आजमगढ़: अहरौला में अहिबरन जयंती पर निकाली गयी शोभा यात्रा
आजमगढ़। अहरौला कस्बे के राम जानकी मंदिर परिसर में बरनवाल सेवा समिति अहरौला के द्वारा बरनवाल समाज के पुरोधा महाराजा अहिबरन जी का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विनय बरनवाल संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश के अगुवाई में भव्य रूप से तिरंगा और भगवा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कई तरीके की झांकियां निकाली गई ।जिसमें रानी लक्ष्मीबाई भगवान भोले भारत माता सहित कई तरीके की झांकियां शोभायात्रा में निकाली गई यह शोभायात्रा दिन के 1:00 बजे से मंदिर परिसर से निकलकर अहरौला चौक होते हुए पकड़ी नहर बाईपास पहुंची वहां से वापस होकर शोभायात्रा अपने राम जानकी मंदिर पहुंची वहां पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया इसके बाद राष्ट्रीय गीत के साथ कई तरीके के सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन किया गया था छोटे-छोटे बच्चों ने और महिलाओं ने नाटक और संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों के मन को मोह लिया कार्यक्रम समारोह में विधायक डॉक्टर संग्राम यादव भी पहुंचे और उन्होंने आयोजक मंडल से मिलकर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन के लिए धन्यवाद भी किया उन्होंने कहा हर जातियों के अग्रज हैं और समय-समय पर उनका स्मरण करना चाहिए और इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से आने वाले पीढियो के लिए एक संदेश देना चाहिए इस मौके पर फूलपुर नगर पंचायत के चेयरमैन राम अशीष बरनवाल , पुनीत बरनवाल, मंजरी बरनवाल, सविता बरनवाल, प्रहलाद बरनवाल अनुज बरनवाल कक्कू बरनवाल मनीष बरनवाल टोनी बरनवाल संतोष बरनवाल संजय बरनवाल मनोज बनवाल आलोक बरनवाल अशोक बरनवाल आदि लोग उपस्थित रहे
आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी द्वारा तहबरपुुुुर में मनाया गया वीर बाल दिवस
राष्ट्र धर्म संस्कृति के रक्षा के लिए प्राणो की आहूति देने शाहबादो से प्रेरणा देने की जरूरत - विजय बहादुर पाठक

जमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्र के संत कवलधारी दास इंटर कालेज बीबीपुर के प्रांगण में वीर बाल दिवस मनाया गया। वीर बाल दिवस पर वक्ताओं ने उनकी शहादत को याद किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा तहबरपुुुुर ब्लाक में पड़ने वाले संत कवलधारी इंटर कालेज बीबीपुर के प्रांगण में वीर बाल दिवस बताया गया। कार्य में मुख्य अतिथि विधानसभा परिसर सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक रहे। कार्य क्रम का शुरुआत मां सरस्वती व शहीद शाहजादों के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रांगण में लगी प्रर्दशनी का अवलोकन किया। उन्होंने ने कहा कि शाहजादों ने अपने राष्ट्र धर्म और संस्कृति के लिए अल्प आयु में अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन्होंने ने कहा कि हम बाल दिवस तो मनाते हैं लेकिन जो सचमुच में बाल दिवस मनाया जाना चाहिए था ऐसा किसी सरकारों ने नहीं किया।आज मोदी सरकार साकार कर रही है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है।इनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। हमें इनसे प्रेरणा लेकर अपने धर्म और संस्कृति के रक्षा के लिए आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा कि हमें इनके बलिदान से प्रेरणा लेकर देश हित के लिए सतत् काम करने की जरूरत है। हमें इनके बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में काम करने की जरूरत है । विद्यालय की छात्राओं ने गुरु गोविंद के परिवार की आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद राजभर व संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज ने किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिषठ नेता जिला महामंत्री हरीश तिवारी, नीरज तिवारी,अशोक सिंह,अजय सिंह, मनीष सिंह, धीरज तिवारी, मनोज कुमार यादव, शैलेन्द्र यादव,केशरी नारायन सिंह,अजय यादव, बृजेश राय, अजय यादव,अजय राय,लाल चंद यादव, सत्य नारायण तिवारी,शिनोद मौर्य , धीरज गिरी, पदमाकर सिंह, विद्या नन्दन भारतीय अनूप सिंह , भानु प्रताप सिंह, मनीष सिंह, बलराम तिवारी, विजय भारती, विवेक राय,शतीश राय, सर्वेश राय शैलेन्द्र कुमार राय, आदि मौजूद रहे। विधानसभा के प्रत्याशी रहे मनोज यादव ने आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़: भाजपा नेता ने किया कम्बल का वितरण
आजमगढ़। तहबरपुुुुर विकास के लखनूपुर ग्राम सभा में माता अष्टभुजी जी के मंदिर परिसर में अनिल यादव द्वारा 100 जरुरत मंदों को कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी तहबरपुुुुर के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ नेता आशुतोष राय रहे । कम्बल पाकर जरूरत मंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। रहे। इस दौरान नागेंद्र पांडेय , अनिल यादव मौजूद रहे। आशुतोष राय ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि डबल इंजन की सरकार में तीव्र गति से विकास हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक तिवारी, मंडल संयोजक तहबरपुर द्वारा किया गया।
आजमगढ़: मनरेगा कानून में संशोधन किए जाने के विरोध में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़।मनरेगा कानून को केंद्र सरकार द्वारा उसमें बदलाव कर संशोधन करने को लेकर वामपंथी पार्टियों के राष्ट्रीय अभियान के तहत आजमगढ़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,सीपीएम और माले के कार्यकर्ताओं ने शहीद कुंवर सिंह पार्क से जुलूस निकालकर पूरे कलेक्ट्रेट का भ्रमण करते हुए प्रदर्शन किया।उसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। वामपंथी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि आजादी के नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना से उनका नाम हटाकर उनका अपमान किया है।महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के स्थान पर विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन बिल लोकसभा में पेश करके बीजेपी सरकार मनरेगा कानून की हत्या कर रही है।मनरेगा में पहले 90 प्रतिशत केंद्र और 10 प्रतिशत राज्य के ऊपर भार था।अब राज्यों पर यह भार 40 प्रतिशत कर दिया गया।राज्य सरकारें पहले से ही कर्ज में डूबी हैं।इसका परिणाम होगा कि धन के अभाव में नया ऐक्ट अंतिम सांस लेने लगेगा। वामपंथी नेताओं ने पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों और खेत मजदूरों से उसकी आजीविका के साधन छीनकर मजदूरों को गुलाम बनाना चाहती है। मांगपत्र में मांग की गई है कि मनरेगा के स्थान पर नया विधेयक वापस हो,मनरेगा योजना पहले की तरह लागू रहे,खेत मजदूरों को साल में 200 दिन काम की गारंटी,उनके बुढ़ापे में दस हजार रुपए पेंशन की मासिक व्यवस्था के साथ ही उनकी आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की जाय।वामपंथी कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार यदि इस विधेयक को वापस नहीं लेगी तो भूमि अधिग्रहण और किसान आंदोलन जैसा आंदोलन देशभर में चलाया जाएगा इस अवसर पर भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय,सीपीएम जिलामंत्री रामबृक्ष,माले के वरिष्ट नेता वसंत लाल,किसान नेता इम्तेयाज बेग, रामजनम यादव,सुदर्शन राम, रामजीत प्रजापति,खरपत्तू राजभर,मो शेख औबेदुल्ला,अशोक यादव,दिनेश पाण्डेय,हरिगेन राम,श्यामा शर्मा,सुबास यादव,रवि कुमार, रामनेत,अजय कुमार तिवारी,अबुल कलाम आदि लोग उपस्थित रहे भवदीय जितेंद्र हरि पाण्डेय जिला सचिव भाकपा आजमगढ़ दिनांक 22 दिसंबर 2025
आजमगढ़: सीएचसी तहबरपुुुुर में खड़ी एम्बुलेंस में लगी आग,मची अफरातफरी
आजमगढ़। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में पुरानी खड़ी एम्बुलेंस में आग लग गयी। आग लगने के फलस्वरूप एम्बुलेंस जलकर नष्ट हो गयी। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में 102 की दो और 108 की एक पुरानी एम्बुलेंस खड़ी थी। एम्बुलेंस 2019 से प्रयोग में नहीं थी। रविवार को अचानक 11,40 मिनट पर जलने लगी। एम्बुलेंस जलती देख लोग हैरत में पड़ गये। आस पास भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर कर आग को बुझाया। लेकिन एम्बुलेंस जलकर नष्ट हो गयी। आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो पाया। कयास लगाया जा रहा है कि आस पास कूड़ा है और कूड़े की वजह आग लग गयी होगी। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया कि एम्बुलेंस जलने की सूचना विभाग को दे दी गई है ।
आजमगढ़: ठंड के कारण बलिया में कक्षा 1 से 8वीं तक स्कूलों का समय बदला, 10 बजे से 3 बजे तक चलेगी
आजमगढ़। ठंड, गलन एवं मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद बलिया में कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त तथा सहायता प्राप्त स्कूलों और अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों के संचालन की अवधि में बदलाव किया गया है।इस संबंध में बीएसए राजीव पाठक ने जिलाधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, 18 दिसंबर से जनपद के सभी 8वीं तक के स्कूल प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक संचालित होंगे।बीएसए ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। इससे छात्रों को ठंड से राहत मिलेगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी। एक से आठवीं तक के समस्त परिषदीय, मान्यता व सहायता प्राप्त तथा अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों का संचालन अवधि में परिवर्तन किया गया है।
आजमगढ़: बृजभूषण उपाध्याय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के निर्विरोध जिला अध्यक्ष निर्वाचित
आजमगढ।ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन की बैठक कस्बे के केशरीनंदन विद्यालय प्रांगण मे गुरुवार को हुई ।जिसमे जिला इकाई का पुनर्गठन सर्वसम्मति से हुआ।बृजभूषण उपाध्याय जिलाध्यक्ष चुने गये। आयोजित बैठक मे प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर इकाई का गठन हुआ।जिलाध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव पूर्व जिलाध्यक्ष मधुसूदन पांडे ने किया जिसका प्रदीप वर्मा ने समर्थन किया।नये गठन मे कोषाध्यक्ष पद पर आशुतोष मिश्रा और महामंत्री पद पर प्रदीप वर्मा का चयन जिलाध्यक्ष ने किया।इकाई का विस्तार जिलाध्यक्ष द्वारा शीघ्र किया जायेगा।अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष बीरभद्र प्रताप सिंंह ने कहा संगठन के लिए इकाई का मजबूत होना आवश्यक है।ग्रामीण पत्रकार आज भी गाव और कस्बों की समस्याओं को उजागर कर निराकरण की बखूबी जिम्मेदारी निभा रहे है।पूर्व जिलाध्यक्ष मधुसूदन पांडे ने संगठन सक्रियता पर बल दिया और कहा कि बृजभूषण उपाध्याय 2004 में। आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष बनाए गए तभी से एसोसिएशन के प्रति समर्पित रहने के कारण ही जिले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को सदैव बल देते रहे जिसके चलते इन्हें हम सभी हमेशा के लिए इन्हें एसोसिएशन के प्रति समर्पित के लिए 2026 में भी चुना।संचालन कृष्णमोहन उपाध्याय ने किया।इस दौरान सत्येन्द्र सिंंह.प्रभात सिंह.संतोष यादव.मनोज सिह.ओकांर मिश्र.रविन्द्र मिश्रा.चंद्रिका यादव.चंदन शर्मा.रघुवंश मणि त्रिपाठी.शमशाद अहमद.अरविंद कुमारसहित सभी तहसीलों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
आजमगढ़: विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम खम
आजमगढ़ । श्री शंकर जी दुर्गा जी महाविद्यालय खरचलपुर के प्रांगण में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग माननीय विधायक खेल स्पर्धा के तहत गुरुवार को दो दिवसीय माननीय विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। खेल का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव ने किया । उन्होंने ने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है और खेल से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। माननीय विधायक खेल स्पर्धा के एक अच्छा प्लेटफार्म ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों के लिए है ।जिसके माध्यम से ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। जिसके माध्यम से उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभा करने का मौका मिल सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तहबरपुर भारत शुभम साहू द्वारा किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा बताया कि एथलेटिक्स वॉलीबॉल कबड्डी व जूडो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है और 19 दिसंबर को फुटबॉल कुश्ती भारत तोलन और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। खेल प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर में अंकित यादव प्रथम स्थान सोनू सोनकर द्वितीय स्थान और चंदन प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में आंचल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर में मोहम्मद सलमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालिका जूनियर 100 मीटर में खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में मदशिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सब जूनियर महिला में भी मदशिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में रानी की सराय,व मिर्जापुर विकास खण्ड के खिलाड़ियों प्रतिभाग किया। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार मौर्य , रोहित यादव विवेक यादव एवं पीआरडी के जवान उपस्थित रहे।
आजमगढ़: आनलाइन हाजिरी के विरोध में सचिवों ने तहबरपुुुुर में दिया धरना
आजमगढ़। आन लाइन हाजिरी एंव गैर विभागीय कार्य करवाए जाने के विरोध में सचिवों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय के सामने धरना दिया। शासन द्वारा पंचायत सचिवों की आनलाइन हाजिरी दिये जाने हेतु आदेश जारी किया गया है। उन्होंने इस आदेश को वर्तमान परिवेश में अव्यवहारिक तथा शासकीय कार्यों को बाधित करने वाला बताया। आनलाइन उपस्थिति एवं अन्य विभागों के थोपे गए कार्यों के विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संगठनों ने शुक्रवार को स्थानीय खंड विकास अधिकारी कार्यालय तहबरपुर के सामने राजेश वर्मा की अध्यक्षता में धरना दिया। धरने का संचालन समन्वय समिति के मंत्री संतोष सिंह किया। धरने को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी ( आई एस बी)दुर्गा प्रसाद द्वारा कहा कि शासन द्वारा जारी यह आदेश कही से भी व्यवहारिक नहीं है । आदेश कार्य की प्रकृति कार्यालय आधारित नहीं है। सूचनाओं के एकत्रीकरण लाभार्थी परक योजनाओं में लाभार्थीयो की पहचान, शासन एवं उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यों के त्वरित कियान्वयन हेतु क्लस्टर में कहीं भी, कभी भी तथा समय-समय पर ब्लॉक मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर कार्यवश जाना पड़ता है। इसलिए यह आदेश बाध्यकारी है। उन्होंने ने कहा आश्वस्त किया समस्या के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।धरने को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर सभी सचिव शासकीय ग्रुपों को छोड़ देंगे। अजीत प्रताप ने कहा कि अगर आन लाइन हाजिर वापस नहीं होती है तो 15 दिसम्बर को हम सभी सचिव अपना डोंगल वापस करते हुए भुगतान का बहिष्कार करेंगे। छविनाथ यादव ने कहा कि अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्य भी दिए जाते हैं, शासन से हम यह मांग करते हैं कि अन्य विभागों के कार्य हमें न दिए जाएं। हेमन्त श्रीवास्त द्वारा कहा कि 10 दिसम्बर से मोटर चलित वाहन का प्रयोग को बन्द करते हुए तब तक साईकिल प्रयोग किया जायेगा जबतक शासन द्वारा पेट्रोल हेतु धनराशि का निर्धारण भत्ते के रूप में नहीं किया जाता है। धरने में दुर्विजय, संजय कुमार, चंद्रशेखर पाण्डेय, विकास यादव, अजीत सोनी, सत्य प्रकाश सिंह, बृजेश मौर्य, यशवर्धन सिंह आदि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
आजमगढ़: भगत सिंह गैरबराबरी का खात्मा चाहते थे - प्रो. जगमोहन सिंह ,संघ,बीजेपी असली आजादी 2014 से मानता है।
आजमगढ़।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आजमगढ़ में रविवार को देर शाम तक पार्टी के बलिदान एवं संघर्षों के बेमिसाल 100 साल मनाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया।दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन नेहरू हॉल में नौजवान भारत सभा की शताब्दी पर "भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता" पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड हरिमंदिर पाण्डेय और संचालन भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय ने किया। गोष्ठी के मुख्यवक्ता शहीद भगत सिंह के भांजे,शहीद भगत सिंह शताब्दी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं पंजाब एग्रिकल्चर विश्विद्यालय लुधियाना में कंप्यूटर साइंस के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जगमोहन सिंह ने अपने संबोधन में बोले कि भगत सिंह के इंकलाब का बीज आजमगढ़ की माटी में जिंदा है।जिसे हमने शिब्ली मंजिल,राहुल जन्म स्थान पंदहा,निजामाबाद गुरुद्वारा में देखा।उन्होंने अपने मामा भगत सिंह के बारे में कहा कि वे 23 साल के जीवन में 350 किताबों का अध्ययन कर चुके थे।उनका कथन था कि नौजवान खूब अध्ययन करें जिससे वे हर सवाल का जवाब दे सकें।भगत सिंह की सोच में मुख्य पांच बातें थीं।वे धर्म के जुनून से मुक्ति, जाति से मुक्ति,महिलाओं की आजादी और समाज से हर तरह की गैर बराबरी को खत्म करके पूंजीवादी का खात्मा चाहते थे।प्रो जगमोहन ने कहा कि संघ और बीजेपी गांधी,नेहरू को कमतर करके अपने को ऊंचा करना चाहते हैं।जहां भगत सिंह गैरबराबरबी खत्म कर समाज को एक सूत्र में जोड़ना चाहते थे।वहीं बीजेपी की सरकार नफरत और गैरबराबरी को बढ़ा रही है।उन्होंने बल देकर कहा कि समाज के साथ चलने वाली ताकतें समाजवादी और समाज को बांटने वाली ताकतें फासिस्टवादी हैं।आजमगढ़ का जिक्र करते हुए प्रो ने कहा कि यह मेरी यात्रा कोई तीर्थ यात्रा नहीं बल्कि क्रांति यात्रा रही।उन्होंने कहा कि राहुल सांकृत्यायन जन्म स्थान तक आज भी सड़क नहीं है।इसी स्थान से निकलकर राहुल जी ने दुनियां का भ्रमण किया।भारत नौजवान सभा के सौ साल पर भगत सिंग को याद किया जाना इस मिट्टी की उर्वरता को दर्शाता है। भाकपा राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप ने कहा कि भगत सिंह 1917 की रूसी क्रांति से बहुत प्रभावित थे।यदि भगत सिंह को फांसी नहीं दी गई होती तो वे कम्युनिस्ट पार्टी में होते।भगत सिंह का प्रिय नारा था,इंकलाब जिंदाबाद।इसका मतलब सामाजिक परिवर्तन है और ये परिवर्तन एक सतत प्रकिया है।आज जो है,वह कल नहीं रहेगा,यही कार्लमार्क्स का सिद्धांत है।अंग्रेजी साम्राज्यवाद से मुक्ति पाने के लिए भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन की मुख्य भूमिका 1920 से शुरू हो चुकी थी।हमे भगत सिंह की चेतना को आगे बढ़ाते हुए आमजन को एकजुट करके जनता की बदहाली को रोकना है। जौनपुर से आए अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए भगत सिंह की तरह किताबों को पढ़ना होगा।भगत सिंह की जेल डायरी में 'मै नास्तिक क्यों हूं ' जिसमें एक समग्र दर्शन है।शुरुवात में विषय परिवर्तन वामपंथी चिंतक और भाकपा माले के वरिष्ट नेता जय प्रकाश नारायण ने विस्तृत तरीके से किया। इस गोष्ठी में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी से आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ समाजवादियों की धरती रही है।यहां के लोग हमेशा फासिस्टवादी ताकतों का पुरजोर विरोध करते हुए समाजवादी विचारधारा की मशाल जलाए रखे हैं।हम सब मिलकर आने वाले दिनों में कार्पोरेट परस्त और किसान,मजदूर विरोधी बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सरकार से हटाएंगे।आजमगढ़ सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने भी गोष्ठी को संबोधित किया।भाकपा के इस सौ साल के निमित्त कार्यक्रम में भाकपा से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के परिजनों और पार्टी के वरिष्ट नेताओं को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर इम्तेयाज बेग,रामाज्ञा यादव,गंगादीन,दयाशंकर राय,गुलाब मौर्य, बालेदीन यादव,राम अवध यादव, हरिगेन,गोपाल,रामावतार सिंह,प्रकाश सेठ,सुनील कुमार यादव,राम टहल,संजय कुमार,राजनाथ राज,अशोक कुमार यादव,रमेश कुमार आदि लोगों को सम्मानित किया गया।