अलविदा थोर... फिर मिलेंगे के वादे के साथ विदा हुए शिविरार्थी, राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का पौधरोपण के साथ हुआ समापन

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर (12 से 18 दिसम्बर 2025) का समापन हो गया। ग्राम पंचायत थोर की अविस्मरणीय यादें लेकर स्वयं सेवक विदा हो गये। सभी नये कैम्प में मिलने का वादा किया।


समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत थोर की सरपंच विनिता सिंह ने स्वयं सेवकों का आह्वान करते हुए कहा कि आपके अ ाने से मेरे गांव के युवाओं में नया संचार हुआ है। थोर के सचिव महेन्द्र राजवाड़े ने कहा कि युवाओं ने ग्राम पंचायत में नशा से मुक्ति के लिए विशेष काम किया है जो भविष्य में दिखेगा।


महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव अजय कुमार इंगोले ने कहा कि यह शिविर आपको मन से जगा गया। आप जब दूसरों को प्रेरित करते हैं तो समाज का नवनिर्माण होता है।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. शैलेष देवांगन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य मैं नहीं आप इस परिसर में स्वयं सेवकों ने चरितार्थ कर दिया है, जिससे महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी ने आह्वान किया कि आप दूसरों के प्रति दायित्वों का निर्वहन करने के लिए स्वयं सेवक हैं।
सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्वयं सेवक लता साहू ने बताया कि प्रथम दिन शिविर का प्रारम्भ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस.एन.पांडेय, ग्रांम पचायत की सरपंच विनिता सिंह सचिव महेन्द्र राजवाड़े, शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले, प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र दास सोनवानी के द्वारा शिविर के ध्वजारोहण से हुआ।
शिविर के दूसरे दिन बौद्धिक परिचर्चा में सरगुजा के स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी ने जैव विविधता संरक्षण के बारे में बताया। तीसरे दिन प्रीति तिवारी, रजनीश मिश्रा ने मतदाता जागरूकता के साथ कौशल विकास के लिए ग्रामीणों और स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। आकाशवाणी अम्बिकापुर के कलाकर प्रशांत खेमरिया, अंजनी पांडेय, कृष्णानंद तिवारी ने रेडियो की भाषा और संवाद कौशल से अवगत कराया। चौथे दिन कला एवं समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.एन शर्मा ने समाज से सम्पर्क और उसकी उपादेयता से अवगत कराया। यातायात प्रभारी अभय तिवारी, समाजसेवी मंगल पांडेय, अनिल मिश्रा, संतोष दास, अमृत प्रधान ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया।
पांचवे दिन कृषि वैज्ञानिक प्रशांत शर्मा भारतीय खेती किसानी में वैज्ञानिकता से अवगत कराया। संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के जिला संगठक खेमकरन अहिरवार ने स्वयं सेवकों के दायित्वों से अवगत कराया।
छठवें दिन यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में ग्रामीणों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें १५० से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवायें वितरित की गयी। शिविर के दौरान रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. एल.पी गुप्ता, डॉ धनेश्वर सिंह के साथ राहुल कुमार गुप्ता, अनुज, जगेश, आकाश कुमार ने सहयोग किया।
शिविर के दौरान प्रत्येक दिन ऊषा काल में प्रभात फेरी, व्यायाम, रैली निकाली गयी। गांव में परियोजना कार्य के तहत श्रमदान किया गया। प्रत्येक शाम सांस्कृतिक संध्या में ग्रामीणों के साथ शिविरार्थियों ने नृत्य,गीत, नुक्कड़ नाटक और क्षेत्रीय लोक कला की विविध विधाओं की प्रस्तुति दी। शिविर के समापन अवसर पर अतिथियों ने पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दियराज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित सहायक प्राध्यापक सुमन मिंज ने शिविर के संयोजन में विशेष सहभागिता निभायी। क्रीड़ा प्रभारी तिलक राज टोप्पो ने योग और नियमित अभ्यास से सभी को ऊर्जावान बनाये रखा। शिविर के दौरान निषा निशाद, अंकुश गुप्ता, जैनित कुजूर, गौरी यादव, रितेश यादव, तृप्ति साहू, राहुल ने सहयोग किया।ा।
1 hour and 44 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k