एलबीएस कॉलेज में गतिमान विश्वविद्यालयीय परीक्षा
गोंडा।8 दिसंबर। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, गोण्डा में स्नातक तृतीय व पंचम सेमेस्टर तथा परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की विश्वविद्यालयी परीक्षा दो पालियों में चल रही है। द्वितीय पाली की परीक्षा का समय दोपहर 11.30 से 1.30 तक तथा तृतीय पाली की परीक्षा का समय सायं 2.30 से 4.30 तक का है। आज की परीक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई।
परीक्षार्थियों का महाविद्यालय में प्रवेश परीक्षा समय के आधे घण्टे पहले मुख्य गेट पर सघन तलाशी के बाद हुआ। ज्ञातव्य हो कि छात्र एवं छात्राओं का प्रवेश द्वार अलग रखा गया है। गेट तलाशी एवं आंतरिक उड़ाका दल प्रो. जितेंद्र सिंह के निर्देशन में संचालित है, जिसमें सहयोगी के रूप में डॉ. ओम प्रकाश यादव, डॉ. रवि प्रकाश ओझा, डॉ . पुनीत कुमार, डॉ . दलीप कुमार सिंह, डॉ. दिलीप शुक्ल, डॉ मनोज मिश्र, डॉ अरुण प्रताप सिंह हैं।
द्वितीय पाली की परीक्षा कक्ष संख्या 01 में संपन्न हुई जिसमें बी.काम.तृतीय सेमेस्टर के कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 08 रही जिसमें सभी परीक्षार्थी शामिल हुए तथा कोई भी अनुपस्थित नहीं रहा; वहीं तृतीय पाली की परीक्षा कक्ष संख्या 2 एवं 3 में संपन्न हुई, जिसमें बी.बी.ए. पंचम सेमेस्टर के कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 111 रही जिसमें सभी परीक्षार्थी शामिल हुए।
डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की इस सत्रांत परीक्षा के सफल संचालन हेतु सहायक केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति की गई है एवं उनके कार्य आवंटित है।
प्रोफेसर विनोद प्रताप सिंह -परिप्रेक्षण ड्यूटी/सामान्य प्रशासन/UFM, प्रोफेसर अमन चन्द्रा -महिला गेट एवं प्रभारी आन्तरिक उड़ाका दल, प्रोफेसर राजीव कुमार अग्रवाल - प्रश्न पत्र पैकेट खोलना, वितरण एवं स्टेटमेंट, प्रोफेसर जितेंद्र सिंह - मुख्य गेट/आन्तरिक उड़ाका दल, प्रोफेसर वी.सी-एच.एन.के.श्रीनिवासा राव- प्रश्न पत्र पैकेट खोलना, वितरण एवं स्टेटमेंट, डॉ. ओम प्रकाश यादव - मुख्य गेट/ सीलिंग पैकिंग, श्री अच्युत शुक्ल - परिप्रेक्षण ड्यूटी, डॉ. रवि प्रकाश ओझा - सीट प्लान/आन्तरिक उड़ाका दल/मुख्य गेट, डॉ.दलीप कुमार सिंह - सीट प्लान/आन्तरिक उड़ाका दल/मुख्य गेट, डॉ.दिलीप शुक्ल - आन्तरिक उड़ाका दल/मुख्य गेट, डॉ.ममता शुक्ला- महिला गेट/ कार्यालय सीलिंग पैकिंग , डॉ.अरुण प्रताप सिंह को मुख्य गेट/ आन्तरिक उड़ाका दल तथा डॉ.पुनीत कुमार को सीटिंग प्लान/आन्तरिक उड़ाका दल /मुख्य गेट/कापी जमा कराने की जिम्मेदारी आवंटित किया गया है।
Dec 08 2025, 18:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k