मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को लेकर डीएम ने की बैठक, 12 को होगा विवाह कार्यक्रम
फर्रूखाबाद l12 दिसंबर 2025 को आयोजित होने बाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारियों की जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान बैठक में जिलाधिलारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सामूहिक विवाह की समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ले, लगाये जाने बाले पंडाल की अग्निशमन विभाग, विद्युत सुरक्षा व लोक निर्माण विभाग से एन0ओ0सी0 प्राप्त कर ले, विवाह स्थल पर अग्निशमन विभाग को फायर टेंडर लगाने, नगर पालिका को साफ सफाई की व्यवस्था करने,पानी के टैंकर लगाने, व मोबाइल शौचालय लगाने के लिये निर्देशित किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विवाह स्थल पर मेडिकल कैम्प लगाने व एम्बुलेंस लगाने के लिये निर्देशित किया गया, विद्युत विभाग को पंडाल की वायरिंग चेक करने व पी0डब्ल्यू0डी0 को मंच की स्ट्रैंथ चेक करने के निर्देश दिये गये, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने, समाज कल्याण अधिकारी को फोटोग्राफी व ड्रोन की व्यवस्था करने, नाश्ते, खाने व समान वितरण के लिये पर्याप्त काउंटर लगाने के निर्देश दिये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ,जिला विकास अधिकारी, व संवंधित मौजूद रहे।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1