संजय चतुर्वेदी बने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक,छ: महीने बाद हुई तैनाती
![]()
शिक्षक संघर्ष समिति का दिखा असर
गोंडा।जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में छ: महीने बाद नये वित्त एवं लेखाधिकारी संजय चतुर्वेदी की तैनाती की गयी है।इसकी जानकारी विशेष सचिव संजीव सिंह ने दिया।यहाँ यह स्पष्ट करना अतिश्योक्ति होगा कि संजय चतुर्वेदी पूर्व में भी जिले में वित्त एवं लेखाधिकारी के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं तो वहीं शासन द्वारा उन्हें यहाँ से हटाकर उपनिदेशक वित्तीय प्रबंधन प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान,उत्तर प्रदेश बनाया गया था और अब उन्हें पुनः एक बार वित्त एवं लेखाधिकारी गोंडा नियुक्त किया गया है।ज्ञातव्य हो कि जिले में वित्त एवं लेखाधिकारी की तैनाती को लेकर शिक्षक संघर्ष समिति निरन्तर प्रदर्शन कर रहा था साथ ही संघर्ष समिति उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी भी कर रहा था।यहाँ यह बताना आवश्यक है कि उक्त प्रकरण को लेकर गत दिवस शिक्षक संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया था।इस नियुक्ति को शिक्षक संघर्ष समिति के विरोध प्रदर्शन का परिणाम भी माना जा रहा है।अटेवा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि यह उनकी लंबे समय से लंबित मांग थी जिसके संबंध में संगठन द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया गया था और संगठन कोर्ट जाने की तैयारी भी कर रहा था परन्तु उससे पहले ही अधिकारी की तैनाती हो गयी जिसके लिए अमर यादव ने सरकार को धन्यवाद दिया है।संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष सतीश पाण्डेय ने इसे अपनी मांग और विरोध प्रदर्शन का असर बताया।वहीं सहसंयोजक गौरव पाण्डेय ने कहा कि यदि नये अधिकारी की तैनाती नहीं होती तो आगामी भविष्य में एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही थी।उन्होंने भी सरकार का आभार व्यक्त किया।वहीं प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ने भी कहा कि हम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी लेकिन अब नये अधिकारी की तैनाती होने से हम लोगों की दिक्कतें दूर हो जाएंगी।





11 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k