3 ओवर लोड व 5 ओवरहाइट ट्रक सीज

बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे 4 वाहन और कर बकाया में भी 04 वाहन  सीज
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा सघन चेकिंग करते हुये 05 ओवरहाईट ट्रकों को सीज किया गया। साथ ही 3 ओवरलोड ट्रकों को सीज करते हुये उन पर 97 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

साथ ही बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे 4 वाहनों को सीज  करते हुये 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया तथा व कर बकाया 04 वाहनों को सीज करते हुए 1.80 लाख रुपए का कर लगाया है l

परिवहन विभाग ने  2.50 लाख रुपए जुर्माना व 1.80 लाख रुपए कर लगाया है ।
विश्व मानवाधिकार दिवस विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुआ


फर्रुखाबाद l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में जनपद न्यायालय के ए. डी. आर. भवन में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l

इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभागार में उपस्थित तमाम परा लीगल वॉलिंटियर्स एवं वादकारीगण को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व मानवाधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को विश्व भर में मनाया जाता है, जिसके माध्यम से व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं मूलभूत अधिकारों के हनन के बारे में जागरूक किया जाता है, भारतीय संविधान में भी व्यक्ति के मूलभूत अधिकारों एवं कर्तव्यों वर्णन किया गया है l देश में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तथा प्रांतों में राज्य मानवाधिकार आयोग,अपना कार्य सुचारू रूप से कर रहा है l

अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार द्वारा परा  लीगल वॉलिंटियर्स की विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने हेतु कई समितियां गठित की गई l बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, शिवनरेश सिंह, रघुवीदास, सत्यपाल सिंह, यशपाल सिंह,आलोक मिश्रा, देवराज,सरिता दुबे द्वारा भी सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया l

संचालन अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार राणा,डिप्टी चीफ़ लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा किया गया तथा सभागार में उपस्थित लोगों को विधिक राय देकर जागरूक किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में राम सिंह मौर्य, बिलाल, शिवम, विशाल तथा राघवेन्द्र आदि का भी योगदान रहा l
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को लेकर डीएम ने की बैठक, 12 को होगा विवाह कार्यक्रम

फर्रूखाबाद l12 दिसंबर 2025 को आयोजित होने बाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारियों की जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान बैठक में जिलाधिलारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सामूहिक विवाह की समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ले, लगाये जाने बाले पंडाल की अग्निशमन विभाग, विद्युत सुरक्षा व लोक निर्माण विभाग से एन0ओ0सी0 प्राप्त कर ले, विवाह स्थल पर अग्निशमन विभाग को फायर टेंडर लगाने, नगर पालिका को साफ सफाई की व्यवस्था करने,पानी के टैंकर लगाने, व मोबाइल शौचालय लगाने के लिये निर्देशित किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विवाह स्थल पर मेडिकल कैम्प लगाने व एम्बुलेंस लगाने के लिये निर्देशित किया गया, विद्युत विभाग को पंडाल की वायरिंग चेक करने व पी0डब्ल्यू0डी0 को मंच की स्ट्रैंथ चेक करने के निर्देश दिये गये, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने, समाज कल्याण अधिकारी को फोटोग्राफी व ड्रोन की व्यवस्था करने, नाश्ते, खाने व समान वितरण के लिये पर्याप्त काउंटर लगाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ,जिला विकास अधिकारी, व संवंधित मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन मांगों का ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया

फर्रुखाबाद। जनपद के विकासखंड कमालगंज क्षेत्र के गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को तत्काल रोके जाने की मांग की है । चकबंदी विभाग के अधिकारियों कि गलत नीति से कई दशकों से रहे लोगों के मकान उजड़ जाएंगे और वह बेघर होकर सड़क पर आ जाएंगे यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने जिला अधिकारी और शासन से मांग की है कि चकबंदी प्रक्रिया को पुनः जांच करके शुरू किया जाए । उन्होंने कहा कि चकबंदी अधिकारियों की इसमें लापरवाही उजागर हो रही है ।

एआरटीओ ने बिना जीएसटी प्रपत्र के सुपारी लद एक ट्रक को पकड़ा,बकाया कर में 05 ट्रक सीज

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी जी के निर्देशन में आज 09/12/2025 को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा माल वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना राज्य कर प्रपत्र सुपारी ढोते हुये एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 55.20 लाख रुपए मूल्य की सुपारी लदी थी। एआरटीओ द्वारा दूरभाष पर अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ से इस ट्रक के राज्य कर भुगतान का सत्यापन कराया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वाहन में लदी सुपारी का जीएसटी जमा नहीं है।

बिल के अनुसार वाहन में लदा माल दिल्ली से गुवाहटी (असम) जा रहा था तभी सेन्ट्रल जेल से अल्लागंज की ओर जाते हुए एआरटीओ आफिस के पास पकड़ा गया। इस ट्रक को अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ को सुपुर्द किया गया,उनके द्वारा इस ट्रक को सातनपुर मण्डी में सीज कर दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा इस ट्रक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और राज्य कर विभाग द्वारा 5.52 लाख रुपए का कर वसूल किया गया।

साथ ही 5 ट्रकों को 65 हजार रुपए के बकाया कर होने पर सीज किया गया ।

एक ओवरलोड ट्रक भी सीज किया गया। 02 ट्रक में रिफ्लेक्टिव टेप न लगा होने पर सीज किए गए।परिवहन विभाग द्वारा 10 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई l साथ ही 1.23 लाख रुपए का जुर्माना और 65 हजार रुपए टैक्स लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।

जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी एल ओ रहेगी आज मौजूद

फर्रूखाबाद।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सम्बन्ध में सायं 05 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गयी।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि 10 दिसंबर 2025 को जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी0एल0ओ0/ बी0एल0ए0 की बैठक आहूत की जायेगी।

इस दौरान बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बी0एल0ओ0 - बी0एल0ए0 की मीटिंग में बूथ स्तर पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सेके्रटरी, सुपरवाइजर तथा नगरीय क्षेत्र में सभासद आदि उपस्थित रहेगें।

बी0एल0ओ0-बी0एल0ए0 की मीटिंग की उपस्थिति एवं मिनट फोटोग्राफ के साथ एकत्रित किए जायेगें तथा उसे ई0आर0ओ0 के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी की बेवसाइट पर अपलोड करने हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध कि वे अपने-अपने दल के समस्त बी0एल0ए0 को उक्त् बैठक में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें,साथ ही बी0एल0ए0 अपने बी0एल0ओ0 से अनट्रेसेवल मतदाताओं की सूची प्राप्त कर उनका सत्यापन करने का कष्ट करें यदि किसी सही मतदाता का नाम अनट्रेसेवल की सूची में आ गया है तो उसे बी0एल0ओ0 के माध्यम से तत्काल ठीक कराने हेतु उपलब्ध कराऐं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बैठक के दौरान यदि कोई व्यक्ति ऐसा पाया जाता है जिसका नाम वर्तमान निर्वाचक नामावली में नहीं हैं तो उससे फार्म-6 भरवा लिया जाए।

हर्ष फायरिंग में युवक की मौत, घटना में प्रधान का नाती व दोस्त फंसे

फर्रुखाबाद। हर्ष फायरिंग में युवक के गोली लगने से प्रधान का नाती व उसका दोस्त फंस गया हैं। घटना की रिपोर्ट थाना कमालगंज क्षेत्र के उमराय नगला निवासी सुधीर पुत्र ब्रजपाल ने देर रात दर्ज कराई। सुधीर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि शुक्रवार की रात करीब 8 बजे चचेरा भाई अंशू पुत्र केन्द्रपाल गांव में राकेश पुत्र रामऔतार के यहां लड़के के नामकरण कार्यक्रम मे दावत खाने आए थे । तभी वहां वर्तमान प्रधान कश्मीर सिंह का नाती गोलू अपने बाबा कश्मीर सिंह की लाइसेंस दोनाली बंदूक लेकर पहुंचा। चचेरे भाई अंशू को देखते ही गोलू ने विकास पुत्र विनोद से कहा कि अंशू को गोली मार दो।

गोलू ने विकास से दोनाली बंदूक ली और विकास ने अंशू के सीने मे गोली मार दी।

गोली लगने से मौके पर ही अंशू की मृत्यु हो गई बताते हैं कि बीती रात विकास घर से अंशू को डीजे पर डांस करेंगे। वहां सभी लोगों ने खुशी में शराब की दावत उड़ाई। कार्यक्रम के दौरान धारा नगला निवासी प्रधान कश्मीर सिंह लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर नाती गोलू के साथ दावत में पहुंचे। गोलू ने खुशी में बाबा की बंदूक से फायरिंग नशे में होने पर की तो गोली अंशु के सीने में जा लगी । गोली लगने के बाद प्रधान लाइसेंसी बंदूक गोलू के साथ लेकर भाग गए और पीछे से विकास भी भाग गया। दरोगा कल्लू प्रसाद यादव ने अंशु के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मौके पर पहुंचने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश देने के बावजूद पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है ।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मीडिया को अवगत कराया कि युवक की हत्या में प्रधान की दोनाली बंदूक का प्रयोग किया गया है। गांव के विकास यादव द्वारा प्रधान की बंदूक से हर्ष फायरिंग की गई जिसकी गोली से युवक की मौत हो गई है।

बिना एचएसआरपी ओवरलोड खनन सामग्री ढोते एक ट्रक सीज, एक का चालान,

खनन विभाग पोर्टल पर नहीं था पंजीयन

फर्रुखाबाद lजिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा संजय प्रताप, खनन अधिकारी के साथ राजेपुर और रामगंगा क्षेत्र में खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग में एआरटीओ-प्रवर्तन शाहजहांपुर सर्वेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। चेकिंग के दौरान बिना एचएसआरपी लगाये खनन सामग्री ढोने पर 2 ओवर लोड ट्रक पकड़ेे गये l साथ ही इन पर परिवहन विभाग द्वारा 2.29 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और खनन विभाग द्वारा 1.40 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। जाँच के दौरान पाया गया कि खनन विभाग के पोर्टल पर इनका पंजीकरण नहीं था इसलिये इन वाहनों की वी.टी.एस. के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी सम्भव नहीं थी। साथ ही अतिरिक्त बिना खनन विभाग के रवन्ना के संचालित 2 ट्रकों का खनन विभाग द्वारा चालान के साथ ही साथ इन पर 91160 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया, वाहनों में अन्डर लोड खनन सामग्री ले जायी जा रही थी। इस दौरान शनिवार को परिवहन विभाग द्वारा 2.29 लाख रुपए तथा खनन विभाग द्वारा 2.31 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।

जानकारी करने गए अपहृत के भाई के साथ थाना प्रभारी ने अभद्रता कर थाने मे बिठाया

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गूजरपुर पमारान निवासी ओमवीर पुत्र पेशकार 20 जुलाई 2025 को घर से गायब हो गया था जिसकी रिपोर्ट अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार 31 अगस्त 2025 को आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 140 /3 इसके संबंध में अभी तक किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई जिससे परेशान होकर 4 दिसंबर को अपहृत की पत्नी धर्मशिला भाई लालू राठौर ने पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की दिनांक 6 दिसंबर 2025 को अपहृत का भाई लालू अमृतपुर थाने पहुंचा जहां उसने थाना प्रभारी मोनू शाक्या से अपहृत भाई के बारे में जानकारी चाही इतना सुनते ही वह आग बबूला हो गई और उन्होंने अपहृत के भाई को ही थाने में बिठाने का आदेश दे दिया इतना सुनते ही उसको थाने में बिठा लिया गया भयभीत लालू ने क्षेत्राधिकारी अमृतपुर संजय वर्मा को सुबह 10:56 पर फोन से जानकारी दी इसके बाद उसको थाने से बाहर जाने को कह दिया गया यह जानकारी होते ही क्षेत्र के लोगों में थाना प्रभारी मोनू शाक्या के प्रति रोश बढ़ रहा है उनका कहना है कि ऐसा ही एक मामला महोलिया निवासी सत्य राम का इकलौता बेटा पंकज दीपावली से पहले गायब हो गया था जिसकी गुमशुदी अमृतपुर थाने में तो दर्ज कर ली गई लेकिन अभी तक दोनों युवकों के बारे में पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई यदि पीडित थाने जाता है तो उसको थाना प्रभारी का क्रोध झेलना पड़ता है

। क्षेत्राधिकारी अमृतपुर द्वारा बताया गया कि अपहत ओमवीर के मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक रवी सोलंकी द्वारा की जा रही है महोलिया निवासी गायव पंकज के परिजनों व राम किशोरी का रो रो कर बुरा हाल है। दूसरी और पुलिस कुंभकरणी नींद में मस्त है।

शीत गृहों में अभी भी 195 लाख मीट्रिक टन आलू का भंडार, किसानों को नहीं मिल पा रहा उनके उत्पादन का पैसा बर्बादी की कगार पर पहुंच किसान

फर्रुखाबाद l आलू विपणन संघ के निर्देशक अशोक कटिहार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 2207 शीतगृहों में लगभग 195 लाख मीट्रिक टन आलू भण्डारण है. इस साल आलू के रेट अत्यधिक कम है. जिससे किसानो की लागत भी नही निकल पा रही है, आल् किसानो के हित में राहत हेतु उचित कदम उठाया जाना चाहिए l उन्होंने कहा कि 

आलू विकास बोर्ड की स्थापना की जाये।

आलू को प्राथमिक विद्यालयों में मिड्‌डे मील कार्यक्रम में शामिल किया जाये।

शीतगृहों में भण्डारित आलू को सरकारी राशन की दुकानों से इस आलू का वितरण कराया जाये।

आलू पर मण्डी टैक्स समाप्त किया जाये।

आलू के चिपसोना, हालैण्ड, 37-97/ श्रीनाथ आदि अच्छी गुणवत्ता वाले आलू बीज पर्याप्त मात्रा में किसानो को उपलब्ध कराने की ठोस नीति बनायी जाये।

आलू भण्डारण शुल्क पर किसानो को अनुदान दिया जाये।

फर्रुखाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, कन्नौज आदि से आलू, नेपाल, श्रीलंका, बांगलादेश, निर्यात करने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र फाइटो जिनेट्री लैव (रोग मुक्त) की स्थापना की जाये। आलू आधारित उद्योगों को फर्रुखाबाद, आगरा, सिरसागंज, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, मेरत, मथुरा हाथरस, बुलन्दशहर आदि जनपदों में प्रोत्साहन दिया जाये।

उत्तर प्रदेश शासन में कानपुर के अरौल में प्रस्तावित सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस पार्क में पोटैटो की भी स्थापन की जाये।

शीतगृहों को कृषि उपज आलू भण्डारित करने के आधार पर सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति करने की बात की जाए l

शीतगृहों से हर वर्ष सैकड़ो ट्राली सड़ा, कटा, हरा, छरी व मलवा बाहर सड़को पर फेंका जाता है

शीतगृह कैम्पस में नेडप कम्पोस्ट यूनिट लगवाने की नीति बनायी जाये, जैविक खाद बनने से आम जनमानस को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और कृषि भूमि के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा l साथ ही अतिरिक आय भी प्राप्त होगी। प्रायोगिक तौर पर कुछ शीतगृहों में आलू से चिप्स, पाउडर एल्कोहल, स्टार्च आदि के बनाने कारखाने भी उसी कैम्पस में संचालित किया जाये।

उन्होंने कहा कि आलू किसानों के हित में शीघ्र कार्यवाही करें।