके यशस्वी व दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं व्यक्त करते हैं । पूर्वांचल विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि जन्मदिन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जन्मदिन के बहाने क्षेत्र की जनता से एक साथ , एक स्थान पर मिलना संभव हो जाता है । जिसके कारण क्षेत्रीय जनता से व कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क बना रहता है। जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रीय जनता व कार्यकर्ताओं के प्रति मै हार्दिक शुभकामनाएं ब्यक्त करता हूं।वहीं पर सैकड़ो जन समर्थकों के साथ उद्धव सिंह उर्फ सोनु सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पहुंचकर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का माल्यार्पण कर किए जोरदार स्वागत।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, । जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, उधव सिंह उर्फ सोनू सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालगंज,अखिलेश मिश्र, विनोद राय ,यशवन्त सिंह सभापति चीनी मिल सठियांव, राकेश सिंह , अनुराग सिंह ब्लाक प्रमुख पल्हना डा0 सत्यप्रिय सिंह, जयशंकर सिंह , सुनील सिंह डब्बू , ओमप्रकाश सिंह, रामदर्शन यादव , राजेश सिंह, आदित्य,अजय सिंह , रामनयन सिंह, चन्दू सरोज , इंद्राज चौहान,जेपी सिंह, अरुण सिंह, मिथिलेश सिंह, आदर्श राय, आनन्द राय , गौरव कुमार रघुवंशी , अजय जायसवाल , नित्यानन्द सिंह नितालु , रामजनम सेठ,रजनीश जायसवाल , आनन्द राय , संजय जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप शास्त्री व संचालन ऋषिकान्त राय ने किया।
आजमगढ़: संत कबीर नगर के विधायक ने निजामाबाद में कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, किया सफ़ाई
आजमगढ़। संत कबीर नगर के भाजपा विधायक ने निजामाबाद में कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय के प्रतिमा स्थल पर सफाई कर माल्यार्पण किया। और चेयर मैन से नियमित साफ़ सफाई करने को कहा।
जनपद के निजामाबाद बाईपास रोड पर पर  कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ की प्रतिमा है । सोमवार की शाम करीब पांच बजे मेंहदावल (संत कबीर नगर) से भाजपा विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने माल्यार्पण करने पहुंचे। प्रतिमा के आस-पास साफ सफाई नहीं था। प्रतिमा स्थल पर व्याप्त गंदगी को देखकर नाराजगी जताई और स्वयं झाड़ू लगाकर साफ-सफाई  करने के साथ साथ माल्यार्पण किया। विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी  जनपद के मार्टिनगंज क्षेत्र के एक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम से लौटते समय निजामाबाद में महाकवि हरिऔध के नाम से लगा बोर्ड देखकर उन्हें जानकारी मिली कि उनकी प्रतिमा निजामाबाद बाईपास रोड पर स्थापित है ।जब वे वहां पहुंचे तो प्रतिमा स्थल पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था
।इस पर उन्होंने पास से झाड़ू मंगवाकर स्वयं साफ-सफाई की और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधायक ने निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन से फोन पर बातचीत कर एक माह के भीतर प्रतिमा स्थल की नियमित साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण कराने को कहा और चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वह आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि महाकवि अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ ऐसे महान साहित्यकार थे। जिन्हें पूरी दुनिया जानती है। उनकी रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान उनकी कविताएं पढ़ी हैं और आज उनकी धरती पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा की सेवा करने का अवसर मिला है।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवीण कुमार सिंह, दीपक सिंह, नीरजा कांत मिश्र, रवी पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: अहरौला में अहिबरन जयंती पर निकाली गयी शोभा यात्रा
आजमगढ़। अहरौला कस्बे के राम जानकी मंदिर परिसर में बरनवाल सेवा समिति अहरौला के द्वारा बरनवाल समाज के पुरोधा महाराजा अहिबरन जी का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विनय बरनवाल संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश के अगुवाई में भव्य रूप से तिरंगा और भगवा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कई तरीके की झांकियां निकाली गई ।जिसमें रानी लक्ष्मीबाई भगवान भोले भारत माता सहित कई तरीके की झांकियां शोभायात्रा में निकाली गई यह शोभायात्रा दिन के 1:00 बजे से मंदिर परिसर से निकलकर अहरौला चौक होते हुए पकड़ी नहर बाईपास पहुंची वहां से वापस होकर शोभायात्रा अपने राम जानकी मंदिर पहुंची वहां पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया इसके बाद राष्ट्रीय गीत के साथ कई तरीके के सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन किया गया था छोटे-छोटे बच्चों ने और महिलाओं ने नाटक और संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों के मन को मोह लिया कार्यक्रम समारोह में विधायक डॉक्टर संग्राम यादव भी पहुंचे और उन्होंने आयोजक मंडल से मिलकर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन के लिए धन्यवाद भी किया उन्होंने कहा हर जातियों के अग्रज हैं और समय-समय पर उनका स्मरण करना चाहिए और इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से आने वाले पीढियो के लिए एक संदेश देना चाहिए इस मौके पर फूलपुर नगर पंचायत के चेयरमैन राम अशीष बरनवाल , पुनीत बरनवाल, मंजरी बरनवाल, सविता बरनवाल, प्रहलाद बरनवाल अनुज बरनवाल कक्कू बरनवाल मनीष बरनवाल टोनी बरनवाल संतोष बरनवाल संजय बरनवाल मनोज बनवाल आलोक बरनवाल अशोक बरनवाल आदि लोग उपस्थित रहे
आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी द्वारा तहबरपुुुुर में मनाया गया वीर बाल दिवस
राष्ट्र धर्म संस्कृति के रक्षा के लिए प्राणो की आहूति देने शाहबादो से प्रेरणा देने की जरूरत - विजय बहादुर पाठक

जमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्र के संत कवलधारी दास इंटर कालेज बीबीपुर के प्रांगण में वीर बाल दिवस मनाया गया। वीर बाल दिवस पर वक्ताओं ने उनकी शहादत को याद किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा तहबरपुुुुर ब्लाक में पड़ने वाले संत कवलधारी इंटर कालेज बीबीपुर के प्रांगण में वीर बाल दिवस बताया गया। कार्य में मुख्य अतिथि विधानसभा परिसर सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक रहे। कार्य क्रम का शुरुआत मां सरस्वती व शहीद शाहजादों के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रांगण में लगी प्रर्दशनी का अवलोकन किया। उन्होंने ने कहा कि शाहजादों ने अपने राष्ट्र धर्म और संस्कृति के लिए अल्प आयु में अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन्होंने ने कहा कि हम बाल दिवस तो मनाते हैं लेकिन जो सचमुच में बाल दिवस मनाया जाना चाहिए था ऐसा किसी सरकारों ने नहीं किया।आज मोदी सरकार साकार कर रही है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है।इनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। हमें इनसे प्रेरणा लेकर अपने धर्म और संस्कृति के रक्षा के लिए आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा कि हमें इनके बलिदान से प्रेरणा लेकर देश हित के लिए सतत् काम करने की जरूरत है। हमें इनके बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में काम करने की जरूरत है । विद्यालय की छात्राओं ने गुरु गोविंद के परिवार की आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद राजभर व संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज ने किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिषठ नेता जिला महामंत्री हरीश तिवारी, नीरज तिवारी,अशोक सिंह,अजय सिंह, मनीष सिंह, धीरज तिवारी, मनोज कुमार यादव, शैलेन्द्र यादव,केशरी नारायन सिंह,अजय यादव, बृजेश राय, अजय यादव,अजय राय,लाल चंद यादव, सत्य नारायण तिवारी,शिनोद मौर्य , धीरज गिरी, पदमाकर सिंह, विद्या नन्दन भारतीय अनूप सिंह , भानु प्रताप सिंह, मनीष सिंह, बलराम तिवारी, विजय भारती, विवेक राय,शतीश राय, सर्वेश राय शैलेन्द्र कुमार राय, आदि मौजूद रहे। विधानसभा के प्रत्याशी रहे मनोज यादव ने आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़: भाजपा नेता ने किया कम्बल का वितरण
आजमगढ़। तहबरपुुुुर विकास के लखनूपुर ग्राम सभा में माता अष्टभुजी जी के मंदिर परिसर में अनिल यादव द्वारा 100 जरुरत मंदों को कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी तहबरपुुुुर के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ नेता आशुतोष राय रहे । कम्बल पाकर जरूरत मंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। रहे। इस दौरान नागेंद्र पांडेय , अनिल यादव मौजूद रहे। आशुतोष राय ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि डबल इंजन की सरकार में तीव्र गति से विकास हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक तिवारी, मंडल संयोजक तहबरपुर द्वारा किया गया।
आजमगढ़: मनरेगा कानून में संशोधन किए जाने के विरोध में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़।मनरेगा कानून को केंद्र सरकार द्वारा उसमें बदलाव कर संशोधन करने को लेकर वामपंथी पार्टियों के राष्ट्रीय अभियान के तहत आजमगढ़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,सीपीएम और माले के कार्यकर्ताओं ने शहीद कुंवर सिंह पार्क से जुलूस निकालकर पूरे कलेक्ट्रेट का भ्रमण करते हुए प्रदर्शन किया।उसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। वामपंथी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि आजादी के नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना से उनका नाम हटाकर उनका अपमान किया है।महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के स्थान पर विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन बिल लोकसभा में पेश करके बीजेपी सरकार मनरेगा कानून की हत्या कर रही है।मनरेगा में पहले 90 प्रतिशत केंद्र और 10 प्रतिशत राज्य के ऊपर भार था।अब राज्यों पर यह भार 40 प्रतिशत कर दिया गया।राज्य सरकारें पहले से ही कर्ज में डूबी हैं।इसका परिणाम होगा कि धन के अभाव में नया ऐक्ट अंतिम सांस लेने लगेगा। वामपंथी नेताओं ने पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों और खेत मजदूरों से उसकी आजीविका के साधन छीनकर मजदूरों को गुलाम बनाना चाहती है। मांगपत्र में मांग की गई है कि मनरेगा के स्थान पर नया विधेयक वापस हो,मनरेगा योजना पहले की तरह लागू रहे,खेत मजदूरों को साल में 200 दिन काम की गारंटी,उनके बुढ़ापे में दस हजार रुपए पेंशन की मासिक व्यवस्था के साथ ही उनकी आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की जाय।वामपंथी कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार यदि इस विधेयक को वापस नहीं लेगी तो भूमि अधिग्रहण और किसान आंदोलन जैसा आंदोलन देशभर में चलाया जाएगा इस अवसर पर भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय,सीपीएम जिलामंत्री रामबृक्ष,माले के वरिष्ट नेता वसंत लाल,किसान नेता इम्तेयाज बेग, रामजनम यादव,सुदर्शन राम, रामजीत प्रजापति,खरपत्तू राजभर,मो शेख औबेदुल्ला,अशोक यादव,दिनेश पाण्डेय,हरिगेन राम,श्यामा शर्मा,सुबास यादव,रवि कुमार, रामनेत,अजय कुमार तिवारी,अबुल कलाम आदि लोग उपस्थित रहे भवदीय जितेंद्र हरि पाण्डेय जिला सचिव भाकपा आजमगढ़ दिनांक 22 दिसंबर 2025
आजमगढ़: सीएचसी तहबरपुुुुर में खड़ी एम्बुलेंस में लगी आग,मची अफरातफरी
आजमगढ़। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में पुरानी खड़ी एम्बुलेंस में आग लग गयी। आग लगने के फलस्वरूप एम्बुलेंस जलकर नष्ट हो गयी। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में 102 की दो और 108 की एक पुरानी एम्बुलेंस खड़ी थी। एम्बुलेंस 2019 से प्रयोग में नहीं थी। रविवार को अचानक 11,40 मिनट पर जलने लगी। एम्बुलेंस जलती देख लोग हैरत में पड़ गये। आस पास भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर कर आग को बुझाया। लेकिन एम्बुलेंस जलकर नष्ट हो गयी। आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो पाया। कयास लगाया जा रहा है कि आस पास कूड़ा है और कूड़े की वजह आग लग गयी होगी। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया कि एम्बुलेंस जलने की सूचना विभाग को दे दी गई है ।
आजमगढ़: ठंड के कारण बलिया में कक्षा 1 से 8वीं तक स्कूलों का समय बदला, 10 बजे से 3 बजे तक चलेगी
आजमगढ़। ठंड, गलन एवं मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद बलिया में कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त तथा सहायता प्राप्त स्कूलों और अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों के संचालन की अवधि में बदलाव किया गया है।इस संबंध में बीएसए राजीव पाठक ने जिलाधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, 18 दिसंबर से जनपद के सभी 8वीं तक के स्कूल प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक संचालित होंगे।बीएसए ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। इससे छात्रों को ठंड से राहत मिलेगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी। एक से आठवीं तक के समस्त परिषदीय, मान्यता व सहायता प्राप्त तथा अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों का संचालन अवधि में परिवर्तन किया गया है।
आजमगढ़: बृजभूषण उपाध्याय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के निर्विरोध जिला अध्यक्ष निर्वाचित
आजमगढ।ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन की बैठक कस्बे के केशरीनंदन विद्यालय प्रांगण मे गुरुवार को हुई ।जिसमे जिला इकाई का पुनर्गठन सर्वसम्मति से हुआ।बृजभूषण उपाध्याय जिलाध्यक्ष चुने गये। आयोजित बैठक मे प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर इकाई का गठन हुआ।जिलाध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव पूर्व जिलाध्यक्ष मधुसूदन पांडे ने किया जिसका प्रदीप वर्मा ने समर्थन किया।नये गठन मे कोषाध्यक्ष पद पर आशुतोष मिश्रा और महामंत्री पद पर प्रदीप वर्मा का चयन जिलाध्यक्ष ने किया।इकाई का विस्तार जिलाध्यक्ष द्वारा शीघ्र किया जायेगा।अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष बीरभद्र प्रताप सिंंह ने कहा संगठन के लिए इकाई का मजबूत होना आवश्यक है।ग्रामीण पत्रकार आज भी गाव और कस्बों की समस्याओं को उजागर कर निराकरण की बखूबी जिम्मेदारी निभा रहे है।पूर्व जिलाध्यक्ष मधुसूदन पांडे ने संगठन सक्रियता पर बल दिया और कहा कि बृजभूषण उपाध्याय 2004 में। आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष बनाए गए तभी से एसोसिएशन के प्रति समर्पित रहने के कारण ही जिले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को सदैव बल देते रहे जिसके चलते इन्हें हम सभी हमेशा के लिए इन्हें एसोसिएशन के प्रति समर्पित के लिए 2026 में भी चुना।संचालन कृष्णमोहन उपाध्याय ने किया।इस दौरान सत्येन्द्र सिंंह.प्रभात सिंह.संतोष यादव.मनोज सिह.ओकांर मिश्र.रविन्द्र मिश्रा.चंद्रिका यादव.चंदन शर्मा.रघुवंश मणि त्रिपाठी.शमशाद अहमद.अरविंद कुमारसहित सभी तहसीलों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
आजमगढ़: विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम खम
आजमगढ़ । श्री शंकर जी दुर्गा जी महाविद्यालय खरचलपुर के प्रांगण में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग माननीय विधायक खेल स्पर्धा के तहत गुरुवार को दो दिवसीय माननीय विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। खेल का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव ने किया । उन्होंने ने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है और खेल से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। माननीय विधायक खेल स्पर्धा के एक अच्छा प्लेटफार्म ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों के लिए है ।जिसके माध्यम से ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। जिसके माध्यम से उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभा करने का मौका मिल सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तहबरपुर भारत शुभम साहू द्वारा किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा बताया कि एथलेटिक्स वॉलीबॉल कबड्डी व जूडो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है और 19 दिसंबर को फुटबॉल कुश्ती भारत तोलन और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। खेल प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर में अंकित यादव प्रथम स्थान सोनू सोनकर द्वितीय स्थान और चंदन प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में आंचल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर में मोहम्मद सलमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालिका जूनियर 100 मीटर में खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में मदशिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सब जूनियर महिला में भी मदशिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में रानी की सराय,व मिर्जापुर विकास खण्ड के खिलाड़ियों प्रतिभाग किया। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार मौर्य , रोहित यादव विवेक यादव एवं पीआरडी के जवान उपस्थित रहे।