*गोण्डा: आयुक्त की अध्यक्षता में 12 दिसंबर को मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक*
![]()
12 दिसंबर को आयुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु बैठक होगी आयोजित
देवीपाटन मंडल में औद्योगिक विकास पर मंथन, 12 दिसंबर को होगी महत्वपूर्ण बैठक
गोण्डा, 11 दिसम्बर 2025 — देवीपाटन मंडल में औद्योगिक विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लेने के उद्देश्य से मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक 12 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक अपराह्न 1:00 बजे आयुक्त कार्यालय सभागार, गोंडा में होगी। बैठक की अध्यक्षता स्वयं आयुक्त, देवीपाटन मंडल गोंडा द्वारा की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त आयुक्त, उद्योग, देवीपाटन मंडल गोंडा ने बताया कि बैठक में मंडल के चारों जिलों—गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच एवं श्रावस्ती—से संबंधित औद्योगिक परियोजनाओं की प्रगति, निवेशकों को आने वाली समस्याएं, क्लियरेंस से जुड़े लंबित मामले तथा आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, उद्योग प्रतिनिधियों और उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है, ताकि समस्याओं पर सीधे संवाद करके त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। यह बैठक ‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस’ को बढ़ावा देने तथा निवेश-अनुकूल वातावरण तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि उद्योग बंधु की यह बैठक प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों को प्रभावी रूप से लागू करने और निवेशकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की निरंतर प्रक्रिया का हिस्सा है। बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर औद्योगिक गतिविधियों को गति देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।





11 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k