मदर ऑफ ट्री के संदेशों से सजी गमला प्रतियोगिता, लाइफ साईंस विभाग रहा प्रथम तो दूसरे स्थान पर रहा शिक्षा विभाग

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इको क्लब के तत्वावधान में आयोजित गमला प्रतियोगिता में आपरेशन सिंधूर की दमक तो हरियाली की चमक ने सभी को चकाचौंध कर दिया। मदर ऑफ ट्री की जीवंतता दिखी तो भगवान बुद्ध का शांति संदेश जीवन के पथ पर चलने का संदेश दिया। भगवान गणेश की आस्था को विद्यार्थियों ने गमले पर उकेरा तो देवी की डोली शक्ति की आराधना का संदेश दे रही थी। सरगुजिहा लोक कला ने जहां सरगुजा के सौन्दर्य को दिखाया तो वहीं छत्तीसगढ़ की विरासत ने सभी का मन मोह लिया। आजादी का उत्सव से विकसित भारत का संदेश दिया तो सोशल मीडिया की चकाचौंध में जीवन की सचाई नजर आयी। वरली लोककला से जहां महाराष्ट्र की लोक कला परिलक्षित हुई तो वहीं महिला क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम का सौन्दर्य सभी को आधी आबाजी के जीत का जश्न मनाता दिखा। बिरसा मुंडा का जयघोष आदिवासी समाज को एकजुट करता नजर आया तो मनुष्य के डीएनए का इतिहास मानवीय सभ्यता को प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने गमलों को आयल कलर, वॉटर कलर के साथ म्यूरल कलर को बेहतरीन संयोजन में प्रस्तुत किया।


निर्णायकों ने प्रस्तुति, विषय और संदेश के आधार पर लाइफ साईंस विभाग को प्रथम, शिक्षा विभाग को द्वितीय तथा कम्प्यूटर एंड आईटी तथा कला एवं समाज कार्य विभाग को तीसर स्थान प्रदान किया।

प्रतियोगिता के दौरान सजे गमलों को अवलोकन अतिथि इंदर भगत, प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, इको क्लब प्रभारी अरविन्द तिवारी, एनईपी प्रभारी डॉ. आर.एन शर्मा, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन ने किया।

साई कॉलेज में मनाया गया वीर बाल दिवस

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। प्राध्यापक और विद्यार्थिर्यों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. शैलेष देवांगन ने कहा कि वीर बाल दिवस सिखों के दसवें गुरू गोविन्द सिंह के साहिबजादों के अविस्मरणीय बलिदान के लिए मनाया जाता है। साहिबजादा अजित सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह मुगलों से युद्ध करते हुए शहीद हुए थे। साहिबजादा फतेह सिंह और साहिबजादा जोरावर सिंह के साथ गुरू गोविन्द सिंह की मां गुजरी देवी छिप कर रही थीं। उन्हें मुगल सैनिकों ने खोज लिया। साहिबजादा फतेह सिंह और साहिबजादा जोरावर सिंह पर मुुगलों ने धर्मांतरण का दबाव डाला। साहिबजादा फतेह सिंह और साहिबजादा जोरावर सिंह ने अपने धर्म के लिए सबसे बड़ा बलिदान दिया। मुगलों ने उन्हें जिन्दा दीवार में चुनवा दिया। मुगलों के इस जघन्य कृत्य के बाद मां गुजरी देवी ने प्राण त्याग दिये।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. अजय कुमार तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने २०२२ में वीर बाल दिवस की शुभारंभ किया। इस दिन वीरता, त्याग और अद्भूत शौर्य के लिए राष्ट्रपति द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है।कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र दास सोनवानी, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के प्रभारी एल.पी. गुप्ता, दीपक तिवारी तथा सभी अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

प्रभु यीशु ने दिया था प्रेम संदेश, साई कॉलेज में मनाया गया क्रिसमस

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में मंगलवार को कल्चरल कमेटी के तत्वावधान में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, प्रभारी प्राचार्य डॉ. शैलेष कुमार देवांगन ने प्रभु यीशु की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विजय कुमार इंगोले ने कहा कि प्रेम का संदेश हमें यीशु मसीह के जीवन से मिलता है। उन्होंने समानता और बंधुत्व का संदेश दिया। विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए डॉ. शैलेष ने कहा कि यीशु की शिक्षा और संदेश से एक नये धर्म का प्रारम्भ होता जो हमे मानवता के लिये प्रेरित करता है। इस अवसर पर प्रबंधक, प्राचार्य और प्राध्यापकों के केक काट कर क्रिसमस उत्सव का आगाज किया।

कार्यक्रम के संयोजन में कल्चरल प्रभारी डॉ. जसप्रीत कौर, नीतू सिंह,विभा तिवारी, रौनक निशा, विनिता मेहता ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी ने किया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

जिंगल बेल-जिंगल बेल से गूंजा परिसर

ठंडी हवा चली है, क्रिसमस का मौसम आया है.., जिंगल बेल-जिंगल बेल..., हैप्पी क्रिसमस..., तोर बिना प्रभु के साथ कैरोल की प्रस्तुति शानदार रही।

साई कॉलेज में मनाई गई श्रीनिवास रामानुजन की जयंती

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को गणित विभाग और साईंस क्लब के तत्वावधान में श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय गणित दिवस की थीम मैथमेटिक्स आर्ट एंड क्रिएटिविटी को लक्ष्य परिचर्चा आयोजित हुई।

प्रभारी प्राचार्य और फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन ने श्रीनिवास रामानुजन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक चांदनी व्यापारी ने रामानुजन के गणितीय योगदान से सभी को अवगत कराया। सहायक प्राध्यापक दीपक तिवारी ने फेबोनिक श्रृंखला के बारे में बताया। उन्होंने प्रकृति के साथ गणित की साम्यता से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक रेखा हलदार, विभा तिवारी, कंचन साहू तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अलविदा थोर... फिर मिलेंगे के वादे के साथ विदा हुए शिविरार्थी, राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का पौधरोपण के साथ हुआ समापन

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर (12 से 18 दिसम्बर 2025) का समापन हो गया। ग्राम पंचायत थोर की अविस्मरणीय यादें लेकर स्वयं सेवक विदा हो गये। सभी नये कैम्प में मिलने का वादा किया।

समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत थोर की सरपंच विनिता सिंह ने स्वयं सेवकों का आह्वान करते हुए कहा कि आपके अ ाने से मेरे गांव के युवाओं में नया संचार हुआ है। थोर के सचिव महेन्द्र राजवाड़े ने कहा कि युवाओं ने ग्राम पंचायत में नशा से मुक्ति के लिए विशेष काम किया है जो भविष्य में दिखेगा।

महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव अजय कुमार इंगोले ने कहा कि यह शिविर आपको मन से जगा गया। आप जब दूसरों को प्रेरित करते हैं तो समाज का नवनिर्माण होता है।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. शैलेष देवांगन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य मैं नहीं आप इस परिसर में स्वयं सेवकों ने चरितार्थ कर दिया है, जिससे महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी ने आह्वान किया कि आप दूसरों के प्रति दायित्वों का निर्वहन करने के लिए स्वयं सेवक हैं।

सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्वयं सेवक लता साहू ने बताया कि प्रथम दिन शिविर का प्रारम्भ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस.एन.पांडेय, ग्रांम पचायत की सरपंच विनिता सिंह सचिव महेन्द्र राजवाड़े, शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले, प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र दास सोनवानी के द्वारा शिविर के ध्वजारोहण से हुआ।

शिविर के दूसरे दिन बौद्धिक परिचर्चा में सरगुजा के स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी ने जैव विविधता संरक्षण के बारे में बताया। तीसरे दिन प्रीति तिवारी, रजनीश मिश्रा ने मतदाता जागरूकता के साथ कौशल विकास के लिए ग्रामीणों और स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। आकाशवाणी अम्बिकापुर के कलाकर प्रशांत खेमरिया, अंजनी पांडेय, कृष्णानंद तिवारी ने रेडियो की भाषा और संवाद कौशल से अवगत कराया। चौथे दिन कला एवं समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.एन शर्मा ने समाज से सम्पर्क और उसकी उपादेयता से अवगत कराया। यातायात प्रभारी अभय तिवारी, समाजसेवी मंगल पांडेय, अनिल मिश्रा, संतोष दास, अमृत प्रधान ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया।

पांचवे दिन कृषि वैज्ञानिक प्रशांत शर्मा भारतीय खेती किसानी में वैज्ञानिकता से अवगत कराया। संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के जिला संगठक खेमकरन अहिरवार ने स्वयं सेवकों के दायित्वों से अवगत कराया।

छठवें दिन यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में ग्रामीणों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें १५० से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवायें वितरित की गयी। शिविर के दौरान रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. एल.पी गुप्ता, डॉ धनेश्वर सिंह के साथ राहुल कुमार गुप्ता, अनुज, जगेश, आकाश कुमार ने सहयोग किया।

शिविर के दौरान प्रत्येक दिन ऊषा काल में प्रभात फेरी, व्यायाम, रैली निकाली गयी। गांव में परियोजना कार्य के तहत श्रमदान किया गया। प्रत्येक शाम सांस्कृतिक संध्या में ग्रामीणों के साथ शिविरार्थियों ने नृत्य,गीत, नुक्कड़ नाटक और क्षेत्रीय लोक कला की विविध विधाओं की प्रस्तुति दी। शिविर के समापन अवसर पर अतिथियों ने पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दियराज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित सहायक प्राध्यापक सुमन मिंज ने शिविर के संयोजन में विशेष सहभागिता निभायी। क्रीड़ा प्रभारी तिलक राज टोप्पो ने योग और नियमित अभ्यास से सभी को ऊर्जावान बनाये रखा। शिविर के दौरान निषा निशाद, अंकुश गुप्ता, जैनित कुजूर, गौरी यादव, रितेश यादव, तृप्ति साहू, राहुल ने सहयोग किया।ा।

CLAT 2026 के परिणाम घोषित: रायपुर के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

रायपुर- कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का परिणाम 16 दिसंबर को घोषित कर दिया गया। यह परीक्षा देश के 25 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। CLAT 2026 का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को हुआ था, जिसमें लगभग 75 हजार विद्यार्थियों ने पाँच वर्षीय विधि (एलएलबी) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भाग लिया।

इस वर्ष रायपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आरूष तिवारी ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 111 हासिल कर छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान (स्टेट रैंक-1) प्राप्त किया। उन्होंने 119 में से 102.5 अंक अर्जित किए। वहीं हर्ष कुमार झा ने ऑल इंडिया रैंक 130 के साथ छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान (स्टेट रैंक-2) हासिल किया, उन्हें 119 में से 101.75 अंक प्राप्त हुए।

इसके अलावा, करियर लॉन्चर रायपुर से मार्गदर्शन प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों ने भी CLAT 2026 में उल्लेखनीय सफलता दर्ज कराई है, जिससे संस्थान के साथ-साथ रायपुर का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।

जिनका विवरण निम्नानुसार है:

अनुष्का शर्मा – AIR 648 | CG रैंक10,

शुभांकर बर्मनिया – AIR 804 | CG रैंक 12,

शुभ अग्रवाल – AIR 1114 | CG रैंक16,

मुकुंद जैन – AIR 1342 | CG रैंक17,

सिद्धि अग्रवाल – AIR 1839

सृष्टि शुक्ला – AIR 2249 | CG रैंक31,

ध्वज गुप्ता – AIR 2841 | CG रैंक40,

आशिता सिंह – AIR 3168 | CG रैंक 44,

सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय करियर लॉन्चर रायपुर के अनुभवी शिक्षकों, उत्कृष्ट स्टडी मटेरियल एवं नियमित मॉक टेस्ट को दिया है। करियर लॉन्चर रायपुर की सेंटर हेड प्रियंका सिंह ने सभी विद्यार्थियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

रायपुर–बिलासपुर हाईवे: एनएचएआई के योजनाबद्ध रखरखाव और सुरक्षा उपायों से यात्रा हुई अधिक सुरक्षित व सुगम

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को बिलासपुर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्गों में शामिल है। यह हाईवे प्रदेश की वाणिज्यिक, औद्योगिक और सामाजिक गतिविधियों की रीढ़ माना जाता है। यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा रायपुर–बिलासपुर हाईवे पर नियमित और योजनाबद्ध रखरखाव कार्य किया जा रहा है।

कंसल्टेंट निगरानी में सड़क रखरखाव

एनएचएआई द्वारा पिछले कुछ वर्षों से इस हाईवे पर निरंतर मरम्मत और सुधार कार्य किए जा रहे हैं। भारी यातायात के बावजूद सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पैचवर्क, ड्रेनेज सफाई और रोड मार्किंग जैसे कार्य नियमित रूप से कराए जाते हैं। इसके साथ ही एनएचएआई की कंसल्टेंट जांच टीम द्वारा समय-समय पर तकनीकी सर्वे कर सड़क की स्थिति का आकलन किया जाता है।

वर्ष 2024-25 में कंसल्टेंट टीम की अनुशंसा पर 2136 स्थानों पर पैनल रिप्लेसमेंट का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया। वहीं वर्ष 2025-26 में अब तक 3616 स्थानों पर लगभग 1520 पैनल बदले जा चुके हैं, जबकि शेष स्थानों पर कार्य जारी है। बेहतर रखरखाव के लिए ‘रिस्क एंड कॉस्ट’ शर्तों पर नया टेंडर भी जारी किया गया है।

मवेशी प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय

यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कदम उठाए जा रहे हैं। रायपुर से बिलासपुर के बीच मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 20 संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां सुधार कार्य किए जा रहे हैं। इन स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं, जिससे मवेशियों का प्रवेश रोका जा सके। साथ ही सोलर लाइट, सोलर ब्लिंकर, ट्रांसफर बार मार्किंग और चेतावनी संकेतक बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं।

ब्लैक स्पॉट्स पर अंडरपास व सर्विस रोड

रायपुर–बिलासपुर नेशनल हाईवे पर 11 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं। इन दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में निर्बाध और सुरक्षित यातायात के लिए अंडरपास एवं सर्विस लेन के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

वृहद वृक्षारोपण से हरित गलियारा

हाईवे को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के रूप में विकसित करने की दिशा में भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। वर्ष 2025-26 में अब तक 19,286 पौधों का रोपण किया जा चुका है। मीडियन में तिकोमा, बोगनवेलिया और गुलमोहर जैसे पौधे लगाए गए हैं, जबकि सड़क किनारे नीम, कचनार, अमलताश, पीपल और बरगद जैसे छायादार वृक्ष लगाए जा रहे हैं, जिससे यात्रा अधिक सुखद और मनमोहक बन रही है।

टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य शिविर

एनएचएआई द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं के हित में समय-समय पर जनकल्याणकारी गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं। टोल प्लाजा पर ड्राइवरों और यात्रियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं, जहां निःशुल्क नेत्र परीक्षण, रक्तचाप जांच और सामान्य स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

कैम्प में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवायें वितरीत, साई कॉलेज ने ग्राम कुल्हाड़ी में लगाया स्वास्थ्य शिविर

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस सोसायटी एवं रेड रिबन के तत्वावधान में ग्राम कुल्हाड़ी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ जिसमें १०० से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ तथा नि:शुल्क दवायें वितरीत की गयी। 

यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. एल.पी. गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में पीएससी फुंडुरडिहारी के डॉ. आयुषी साहू, अमलेंद्र सिन्हा, तारा सिंह, निलिमा प्रधान, राजेद्र जायसवाल मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य जांच की।  

 ग्रामीणों का रक्तचाप, मधुमेह, आंख, कान, नाक, गला आदि की जांच की गयी। इस दौरान सहायक प्राध्यापक अभिषेक कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, सुशील कुमार, अनुज, पुर्वेश, राहुल देव, रूपाली,जया, पुजा अनुषा, अभिलाषा आदि ने सहयोग किया।

युवाओं से मिटेगी गांव और शहरों के बीच की दूरी, साई कॉलेज का थोर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

अम्बिकापुर- व्यक्ति से समाज, समाज से देश बनता है और व्यक्ति उसकी सबसे छोटी इकाई है। युवाओं के सहयोग- साथ से देश को विकसित भारत बनाया जा सकता है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्राम पंचायत थोर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. एस.एन. पांडेय ने कही।

उन्होंने कहा कि गांव और शहरों के बीच की दूरी मिटती जा रही है। डिजीटल दुनिया लिट्रेसी को कम्प्यूट्रेसी में बदल चुकी है। युवाओं का दायित्व है कि वह ग्रामीणों को शहर से जोड़ें और गांव की विरासत से सीखें। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कविता हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं, का उद्धरण देते हुए कहा कि युवा हमेशा नया गीत रचता है और गाता भी है। उन्होंने कहा कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीणों को नया संदेश देने में सफल होगी।

इससे पहले अतिथियों ने राष्ट्रीय सेया योजना के प्रेरणा पुरूष औरयुवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र दास सोनवानी ने कहा कि थोर के ग्रामीणों के बीच अपनापन का एहसास हो रहा है। सात दिनों के विशेष शिविर में स्वयं सेवक ग्राम दिनचर्या से अवगत होंगे और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अवगत करायेंगे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कहा कि शिविर की सफलता ग्रामीणों से जुड़ना है।

शासी निकाय के सचिव अजय कुमार इंगोले ने कहा कि हमें कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना है। युवा अपने कर्तव्य और दायित्वों से प्रेरित करेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं के साथ शिविर में समय बिताना अनुशासन का संदेश देता है। आप महाविद्यालय के चयनित स्वयं सेवक हैं जो हमारी पहचान हैं।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव महेन्द्र राजवाडे, सरपंच विनिता सिंह ने अतिथियों के साथ ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया। अतिथियों के द्वारा सभी स्वयं सेवकों को एनएसएस की डायरी और बैच प्रदान किया गया। अतिथियों का आभार डॉ. अजय कुमार तिवारी ने प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान मोतीलाल राजवाड़े के साथ सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

जीवन मूल्यों को बचाना संविधान और आयोग की जिम्मेदारी, साई कॉलेज में मनाया गया मानवाधिकार दिवस

अम्बिकापुर- जो अधिकार हमे प्रकृति प्रदत्त मिलें हैं जिनके लिये हम कोई मूल्य अदा नहीं करते हैं, वे मानवाधिकार हैं। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर लीगल लिट्रेसी क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील शुक्ला ने कही।

उन्होंने कहा कि मौलिक अधिकार, कर्तव्य संविधान द्वारा प्रदत्त हैं और इनका संरक्षण भी है। जीवन जीने का अधिकार सभी को है और किसी को उससे वंचित नहीं किया जा सकता है।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमें दूसरों का सम्मान करना चाहिए। जब हम दूसरों के अधिकारों का सम्मान करते हैं तो अपने अधिकार सुरक्षित होते हैं।

डॉ. अजय कुमार तिवारी ने विधि द्वारा स्थापित मानवाधिकार आयोग के गठन, पेरिस सिद्धांत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग जांच के लिए प्रस्ताव कर सकता है। उन्होंने भोपाल गैस त्रासदी, कश्मीर से हिन्दुओं के पलायन आदि के बारे में बताया।

कार्यक्रम का संचालन शिप्रा दत्ता और साक्षी सिंह ने किया और लीगल लिट्रेसी क्लब प्रभारी डॉ. दिनेश शाक्य ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. शैलेष देवांगन, लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, सहायक प्राध्यापक पल्लवी द्विवेदी तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।