युवाओं से मिटेगी गांव और शहरों के बीच की दूरी, साई कॉलेज का थोर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
अम्बिकापुर- व्यक्ति से समाज, समाज से देश बनता है और व्यक्ति उसकी सबसे छोटी इकाई है। युवाओं के सहयोग- साथ से देश को विकसित भारत बनाया जा सकता है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्राम पंचायत थोर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. एस.एन. पांडेय ने कही।
उन्होंने कहा कि गांव और शहरों के बीच की दूरी मिटती जा रही है। डिजीटल दुनिया लिट्रेसी को कम्प्यूट्रेसी में बदल चुकी है। युवाओं का दायित्व है कि वह ग्रामीणों को शहर से जोड़ें और गांव की विरासत से सीखें। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कविता हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं, का उद्धरण देते हुए कहा कि युवा हमेशा नया गीत रचता है और गाता भी है। उन्होंने कहा कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीणों को नया संदेश देने में सफल होगी।
इससे पहले अतिथियों ने राष्ट्रीय सेया योजना के प्रेरणा पुरूष औरयुवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र दास सोनवानी ने कहा कि थोर के ग्रामीणों के बीच अपनापन का एहसास हो रहा है। सात दिनों के विशेष शिविर में स्वयं सेवक ग्राम दिनचर्या से अवगत होंगे और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अवगत करायेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कहा कि शिविर की सफलता ग्रामीणों से जुड़ना है।
शासी निकाय के सचिव अजय कुमार इंगोले ने कहा कि हमें कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना है। युवा अपने कर्तव्य और दायित्वों से प्रेरित करेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं के साथ शिविर में समय बिताना अनुशासन का संदेश देता है। आप महाविद्यालय के चयनित स्वयं सेवक हैं जो हमारी पहचान हैं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव महेन्द्र राजवाडे, सरपंच विनिता सिंह ने अतिथियों के साथ ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया। अतिथियों के द्वारा सभी स्वयं सेवकों को एनएसएस की डायरी और बैच प्रदान किया गया। अतिथियों का आभार डॉ. अजय कुमार तिवारी ने प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान मोतीलाल राजवाड़े के साथ सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।























रायपुर- स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन छत्तीसगढ़ द्वारा 6 दिसंबर 2025, शनिवार को रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी पत्रकारिता के बदलते परिवेश और चुनौतियों पर केंद्रित रही। विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ पत्रकारों और प्रतिनिधियों ने इस मंच को संवाद, समीक्षा और सुझाव का महत्वपूर्ण अवसर बताया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल ने वर्तमान मीडिया जगत की परिस्थितियों पर बात रखते हुए कहा कि डिजिटल क्रांति के बीच पत्रकारिता का मूल मूल्य, सत्य, निष्पक्षता और जनपक्ष कभी भी कमजोर नहीं होना चाहिए। उन्होंने फील्ड रिपोर्टिंग में बढ़ती जोखिम, संसाधनों की कमी और व्यावसायिक दबावों को पत्रकारों के सामने बड़ी चुनौती बताया। विशेष अतिथि बलविंदर सिंह जम्मू, राष्ट्रीय महासचिव(इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन) ने कहा कि पत्रकार यदि संगठित रहेंगे, तभी उनके अधिकार, सुरक्षा और सम्मान को संरक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने दोहराया कि डेटा प्रोटेक्शन एक्ट और श्रम कानूनों में आए बदलावों के मद्देनज़र पत्रकारों को जागरूक होने और संगठन के साथ खड़े रहने की आवश्यकता है। वही इस अवसर पर यूनियन ने प्रतिष्ठित बाबूराव विष्णु पराड़कर सम्मान-2025 की घोषणा भी की। यह सम्मान इस वर्ष बस्तर संभाग के भोपालपट्टनम में कार्यरत जमीनी पत्रकार मो. इरशाद ख़ान को दिया जाएगा। संगठन ने उनके निडर और जनपक्षीय पत्रकारिता को सराहा।
तृतीय राज्य सम्मेलन में संगठन की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें दिलीप कुमार साहू (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), पी.सी. रथ (प्रदेश अध्यक्ष), सुधीर आजाद तंबोली (महासचिव), रेणु नंदी, कृष्णा गोस्वामी, अजीत शर्मा (उपाध्यक्ष), शुभम वर्मा (कोषाध्यक्ष), सैयद सलमा (उप कोषाध्यक्ष), रूमा सेन गुप्ता और संतोष राजपूत (संयुक्त सचिव), राकेश दत्ता (प्रदेश संगठन सचिव), तथा जयदास मानिकपुरी (प्रदेश मीडिया प्रभारी) शामिल हैं। वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार शर्मा, घनश्याम गुप्ता, मो. शाह, संजय चंदेल के साथ जितेंद्र साहू, शिवशंकर पांडेय व हरिमोहन तिवारी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी मिली। राज्य सम्मेलन में संगठन के रायपुर जिला पदाधिकारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। संगोष्ठी का समापन पत्रकारिता की मजबूती, संगठनात्मक एकता और भविष्य की कार्ययोजना को नए संकल्प के साथ किया गया।









Dec 15 2025, 17:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k