बूढ़नपुर गन्ना क्रय केन्द्र पर किसानों ने किया जमकर प्रदर्शन
आजमगढ़: जिले के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र स्थित गन्ना क्रय केंद्र बूढ़नपुर-A पर गन्ना लदी ट्रालियाँ खाली न होने से नाराज़ किसानों ने क्रय केंद्र पर जमकर प्रदर्शन किया।
किसान शैलेंद्र कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि किसान कई दिनों से परेशान हैं, लेकिन गन्ना लोडिंग की व्यवस्था सुधर नहीं रही है। उन्होंने कहा,
"हम लोग इतने परेशान हैं कि या तो यहीं अपना गन्ना पलटकर चले जाएँ, या ठेकेदार आए और हमें बताए कि उनके छह ट्रक, जो यहाँ अलॉट हुए हैं, वह कहाँ हैं—मिल में हैं, रास्ते में हैं या कहीं और? हमें तो ऐसा लग रहा है कि ठेकेदार कहीं से प्राइवेट गन्ना खरीदकर मिल में न भेज रहे हों। अगर कल तक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो हम मेन हाईवे पर धरना देने को मजबूर होंगे।"
वहीं किसान जुगन कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा, कि ठेकेदार के पास फोन करें तो वह फोन नहीं उठ रहा है। कहते हैं दो दिन में व्यवस्था ठीक हो जाएगी, एक दिन में हो जाएगी, लेकिन पाँच दिन से हम लगातार ट्राली–ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैं, फिर भी कोई सुधार नहीं है।"
किसानों के अनुसार, क्रय केंद्र पर करीब 80–85 ट्रालियाँ खड़ी हैं, लेकिन ठेकेदार प्रतिदिन केवल एक ट्राला की लोडिंग करवा रहा है। जबकि छह गाड़ियों का टेंडर है, रोजाना मुश्किल से दो गाड़ियों की ही लोडिंग हो पा रही है।
इस अव्यवस्था के कारण सभी किसान भाई भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
इस मौके पर नीरज यादव, संतोष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गन्ना लदी खड़ी टालियां

गन्ना क्रय केंद्र पर प्रदर्शन करते किसान