वोटर्स मैपिंग न होना चुनाव आयोग की नाकामी - माता प्रसाद पाण्डेय
![]()
*विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
गोंडा।एस आई आर की सही मैपिंग न होना इस बात का परिचायक है कि चुनाव आयोग असफल व नाकाम है।यह बात उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने एक दिवसीय गोंडा दौरे पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि एस आई आर कराने से पहले मैपिंग आवश्यक था।परन्तु अब जब मैपिंग नहीं हो रही है तो जो भी व्यक्ति एस आई आर फार्म भरेगा उसे तीसरी सूची में डाल दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि तीसरी सूची में नाम डालने का अर्थ यह है कि संबंधित व्यक्ति को नोटिस देकर पूछा जाएगा कि वह यहाँ का निवासी होने का सबूत दे।इसी प्रक्रिया में गड़बड़ी व घपले की आशंका बढ़ती है।श्री पांडेय ने आगे कहा कि यह साफ साफ वोट काटने की रणनीति है।पहले मृत व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे उसके बाद जो लोग शिफ्ट कर गये हैं उन्हें अलग किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिन लड़कियों की शादी हो गयी है और वे दूसरे स्थान पर चली गई हैं,उनके नाम स्वाभाविक रूप से हट जाएंगे।परन्तु जिनकी मैपिंग 2003 की वोटर लिस्ट से नहीं हो पा रही है उनको तीसरी सूची में डालकर परेशान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि तीसरी सूची में जाने वाले लोगों को नोटिस देकर यह साबित करने को कहा जाएगा कि वे यहाँ के निवासी हैं।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग ने आधार कार्ड को मान्य प्रमाण पत्र नहीं माना है इसलिए ऐसे लोगों को निवास प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा,जिसके लिए आवेदक को तहसील का चक्कर लगाना पड़ेगा।इसी बहाने बड़ी संख्या में लोगों के वोट काटे जा सकते हैं।उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बोले गए कथित असंसदीय शब्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि असंसदीय शब्दों का प्रयोग उचित नहीं है और यदि उन्होंने असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया है तो इसकी जिम्मेदारी लोकसभा अध्यक्ष की है तथा उन्हें नोटिस जारी कर कार्रवाई करनी चाहिए।श्री पांडेय ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा अधिकारियों को गाली देने के बयान पर उन्होंने कहा कि इस पर हम क्या कहें?जिन अधिकारियों को गाली दी गई है उन्हें चाहिए कि वे मंत्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएं।






9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0