*15 राजस्व ग्राम तरबगंज से काटकर मनकापुर तहसील में शामिल किए जाने का प्रस्ताव*
![]()
नवाबगंज के 15 राजस्व ग्राम मनकापुर तहसील में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव जारी
राजस्व परिषद ने सीमांकन संशोधन के साथ 15 ग्रामों को मनकापुर में शामिल करने का रखा प्रस्ताव
तरबगंज तहसील से कटकर 15 राजस्व ग्राम मनकापुर में शामिल, 15 दिन में आपत्ति आमंत्रित
गोण्डा, 11 दिसम्बर 2025 — कलेक्टर गोण्डा व मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल द्वारा उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद जनपद गोण्डा के तहसील तरबगंज परगना नवाबगंज उपजिलाधिकारी नवाबगंज क्षेत्र के 15 राजस्व ग्रामों को सीमाओं को पुर्नसामंजस्य के बाद तहसील मनकापुर में शामिल किए जाने का प्रस्ताव किया है। यह प्रस्ताव राजस्व संहिता 2006 की धारा 6(2) के अंतर्गत रखा गया है।
अधिसूचना के मुताबिक तरबगंज तहसील के जिन राजस्व ग्रामों को तहसील मनकापुर में स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव है, उनमें करौंदी, महादेवा, सतिया, सिकन्दरपुर, हरदवा, शम्भूनगर, रामगढ़ टांगिया, महेशपुर वन, परसापुर थनवा, सूरजापुर, गैलनग्रन्ट, लिदेहना ग्रन्ट, पूरे गयादीन, लिदेहना व जानकी नगर शामिल हैं। प्रस्ताव के प्रकाशन के 15 दिनों के भीतर इस संदर्भ में कोई भी आपत्ति लिखित रूप में सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रेषित की जा सकती





10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k