समाजसेवा का कार्य मानवता की सच्ची सेवा : डॉ. आरके पटेल

जौनपुर। रामपुर क्षेत्र के भोड़ा इंटर कॉलेज मैदान में सीठूपुर गांव निवासी समाजसेवी आशुतोष सिंह चिंटू द्वारा शुक्रवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मछलीशहर के पूर्व सांसद बीपी सरोज एवं विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल व मछलीशहर के भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय सिंह रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र की बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आशुतोष सिंह चिंटू ने मंच पर मौजूद मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का गदा, स्मृति चिन्ह और साल भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

मडियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल ने कहा कि समाजसेवा का यह कार्य मानवता की सच्ची सेवा है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय पहल है। पूर्व सांसद मछलीशहर बी.पी. सरोज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्ग को राहत देते हैं। जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। भाजपा जिला अध्यक्ष मछलीशहर अजय सिंह ने कहा कि समाजसेवी द्वारा किया जा रहा यह कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देता है। सभी लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। आशुतोष सिंह की यह पहल प्रशंसनीय है। मंच पर रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल, विनय सिंह उर्फ पिंकू, लल्लन सिंह, मिन्टू सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र श्रीवास्तव, रामउग्रह सिंह, पंकज सिंह, कमलेश सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से एक हजार जरूरतमंद महिला व पुरुषों को कंबल वितरित किया। कंबल प्राप्त होने पर उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांव के भारी संख्या में संभ्रांत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुरेरी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। अंत में आशुतोष सिंह चिंटू ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।

मंत्री अनिल कुमार ने संगठन को मजबूत करने के लिए बनाई रणनीति

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने बुधवार को रालोद के वरिष्ठ नेता मिर्ज़ा जावेद सुल्तान के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने विज्ञान–प्रौद्योगिकी, किसान हित और विपक्षी दलों की राजनीति पर कई महत्वपूर्ण टिप्पणियाँ कीं।

मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर काम कर रहा है।

उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि तकनीकी विकास गाँव–गाँव तक पहुँचे और युवाओं को शोध, नवाचार तथा स्टार्टअप के क्षेत्र में अधिक अवसर मिलें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनोवेशन, ड्रोन टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और लैब सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।सरकार विज्ञान और तकनीक को युवाओं के लिए रोजगार और अवसरों से जोड़कर आगे बढ़ा रही है ।

इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण का मुद्दा विपक्ष द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति को विकास और राष्ट्रहित के मुद्दों पर आधारित होना चाहिए, न कि केवल वोट बैंक की सोच पर।किसानो के मुद्दों पर बोलते हुए मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में व्यापक पैमाने पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देने के उद्देश्य से गन्ने का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल ₹30 की बढ़ोतरी की है ।

गन्ना किसानों को उपज का उचित मूल्य मिले और भुगतान समय पर हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है । उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में गन्ना किसानों को सबसे अधिक लाभ पहुंचाया गया है ।प्रेस वार्ता के बाद मंत्री अनिल कुमार ने रालोद के वरिष्ठ नेता मिर्ज़ा जावेद सुल्तान के आवास पर राष्ट्रीय लोकदल के वाराणसी मंडल के जिलाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की । इस दौरान आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी, संगठन को मजबूत करने के उपाय,बूथ स्तर तक नेटवर्क बनाने,युवा और किसान वर्ग से जुड़ाव बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की राजनीतिक स्थिति से मंत्री को अवगत कराया और चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए सुझाव साझा किए ।

डॉ. संजीव कुमार सिंह की मां प्रभावती सिंह का 102 वर्ष की उम्र में निधन

जौनपुर। हरगोविंद इंटर कॉलेज जफराबाद, जौनपुर के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह की मां प्रभावती सिंह धर्मपत्नी स्वर्गीय लालता सिंह का 102 वर्ष की उम्र में नरौली स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे अत्यंत धार्मिक और दयालु प्रवृत्ति की महिला थी। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। आज जौनपुर स्थित रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे श्रवण कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर उनके पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह के अलावा परिवार के डॉ ओम प्रकाश सिंह, अरुण कुमार सिंह, डॉ राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, शिवशंकर सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। उनके निधन पर आज श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर तथा एलएसएस नेशनल पब्लिक स्कूल, नरौली में छुट्टी घोषित कर दी गई।

डॉ.अमित मिश्रा का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन

जौनपुर। टेक्निकल यूनिवर्सिटी जर्मनी से मैरीक्यूरी फैलोशिप कर रहे डॉ.अमित कुमार मिश्रा का चयन आई आईटी भिलाई में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। उनके इस चयन से शुभेच्छुओं में हर्ष व्याप्त है।

अमित ने स्नातक व परास्नातक की शिक्षा बीएचयू वाराणसी से हुई है। आईआईटी होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट से, पीएचडी उपाधि व पोस्टडॉक आईआईटी कानपुर से की है। वर्तमान में मैरीक्युरी रिसर्च फैलोशिप जर्मनी से कर रहे हैं। बरगांव निवासी अमित मिश्रा के पिता डॉ. रवि चंद्र मिश्रा सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, चार भाइयों में सबसे छोटे अमित मिश्रा हैं।

बड़े भाई आशीष मिश्रा पीसीएस, संतोष मिश्रा इंटर कालेज में प्रवक्ता, तीसरे नम्बर के भाई डॉ. अनुपम मिश्रा राजस्थान में चिकित्सक हैं। जबकि पत्नी डॉ. पूजा दूबे चिकित्सक पद पर जौनपुर में कार्यरत हैं। डॉ. पूजा दूबे कबेली गाँव निवासी बिजली व रेलवे कांट्रैक्टर राकेश कुमार दूबे की पुत्री हैं, डॉ.अमित मिश्रा उनके दामाद हैं। उनके आवास पर आयोजित समारोह डॉ. अमित मिश्रा के चयन पर लोगो ने ख़ुशी जाहिर की है।

मेजर अमर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर। जनपद के सिगरामऊ बाजार में स्थित मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज परिसर में भाजपा नेता व समाजसेवी स्व. मेजर अमर बहादुर सिंह की 17वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजय सिंह द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक-अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं ने मेजर साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्रबंधक ने संस्थापक के जीवन संस्मरण पर प्रकाश डालते हुए कहाकि मेजर साहब अमूल्य प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।

समाजसेवा करना उनके व्यक्तित्व में समाहित था, शिक्षा के प्रति उनका जो झुकाव था उसे लोग आज भी याद करते हैं। राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज सिंगरामऊ में 40 वर्षों तक हिंदी प्रवक्ता पद पर सेवा देते हुए असंख्य विद्यार्थियों को खेल व शिक्षा के क्षेत्र में मदद दी। उन्ही यादों को संजोए रखने के लिए यह विद्यालय शिक्षा दान में कोई कोर कसर बाक़ी नहीं रख रहा है। उन्ही की याद में इस विद्यालय में हाईस्कूल की सौ छात्राओं को निःशुल्क दो साल पढ़ाया जाता है।साथ ही ड्रेस भी दिया जाता है। वहाँ पर नसरुल्लाह हाशमी, अरविंद दूबे, सौरभ दूबे, पूजा मिश्रा, प्रांजलि दूबे, पूनम सिंह, अर्पिता रावत, अनीता पांडेय, सोनी सिंह, राकेश उपाध्याय, बृजेश यादव उपस्थित रहे।

जौनपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार, चार की मौत, नौ घायल

जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव में रविवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ से दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की बस तेज रफ्तार में ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से लगभग 50 श्रद्धालु विशेष बस से धार्मिक यात्रा पर निकले थे। पहले सभी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और इसके बाद वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए रवाना हुए। भोर करीब तीन बजे जब बस लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर पहुंची, तो चालक ने ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा भिड़ी।

मौके पर मची अफरातफरी

हादसा इतना जोरदार था कि बस के भीतर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस व एंबुलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया।

मृतक और घायल श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के निवासी

एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हुई है और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मृतक और घायल छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से बस और ट्रेलर को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क साधने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरटेक के प्रयास को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है।

ड्यूटी पर तैनात एसएसओ इरफान पर हमला, गंभीर रूप से घायल,हॉस्पिटल में भर्ती

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहबड़ेपुर विद्युत उपकेंद्र पर मंगलवार रात उस समय हड़कम मच गया जब यहां ड्यूटी पर तैनात एसएसओ इरफान पर करीब 25 से अधिक लोगों ने अचानक हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। हैं।

घटना कादीपुर गांव के ट्रांसफार्मर को लेकर हुई। एसएसओ इरफान के मुताबिक, गांव का ट्रांसफार्मर पहले जल गया था। उसे बदलकर नया लगाया गया। मंगलवार को वह फिर से जल गया। इसी बात से नाराज होकर गांव के लोग फीडर में घुसे और लाठी-डंडों से एसएसओ पर हमला कर दिया।

हमले में एसएसओ के सिर में चोट आई और शरीर पर भी कई जगह चोटें लगीं। मौके पर एक महिला के आ जाने से उनकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें नेहरूनगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही कई लाइनमैन, जेई नितिन निगम और एसडीओ धीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। एसडीओ ने स्पष्ट किया कि ट्रांसफार्मर जलने की घटना में एसएसओ की कोई भूमिका नहीं होती। वही इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लिया। इस संबंध में जानकारी लेने पर बुधवार को थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि एफ एस ओ की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जौनपुर में बड़ा प्रशासनिक एक्शन: पूरा थाना सस्पेंड, 63 पुलिसकर्मी निलंबित

जौनपुर। जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के एक मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसके चलते जौनपुर के एसपी को हाईकोर्ट में तलब होना पड़ा। न्यायालय की नाराज़गी के बाद एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए पूरे थाने को निलंबित कर दिया। थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) समेत कुल 63 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

इस अभूतपूर्व कार्रवाई से जिले भर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, जमीन से जुड़ा एक गंभीर विवाद काफी समय से लंबित था, जिसमें पुलिस की निष्क्रियता या लापरवाही सामने आई। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा और न्यायालय ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस कप्तान को तलब किया।

हाईकोर्ट की फटकार के बाद एसपी ने संपूर्ण थाने पर जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कदम उठाया। अब तक प्रदेश में किसी भी थाने को इस तरह संपूर्ण रूप से निलंबित करने का मामला विरला ही देखने को मिला है।

बताया जा रहा है कि पूरे प्रकरण की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि लापरवाही, भ्रष्टाचार या आमजन की शिकायतों की अनदेखी अब किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई को प्रशासनिक सुधार और जवाबदेही की दिशा में एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।

पति ने सोते समय अपनी पत्नी का तकिए से मुंह दबाकर कर दी हत्या फिर पहुंचा थाने

जाैनपुर। यूपी के जौनपुर के लाइन बाजार थानांतर्गत एक दिल को झकझोर देने वाली घटना हुई । पति ने सोते समय अपनी पत्नी का तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी । थाने पर खुद पहुंच कर अपने इस कारनामे की सूचना दी। पुलिस उसकी बात सुनकर दंग रह गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

किराए का मकान लेकर पत्नी बच्चे सहित रहते थे

नगर के मियापुर मुहल्ले में आलोक सिंह किराए का मकान लेकर पत्नी बच्चे सहित रहते थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भोर 4 बजे पत्नी अलका सिंह (35)सो रही थी । पति आलोक सिंह ने तकिए से पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी और सुबह 10 बजे थाना लाइन बाजार पहुंचकर पूरी घटना को पुलिस को बताया । पति प्राइवेट नौकरी करता था।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । हत्या में प्रयुक्त तकिया को अपने साथ ले गई । सूचना पर पहुंची लड़की की मां पुष्पा सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है ।

बाइक और बोलेरो की टक्कर में किसान की मौत

मल्हनी (जौनपुर):सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी मार्ग पर भैंसनी पेट्रोल पंप के सामने रविवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बोलेरो वाहन और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हमजापुर गांव निवासी 60 वर्षीय किसान राम भुवन यादव मल्हनी बाजार से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे। भैंसनी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो वाहन व उसके चालक को अपनी गिरफ्त में लिया। मृतक के बेटे कुलदीप यादव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यह हादसा क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की बढ़ती घटनाओं को उजागर करता है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे और कार्यवाही की जाएगी।