भूमाफिया अंकुर अग्रवाल सहित दो गिरफ्तार,जानलेवा हमला व फायरिंग मामले में हुई गिरफ्तारी
*निर्माणाधीन दीवार गिराने पर हुआ था विवाद
गोंडा।जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूमाफिया अंकुर अग्रवाल व उसके साथी अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इन पर जमीनी विवाद में जानलेवा हमला और फायरिंग करने का आरोप है।इस घटना में शामिल 12 अज्ञात व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।उक्त घटना बीते 5 दिसंबर को देर शाम बूढ़ादेवर गांव में हुई थी।इटियाथोक निवासी अंकित जायसवाल की जमीन पर अंकुर अग्रवाल द्वारा एक निर्माणाधीन दीवार गिराई जा रही थी।जब अंकित जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया तो अंकुर अग्रवाल ,अब्दुल हमीद सहित 12 अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर मारपीट किया और उन पर फायरिंग कर दिया।अंकित जायसवाल ने किसी तरह अपनी जान बचाकर नगर कोतवाली पहुंच कर तहरीर दिया।अंकित जायसवाल की तहरीर पर भूमाफिया अंकुर अग्रवाल, अब्दुल हमीद व 12 अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।आज नगर कोतवाली पुलिस ने अंकुर अग्रवाल व अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर लिया है।नगर कोतवाली विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बूढ़ादेवर गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग की गयी थी।घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।घटना में शामिल 12 अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।भूमाफिया अंकुर अग्रवाल के खिलाफ नगर कोतवाली सहित जिले के कई थानों में जमीन घोटाले व फर्जीवाड़े के अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं,जिनकी जांच चल रही है।












2 hours and 9 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k