सीएमओ कार्यालय का बाबू शशिकांत सिंह 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
![]()
गोंडा।जिले में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए देवीपाटन मंडल की एंटीकरप्शन टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक शशिकांत सिंह को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में की गयी है।बताते चलें कि बहराइच जनपद के आदमपुर गांव निवासी आशीष पांडेय ने शिकायत दर्ज कराया था कि उनके पिता अंगद पांडेय के 51,102 रुपए चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान के लिए वरिष्ठ सहायक शशिकांत सिंह लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे।
इससे परेशान होकर आशीष पांडेय ने देवीपाटन मंडल एंटीकरप्शन के गोंडा थाने में शिकायत किया था।शिकायत के आधार पर एंटीकरप्शन टीम ने आज वरिष्ठ सहायक शशिकांत सिंह को पीड़ित आशीष पांडेय से 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के बाद टीम शशिकांत सिंह को लेकर देहात कोतवाली गयी।जहाँ उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस एक तरफ जहाँ शिकायतकर्ता आशीष पांडेय से पूछताछ कर रही है तो वहीं शशिकांत सिंह से भी पूछताछ कर रही है।शशिकांत सिंह मूलतः बलिया जनपद के सहतवार गांव के रहने वाले हैं और स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 1996 में उनकी नियुक्ति हुई थी।गोंडा एंटीकरप्शन थाने के प्रभारी राज किशोर यादव ने बताया कि उनकी टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।उन्होंने पुष्टि करते हुए यह भी बताया कि शशिकांत सिंह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान के नाम पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है तथा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।







Dec 10 2025, 16:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k