*आधार कार्ड बनवाने आए बच्चों के साथ हुई वसूली, खंड विकास अधिकारी ने कार्रवाई के लिए डीएम एसपी के लिए लिखा पत्र*

ब्लाक गेट पर जन सेवा केंद्र संचालक के द्वारा की जा रही थी वसूली खंड विकास अधिकारी ने लिया एक्शन

 

अमृतपुर फर्रुखाबाद 

ब्लॉक परिसर में उसे समय हड़कंप मच गया जब खंड विकास अधिकारी स्वयं ही वसूली की शिकायत पर पहुंच गए और आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति को जमकर हड़का दिया बताया जा रहा है कि विकास खंड राजेपुर के गांव कुतलूपुर निवासी दीन मोहम्मद पुत्र गोदेशाह अपना आधार कार्ड अपडेट करने के लिए ब्लॉक परिसर में लगे कैंप में आया था जिसको ब्लॉक गेट पर रख दुकानदार अनुज कुमार के द्वारा पर्ची 500 की पर्ची काट कर दें दी। कहा कि जो ब्लॉक परिसर में कैंप पर आधार कार्ड अपडेट करवा लो। ब्लाक परिसर में बैठे कर्मचारियों के द्वारा आधार कार्ड बनाकर पर्ची दे दी गई। दीन मोहम्मद के द्वारा खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल के पास जाकर अपनी बात बताई। तो खंड विकास अधिकारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए स्वयं आकर कार्ड बन रहे कैंपस में पहुंचकर आधार कार्ड बना रहे कर्मचारियों को जमकर हड़का दिया। तो पता चला कि ब्लॉक गेट पर जनसेवा केंद्र किए हुए युवक के द्वारा लगातार वसूली की जा रही थी जिसके संबंध में खंड विकास अधिकारी को कई एक शिकायत है प्राप्त हुई खंड विकास अधिकारी तत्काल ही उसे दुकानदार के पास जा पहुंचे और कहा कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर जो पैसा लिया है वह पीड़ित का वापस करो और पीड़ित का पैसा वापस कर दिया साथ ही खंड विकास अधिकारी के द्वारा जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी पुलिस अधीक्षक आरती सिंह क्षेत्राधिकारी संजय सिंह उप जिला अधिकारी संजय सिंह थाना राजपुर पुलिस को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की है। वही बताया है कि ब्लॉक में आने वाली जनता के साथ धोखाधड़ी वसूली होती है जिसके चलते आम जनमानस में गलत संदेश जाता है खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल ने बताया है कि जल्द ही इस दुकान को ब्लॉक गेट से हटाया जाएगा जिसके कारण आम जनता को धोखाधड़ी वसूली से निजात मिलेगी।

जहर खाकर पीड़ित बीएलओ ने किया आत्महत्या का प्रयास, सपा जिला अध्यक्ष ने पूछे हाल-चाल

फर्रुखाबाद। Sir के दबाव से पीड़ित बीएलओ ललित गंगवार ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था l पीड़ित बूथ लेवल अधिकारी का समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर उसका हाल-चाल पूछ l कोतवाली कायमगंज के ग्राम अमलैया मुकेरी निवासी अध्यापक ललित गंगवार की ममापुर के प्राथमिक विद्यालय बूथ पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई। बीएलओ ललित गंगवार को करीब 2.30 बजे सीएचसी कायमगंज ले जाया गया। डॉ अमरेश कुमार ने उनका उपचार किया। इस दौरान बीएलओ ललित गंगवार ने बताया की तहसील कार्यालय का एक कर्मचारी sir को लेकर दबाव बनाकर प्रताड़ित कर रहा था। इसीलिए बीती शाम शराब के साथ चूहा मार दवा खाली थी उसका असर न होने पर सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया l जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और चिंताजनक है l उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाए जा रहे दबाव के कारण प्रदेश भर में बीएलओ मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर कई बीएलओ द्वारा आत्महत्या जैसी घटनाएँ घट चुकीं है जो बहुत ही खराब हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से कहा कि बीएलओ पर कार्य का दबाव किसी सीमा तक डाला जाए, जिसे वह सहन कर सकें। अत्यधिक दबाव बीएलओ को प्रभावित कर रहा है l उन्होंने कहा कि SIR कार्य की अवधि को बढ़ाया जाए, ताकि बीएलओ बिना तनाव और भय के अपना कार्य पूर्ण कर सकें। इस मौके पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल कठेरिया, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह, इजहार खान, जिला सचिव निजाम अंसारी, अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव जुल्फिकार अब्बास जैदी, सभासद मुदस्सर खान तथा समस्त फ्रंटल प्रभारी रामपाल सिंह यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार अन्य आरोपी फरार


फर्रुखाबाद।कोतवाली मोहम्मदाबाद, एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा ट्रांसफार्मरों से तेल व अन्य सामान चोरी किए जाने वाले चोरों के साथ मुठभेड हुई l  एक अभियुक्त को तमंचा 315 बोर कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया l अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली मोहम्मदाबाद एवं थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटनाओं की सूचना पर कोतवाली मोहम्मदाबाद एवं एसओजी टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामदगी कर एवं पुलिस टीम पर फायर करने के सबंध में कोतवाली मोहम्मदाबाद पर सनी सिंह पुत्र सुखविदान निवासी बासमई थाना नवाबगंज सहित 04 लोगों के खिलाफ पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

घायल अभियुक्त सनी सिंह पुत्र सुखविदान निवासी बासमई थाना नवाबगंज ने पुलिस को बताया कि  विगत काफी समय से कोतवाली मोहम्मदाबाद व नवाबगंज क्षेत्र में चोरों द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल व ट्रांसफार्मरों का अन्य सामान चोरी किए जाने की घटनाएं कारित की जा रही थी।

इसी संबंध में  कोतवाली मोहम्मदाबाद व एसओजी घटना का विवरण- विगत काफी समय से कोतवाली मोहम्मदाबाद व नवाबगंज क्षेत्र में चोरों द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल व ट्रांसफार्मरों का अन्य सामान चोरी किए जाने की घटनाएं मंजूर की हैं । इस संबंध में बुधवार को कोतवाली मोहम्मदाबाद व एसओजी पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त/चैकिंग के दौरान मुखविर ने सूचना दी की कुछ लोग खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से चोरी कर रहे हैं।

टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर टॉर्च की रोशनी में देखने का प्रयास किया तो नीचे खड़े लोगों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए इस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए फायर किया गया तो नीचे खड़े सभी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे l  ट्रांसफार्मर पर ऊपर चढ़े व्यक्ति ने खुद को घिरा हुआ देख तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया l पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए फायर किया जिससे अभियुक्त घायल होकर गिर गया l पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया l सनी सिंह पुत्र सुखविदान निवासी बासमई थाना नवाबगंज में चार लोगों के खिलाफ  पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त सनी ने  बताया कि साथियों का एक गैंग है l गैंग के रूप में कार्य करते हैं और किसानों के खेतों पर लगे ट्रान्सफार्मरों से तेल, तांबा आदि चुरा लेते हैं जिसे  इधर उधर बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं l अभियुक्त सनी का आपराधिक इतिहास  रहा है l
मासिक पत्रिका पंख का जिला विद्यालय निरीक्षक ने विमोचन और कार्यक्रम का किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद।समग्र शिक्षा माध्यमिक की पहल पर महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़ में पुरस्कार वितरण, वार्षिक समारोह एवं वार्षिक पत्रिका अभिव्यक्ति, पंख मासिक पत्रिका विमोचन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक, लेखाधिकारी मा०शि० सुशील कुमार द्वारा माँ सरस्वती एवं महादेवी वर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। एनसीसी की छात्राओं एवं बैण्ड द्वारा गार्ड आफ आनर का सम्मान दिया गया।

प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने अतिथियों को (पुष्पगुच्छ) देकर स्वागत किया एवं विद्यालय की वार्षिक उपलब्धि का विवरण प्रस्तुत किया। छात्राओं द्वारा गणित क्लब, विज्ञान क्लब, इको क्लब, करियर क्लब एक क्राफ्ट प्रदर्शनी लगायी गयी। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। एनसीसी की छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण पर अद्भुत प्रस्तुतिकरण ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया।

छात्रा साक्षी एवं उनकी टीम द्वारा राधा कृष्ण के मन मोहक नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया। छात्रा मन्नत एवं भूमि द्वारा बेटियों पर गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह द्वारा वार्षिक पत्रिका 'अभव्यक्ति' एवं पंख मासिक पत्रिका का विमोचन किया गया। अभिभावक शिक्षक सघं अध्यक्ष मनोज प्रकाश, पूर्व प्रधानाचार्या मीना यादव ने छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की।

छात्राओं ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण, एक भारत श्रेष्ठ भारत मिशन शक्ति पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वर्ष भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 25 छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम व्यवस्था एवं आभार वरिष्ठ प्रवक्ता ऋचा तिवारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन गणित शिक्षिका ज्योति द्वारा किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक, नरेन्द्र पाल सिंह ने कहा इस आयोजन से भविष्य में छात्राओं को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी एवं सांस्कृतिक गतिविधि खेल आदि के प्रति अभिरूचि भी जाग्रत होगी। कार्यकम में आरती, शैलजा, गीता, नीलम, सरिता, गुलशन जहाँ, अल्पना, मोनी, मीनाक्षी, दिव्यांशी, निर्मला सिंह, स्वालिया आदि ने प्रतिभाग किया।
3 ओवर लोड व 5 ओवरहाइट ट्रक सीज

बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे 4 वाहन और कर बकाया में भी 04 वाहन  सीज
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा सघन चेकिंग करते हुये 05 ओवरहाईट ट्रकों को सीज किया गया। साथ ही 3 ओवरलोड ट्रकों को सीज करते हुये उन पर 97 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

साथ ही बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे 4 वाहनों को सीज  करते हुये 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया तथा व कर बकाया 04 वाहनों को सीज करते हुए 1.80 लाख रुपए का कर लगाया है l

परिवहन विभाग ने  2.50 लाख रुपए जुर्माना व 1.80 लाख रुपए कर लगाया है ।
विश्व मानवाधिकार दिवस विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुआ


फर्रुखाबाद l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में जनपद न्यायालय के ए. डी. आर. भवन में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l

इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभागार में उपस्थित तमाम परा लीगल वॉलिंटियर्स एवं वादकारीगण को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व मानवाधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को विश्व भर में मनाया जाता है, जिसके माध्यम से व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं मूलभूत अधिकारों के हनन के बारे में जागरूक किया जाता है, भारतीय संविधान में भी व्यक्ति के मूलभूत अधिकारों एवं कर्तव्यों वर्णन किया गया है l देश में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तथा प्रांतों में राज्य मानवाधिकार आयोग,अपना कार्य सुचारू रूप से कर रहा है l

अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार द्वारा परा  लीगल वॉलिंटियर्स की विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने हेतु कई समितियां गठित की गई l बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, शिवनरेश सिंह, रघुवीदास, सत्यपाल सिंह, यशपाल सिंह,आलोक मिश्रा, देवराज,सरिता दुबे द्वारा भी सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया l

संचालन अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार राणा,डिप्टी चीफ़ लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा किया गया तथा सभागार में उपस्थित लोगों को विधिक राय देकर जागरूक किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में राम सिंह मौर्य, बिलाल, शिवम, विशाल तथा राघवेन्द्र आदि का भी योगदान रहा l
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को लेकर डीएम ने की बैठक, 12 को होगा विवाह कार्यक्रम

फर्रूखाबाद l12 दिसंबर 2025 को आयोजित होने बाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारियों की जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान बैठक में जिलाधिलारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सामूहिक विवाह की समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ले, लगाये जाने बाले पंडाल की अग्निशमन विभाग, विद्युत सुरक्षा व लोक निर्माण विभाग से एन0ओ0सी0 प्राप्त कर ले, विवाह स्थल पर अग्निशमन विभाग को फायर टेंडर लगाने, नगर पालिका को साफ सफाई की व्यवस्था करने,पानी के टैंकर लगाने, व मोबाइल शौचालय लगाने के लिये निर्देशित किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विवाह स्थल पर मेडिकल कैम्प लगाने व एम्बुलेंस लगाने के लिये निर्देशित किया गया, विद्युत विभाग को पंडाल की वायरिंग चेक करने व पी0डब्ल्यू0डी0 को मंच की स्ट्रैंथ चेक करने के निर्देश दिये गये, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने, समाज कल्याण अधिकारी को फोटोग्राफी व ड्रोन की व्यवस्था करने, नाश्ते, खाने व समान वितरण के लिये पर्याप्त काउंटर लगाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ,जिला विकास अधिकारी, व संवंधित मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन मांगों का ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया

फर्रुखाबाद। जनपद के विकासखंड कमालगंज क्षेत्र के गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को तत्काल रोके जाने की मांग की है । चकबंदी विभाग के अधिकारियों कि गलत नीति से कई दशकों से रहे लोगों के मकान उजड़ जाएंगे और वह बेघर होकर सड़क पर आ जाएंगे यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने जिला अधिकारी और शासन से मांग की है कि चकबंदी प्रक्रिया को पुनः जांच करके शुरू किया जाए । उन्होंने कहा कि चकबंदी अधिकारियों की इसमें लापरवाही उजागर हो रही है ।

एआरटीओ ने बिना जीएसटी प्रपत्र के सुपारी लद एक ट्रक को पकड़ा,बकाया कर में 05 ट्रक सीज

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी जी के निर्देशन में आज 09/12/2025 को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा माल वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना राज्य कर प्रपत्र सुपारी ढोते हुये एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 55.20 लाख रुपए मूल्य की सुपारी लदी थी। एआरटीओ द्वारा दूरभाष पर अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ से इस ट्रक के राज्य कर भुगतान का सत्यापन कराया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वाहन में लदी सुपारी का जीएसटी जमा नहीं है।

बिल के अनुसार वाहन में लदा माल दिल्ली से गुवाहटी (असम) जा रहा था तभी सेन्ट्रल जेल से अल्लागंज की ओर जाते हुए एआरटीओ आफिस के पास पकड़ा गया। इस ट्रक को अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ को सुपुर्द किया गया,उनके द्वारा इस ट्रक को सातनपुर मण्डी में सीज कर दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा इस ट्रक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और राज्य कर विभाग द्वारा 5.52 लाख रुपए का कर वसूल किया गया।

साथ ही 5 ट्रकों को 65 हजार रुपए के बकाया कर होने पर सीज किया गया ।

एक ओवरलोड ट्रक भी सीज किया गया। 02 ट्रक में रिफ्लेक्टिव टेप न लगा होने पर सीज किए गए।परिवहन विभाग द्वारा 10 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई l साथ ही 1.23 लाख रुपए का जुर्माना और 65 हजार रुपए टैक्स लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।

जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी एल ओ रहेगी आज मौजूद

फर्रूखाबाद।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सम्बन्ध में सायं 05 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गयी।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि 10 दिसंबर 2025 को जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी0एल0ओ0/ बी0एल0ए0 की बैठक आहूत की जायेगी।

इस दौरान बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बी0एल0ओ0 - बी0एल0ए0 की मीटिंग में बूथ स्तर पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सेके्रटरी, सुपरवाइजर तथा नगरीय क्षेत्र में सभासद आदि उपस्थित रहेगें।

बी0एल0ओ0-बी0एल0ए0 की मीटिंग की उपस्थिति एवं मिनट फोटोग्राफ के साथ एकत्रित किए जायेगें तथा उसे ई0आर0ओ0 के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी की बेवसाइट पर अपलोड करने हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध कि वे अपने-अपने दल के समस्त बी0एल0ए0 को उक्त् बैठक में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें,साथ ही बी0एल0ए0 अपने बी0एल0ओ0 से अनट्रेसेवल मतदाताओं की सूची प्राप्त कर उनका सत्यापन करने का कष्ट करें यदि किसी सही मतदाता का नाम अनट्रेसेवल की सूची में आ गया है तो उसे बी0एल0ओ0 के माध्यम से तत्काल ठीक कराने हेतु उपलब्ध कराऐं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बैठक के दौरान यदि कोई व्यक्ति ऐसा पाया जाता है जिसका नाम वर्तमान निर्वाचक नामावली में नहीं हैं तो उससे फार्म-6 भरवा लिया जाए।