जेल भेजा गया सीएमओ कार्यालय का रिश्वतखोर सहायक
![]()
5000 की रिश्वत लेते एंटीकरप्शन टीम ने किया था गिरफ्तार
जेल जाते समय गिड़गिड़ाता रहा सीएमओ कार्यालय का बाबू
गोंडा।रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किये गए सीएमओ कार्यालय गोंडा के वरिष्ठ सहायक शशिकांत सिंह को देवीपाटन मंडल एंटीकरप्शन टीम द्वारा गोरखपुर जेल भेज दिया गया है।गोरखपुर जेल ले जाते समय रास्ते भर शशिकांत सिंह एंटीकरप्शन टीम के सामने गिड़गिड़ाता रहा।शशिकांत सिंह द्वारा बार बार एंटीकरप्शन टीम से मेरी गलती नहीं है मुझे छोड़ दीजिये व मुझे जानबूझ कर फंसाया गया है कहा जाता रहा।एंटीकरप्शन टीम ने शशिकांत सिंह को गोरखपुर लेजाकर जेल भेज दिया।बताते चलें कि बुधवार को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ गोंडा देहात कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।गिरफ्तारी के बाद वरिष्ठ सहायक शशिकांत सिंह को आज गोरखपुर जेल भेज दिया गया और एंटीकरप्शन टीम उन्हें गोरखपुर जेल लेकर गयी।यह रिश्वत बहराइच निवासी आशीष पांडेय के पिता अंगद पांडेय की 50,102 रुपये की चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान के लिए मांगी गई थी।शशिकांत सिंह ने इस भुगतान के लिए 5000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।रिश्वत न देने के कारण आशीष पांडेय को कई बार वापस कर दिया गया था जिससे उन्हें इलाज में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।परेशान होकर आशीष पांडेय ने इसकी शिकायत किया था।जेल भेजने से पहले एंटीकरप्शन टीम ने वरिष्ठ सहायक शशिकांत सिंह व पीड़ित आशीष पांडेय को आमने सामने बैठाकर इस पूरे मामले पर पूछताछ किया।इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गयी है।एंटीकरप्शन टीम के प्रभारी राज किशोर यादव ने बताया कि आशीष पांडेय की शिकायत पर कल शशिकांत सिंह को गिरफ्तार किया गया था।इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी और आडियो रिकार्डिंग भी कराई गयी है।उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने पर लोगों को आगे आकर शिकायत करनी चाहिए ताकि ऐसे मामलों पर कार्रवाई की जा सके।






Dec 11 2025, 12:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k