बिहार प्रदेश राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यालय में स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह संपन्न
![]()
गया: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यालय, न्यू कॉलोनी कालीबाड़ी में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार स्थापना दिवस को बड़े ही गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मानवाधिकार संरक्षण, समाजसेवा, न्याय व्यवस्था और मीडिया जगत से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता बिहार प्रदेश राष्ट्रीय मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने की। डॉ. मिश्रा ने संगठन से जुड़े पदाधिकारियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र, गुलाब का फूल और कलम प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि मानवाधिकार केवल अधिकारों की रक्षा का विषय नहीं, बल्कि समाज में हर व्यक्ति की गरिमा, समानता और न्याय सुनिश्चित करने का सतत प्रयास है। उन्होंने संगठन द्वारा संचालित विभिन्न जनसेवी गतिविधियों ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान, महिला एवं बाल अधिकार संरक्षण, पर्यावरण संवर्धन, पीड़ितों को न्याय दिलाने और जरूरतमंदों की सहायता का उल्लेख करते हुए सभी सदस्यों से इन कार्यों को और व्यापक रूप से आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शामिल सम्मानित प्रतिनिधियों ने मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और वंचित वर्ग की आवाज को मजबूत करने में अपने योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
सम्मानित व्यक्तियों में प्रमुख नाम
विधिक क्षेत्र से: रविंद्र प्रसाद, श्रीमती सुमन सिंह, निखत परवीन, पम्मी सिंह, खुशबू कुमारी, अनु बनवाल, नागेंद्र प्रसाद शर्मा, अजय कुमार सिंह, राजेश आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता: कमल बारिक, नीरज बर्मा, शंकर चौधरी मौजूद रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में राणा रणजीत सिंह, राजेंद्र प्रसाद, संतोष ठाकुर, गोपाल प्रसाद यादव, पिंटू सिंह, अभय सिंह, सुनील बंबईया, सुनील सिंह, मंटू कुमार, महेश यादव, बबलू गुप्ता और कुंदन सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल संगठन की उपलब्धियों को रेखांकित किया, बल्कि मानवाधिकार संरक्षण के प्रति नई ऊर्जा, प्रेरणा और संकल्प का संचार भी किया।




1 hour and 23 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0