मुनीम हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
![]()
गोंडा।जिले के छपिया थानाक्षेत्र के साबरपुर गांव में बुधवार रात हुई 40 वर्षीय मुनीम राम सजीवन वर्मा हत्याकांड को लेकर पांच पुलिस टीमें पिछले 48 घंटे से मामले की जांच की जा रही है तो वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर भट्ठा मालिक काशीराम वर्मा व भट्ठे पर काम करने वाले अन्य लोगों से पूछताछ की है।उन्होंने घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली और निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने हर पहलू की जांच करते हुए जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया है।
बताते चलें कि घटना के 48 घंटे व्यतीत हो जाने के बाद भी खुलासे के लिए गठित पांचों टीमों द्वारा घटना का खुलासा नहीं किया जा सका है।ज्ञातव्य हो कि बुधवार देर रात राम सजीवन वर्मा की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर भट्ठा मालिक व राम सजीवन वर्मा के मामा काशीराम वर्मा ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं और उन्होंने स्वयं घटनास्थल का मुआयना कर लोगों से जानकारी किया है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला जमीनी विवाद का नहीं लग रहा है बल्कि इसके पीछे किसी अन्य कारण की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।पुलिस को मृतक के मोबाइल व काल डिटेल से कुछ अहम सुराग मिले हैं,जिन पर काम किया जा रहा है।
सर्विलांस टीम को भी हत्या के खुलासे के लिए लगाया गया है।मृतक राम सजीवन वर्मा अयोध्या का रहने वाला था और यहां अपने मामा काशीराम वर्मा के भट्ठे पर काम करता था।काशीराम वर्मा से भी पूछताछ की जा रही है जिससे हमें कुछ अहम जानकारियां हासिल हुई हैं।











Dec 07 2025, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k